herzindagi
old charger reuse tips

खराब चार्जर को फेंकने की जगह ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

खराब चार्जर को फेंकने की जगह आप उसका सही तरीके से इस्तेमाल भी कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कुछ आसान हैक्स।  
Editorial
Updated:- 2023-06-22, 17:20 IST

क्या आपके पास भी खराब चार्जर है और आप उसे फेंकने का सोच रही हैं तो आप उसे फेंके नहीं बल्कि उसका सही तरीके से इस्तेमाल करें। अब आप भी सोच रही होगी कि खराब चार्जर का क्या काम? अगर आप भी क्रिएटिव है तो इन छोटी चीजों के इस्तेमाल से काफी कुछ कर सकती हैं। खैर हम आपको बताएंगे कि खराब चार्जर का कैसे इस्तेमाल करें।

खराब चार्जर को सेफ्टी के लिए करें इस्तेमाल

छोटे बच्चे स्विच बोर्ड में उगली डालते हैं। जिससे उन्हें करंट लगने की सम्भावना होती हैं। ऐसे में आप स्विच में खराब चार्जर को लगाकर रख सकती हैं। इससे आपके बच्चे स्विच बोर्ड के अंदर उंगली नहीं डाल पाएगा। आप अपने पुराने और खराब चार्जर को सेफ्टी के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

सजाने के लिए करें इस्तेमाल

how to reuse old charger

आप चाहे तो पुराने चार्जर की मदद से अपने घर को भी सजा सकती हैं। पुराने चार्जर के केबल की मदद से आप चाहे तो छोटी सी चोकरी भी बना सकती है। उसमें आप अपनी छोटी- छोटी चीजें जैसे की हेयर क्लीप रख सकती हैं। आप चाहे तो अपने घर चार्जर को सही तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Hacks: मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां जानें

पेपर वेट

पेपर वेट खरीदने की जगह आप चाहे तो अपने पुराने चार्जर को भी बना सकती हैं। चार्जर का बेट काफी ज्यादा होता है आप उसका केबल निकाल दें और चार्जर का इस्तेमाल पेपर वेट की तरह भी कर सकती हैं। ऐसे में आपका पुराना चार्जर किसी ना किसी चीज में जरूर काम आएंगा। ( स्मार्टफोन को इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल)

इसे भी पढ़ें: मोबाईल के पैटर्न लॉक का नंबर बता सकता है आपकी पर्सनालिटी

बच्चों के खेलने के लिए

बच्चों को ऐसी चीजें काफी ज्यादा पसंद आती हैं। अगर आपके बच्चे छोटे है तो आप उन्हें एडाप्टर दे सकती हैं। एडाप्टर पर आप चाहे तो कुछ अल्फाबेट भी लिख सकती हैं। ऐसे में वह पढ़ भी लेगे और खेल भी लेगें।  

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

 

Photo Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।