DIY Ideas: घर में कोई चीज पुरानी हो जाने पर यूं ही लोग उसे कूड़ेदान में फेंक देते हैं। आपको बता दें, आपके घर में पड़ी कई सारी चीजें आपके दूसरे काम भी आ सकती हैं। आप चाहें तो उन वस्तुओं के साथ एक्सपेरिमेंट करके कुछ क्रिएटिविटी भी कर सकती हैं। जैसे- पुरानी जीन्स से बैग्स, कार्डबोर्ड से शूज रैक, माचिस बॉक्स से खिलौने और एग ट्रे से बेंच आदि कई सारी यूजफुल आइटम आप चुटकियों में बना सकती हैं। इन्हीं में से एक है बेड शीट से लॉन्ड्री बैग बनाना। जी हां, आप घर की पुरानी बेड शीट को रियूज कर कपड़े रखने की बैग आराम से तैयार कर सकती हैं। अगर आपको यह जनकर हैरानी हो रही है तो चलिए हम आपको बताते हैं बेड शीट से लॉन्ड्री बैग बनाने की पूरी प्रोसेस।
लॉन्ड्री बैग बनाने का तरीका (How To Make Laundry Bag With Bedsheet)
- लॉन्ड्री बैग बनाने के लिए आपको सबसे पहले उसका बेस तैयार कर लेना है। इसके लिए आपको एक बड़ा कार्डबोर्ड लेना है।
- कार्डबोर्ड को जरुरत अनुसार गोलाकार शेप देकर कट कर लेना है। ध्यान रहे गोला जितना बड़ा होगा बैग उतनी ही चौड़ी बनेगी।(एक्सपायर्ड दवाइयां भी हैं काम की)
- अब, उसी की साइज के मुताबिक, प्लास्टिक की बोरी और बेड शीट से 2-2 सर्कल शेप काट लें। ऐसा इसलिए ताकि कार्डबोर्ड का आगे-पीछे इसे सेट किया जा सके।
- इसके बाद, आप इन सारे गोलों को एक साथ ऐसे रखें कि बीच में कार्डबोर्ड हो, इसके ऊपर प्लास्टिक की बोरी और फिर बेड शीट का पार्ट।
- अब इन्हें अच्छी तरह सिलाई कर दें। ऐसे सीलें कि दोनों साइड से यह बिल्कुल एक जैसा दिखे।
- बैग की बॉडी तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले बेस के गोले के किनारों को इंच से नाप लेना है और उससे एक इंच ज्यादा लंबाई रखते हुए बेड शीट काट लेनी है। इस पीस को भी 2 लेना है।

- इसके बाद इसी शेप में प्लास्टिक की बोरी को काटकर बेड शीट के साथ सिलाई कर लेना है। इस तरह सिलें कि दोनों साइड बेड शीट और बीच में कार्डबोर्ड रहे।
- अब, तैयार किए गए इस पार्ट को आप दोनों तरफ से सिलाई कर दें और अंत में इसके साथ बेस को अटैच कर दें।(कुल्हड़ का रियूज)
- आप चाहें तो इसमें हैंडल भी लगा सकती हैं या फिर, बिना हैंडल के भी यह कपड़े रखने के काम आ सकता है।
- बस आपका बेड शीट से बना लॉन्ड्री बैग एकदम तैयार है। आप इसमें अपने कपड़े को बेफिक्र रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: घर में पड़े शर्ट के बटन से बनाएं Home Decor आइटम, यहां देखें प्रोसेस
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit: Freepik, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों