घर को खुशबूदार बनाने के लिए मॉस्किटो रेपलेंट का ऐसे करें इस्तेमाल

बारिश के मौसम के बाद घर में सीलन और नमी की अजीब महक आने लगती है। इस महक से राहत पाने के लिए आज हम आपको घर पर ही होममेड रूम फ्रेशनर बनाने की विधि बताएंगे। 

 
mosquito repellent reuse idea

बारिश का दिन लगभग खत्म हो गया है। बरसात के मौसम के बाद नमी और छत में मौजूद पानी सूखने लगते हैं। धूप पड़ने से जब छत से पानी और नमी सूखने लगते हैं, तो घरों में अजीब सी महक आने लगती है। यह महक बहुत अजीब होती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए हम बार बार घरों में रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं, जो थोड़ी देर खुशबू बिखेरती तो है, लेकिन कुछ देर बाद फिर से घर में नमी और सीलन की अजीब महक आने लगती है। ऐसे में आज हम आपको फ्री का एक सॉल्यूशन बताने वाले हैं। जिसकी मदद से आप घर पर ही बिना पैसे खर्च किए रूम फ्रेशनर तैयार कर सकते हैं।

रूम फ्रेशनर बनाने के लिए आपको चाहिए ये सामग्री

how to reuse old mosquito repellent

  • घर पर फ्री का रूम फ्रेशनर बनाने के लिए आपके घर में मॉस्किटो रेपलेंट तो होगा ही, साथ ही उसका खाली बॉटल भी, जिसे आप रूम फ्रेशनर के लिए यूज कर सकते हैं।
  • खाली मॉस्किटो रेपलेंट बॉटल
  • एक कटोरी संतरे का छिलका
  • ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल

कैसे बनाएं संतरे का छिलके से रूम फ्रेशनर

  • रूम फ्रेशनर बनाने के लिए पहले संतरे के छिलके को मिक्सर जार में बिना पानी के पीस लें। इसे दरदरा पीसने के बाद कांच के एक बोतल में भरें।
  • अब कांच के बॉटल में आधा कटोरी ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल डालें।
  • कांच के बॉटल के ढक्कन को बंद करें और धूप आने वाली जगह पर 5 दिन के लिए रख दें।
  • पांच दिन बाद बॉटल के ढक्कन को निकालकर छलनी की मदद से तेल और छिलके को अलग कर लें।
  • अब तेल को खाली मॉस्किटो रेपलेंट की बॉटल में भरें और मशीन में फीट कर स्विच में लगाकर ऑन करें।
  • कुछ देर बाद आपका कमरा और घर संतरे की खुशबू से महक उठेगा।

कपूर और गुग्गुल से कैसे बनाएं रूम फ्रेशनर

orange room freshener

  • कपूर और गुग्गुल की खुशबू बहुत अच्छी होती है। अक्सर इसे आग में जलाकर लोग घर में धूप बत्ती करते हैं। ऐसे में आप इसका उपयोग रूम फ्रेशनर बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • सबसे पहले सिलबट्टे (सिलबट्टेकी सफाई) में 4-5 कपूर, गुग्गुल और धूपबत्ती के एक छोटे से टुकड़े को पीस लें।
  • पीसने के बाद उसमें नारियल तेल मिलाएं और उसे मॉस्किटो रेपलेंट की खाली बॉटल में भरें।
  • अब मशीन में बॉटल को फिटकर स्वीच में लगाएं और बटन ऑन कर घर को कपूर, गुग्गुल और धूप की अनोखी खुशबू से घर को महकाएं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP