Washing Machine Reuse: घर पर पड़ी पुरानी और खराब वाशिंग मशीन को भी इस तरीके से कर सकते हैं रियूज

अगर आपकी वाशिंग मशीन खराब हो गई है, तो भी आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप इसे घर के दूसरे कामों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

washing machine uses

वाशिंग मशीन का इस्तेमाल आज के समय में लगभग सभी करते हैं। इसके रोजाना और कई सालों तक लगातार इस्तेमाल करने से एक समय ऐसा भी आता है, जब यह मशीन खराब हो जाती है। अधिकतर लोग पुरानी और खराब पड़ी वाशिंग मशीन को कबाड़ में बेच देते हैं। हालांकि आप इसे घर में अन्य तरीकों से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि वाशिंग मशीन पूरी तरह से खराब हो गई है, तो इसका कोई यूज ही नहीं है। आप चाहें तो इसका उपयोग स्टोरेज के रूप में भी कर सकते हैं। आइए हम आपको इसके लिए कुछ इंटरेस्टिंग टिप्स बताते हैं।

पानी स्टोर करने में मिलेगी

अगर आपकी वाशिंग मशीन पूरी तरह से खराब हो चुकी है, तो आप इसका इस्तेमाल वाटर स्टोरेज के रूप में कर सकते हैं। इसमें नहाने या कपड़े धोने के लिए पानी रख सकते हैं। ये एक तरीके से बाल्टी की तरह आपके लिए काम का हो सकता है, क्योंकि इसमें एक बाल्टी के जैसी आकृति होती है, जिसमें स्टोरेज का काम किया जा सकता है।

लॉन्ड्री बास्केट की तरह करें इस्तेमाल

washing machine reuse ideas

आप वाशिंग मशीन का इस्तेमाल लॉन्ड्री बास्केट की तरह भी कर सकते हैं। अक्सर छोटे-छोटे कपड़े अलमारी में रखने के बाद ये इधर से उधर खो जाते हैं। ऐसे में, आप छोटे-छोटे कपड़ों को स्टोर करने के लिए वाशिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इसमें ढक्कन भी लगे होते हैं, जिससे कपड़ों में चूहे घुसने की भी दिक्कत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-पुराने कपड़ों से लेकर टूटी बाल्टी की मदद से बनाएं लॉन्ड्री बास्केट

किचन में बर्तन रखने के लिए बेस्ट

old washing machine uses

वाशिंग मशीन काफी बड़ा होता है। इसमें इतनी जगह होती है कि आप मशीन में बर्तन रख सकते हैं। अगर आपके किचन में बड़े और कम इस्तेमाल वाले बर्तनों को रखने की जगह कम पड़ रही है, तो आप इसके लिए अपनी पुरानी वाशिंग मशीन का यूज कर सकती हैं। आप चाहें तो वाशिंग मशीन के लुक को बदलने के लिए इसमें थोड़ी बहुत क्रिएटिविटी भी कर सकती हैं। इसमें पेंटिंग करके या फिर बाजारों में मिलने वाली स्टिकर को चिपका कर आप अपनी पुरानी वाशिंग मशीन को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ड्रिंक्स पीने के बाद स्ट्रॉ को फेंके नहीं, घर को डेकोरेट करने में इस तरह करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP