घर पर की-बोर्ड के बटन रिपेयर करने के आसान टिप्स

आपके लैपटॉप या पीसी का की- बोर्ड खराब हो गया है, तो इन स्टेप्स को अपनाकर आप आसानी से करें रिपेयर।

keyboard hacks

कई बार ऐसा होता हैं कि हमारे लैपटॉप या पीसी का की- बोर्ड अचानक खराब हो जाता है। कई बार तो की- बोर्ड का बटन ही निकल आता है। इन छोटी- छोटी परेशानियों को आसानी से ठीक कर सकते हैं आप, वह भी घर बैठे बेहद आसान तरीके से। चलिए जानतें हैं टिप्स।

laptop

बटन उखड़ जाए तो क्या करें

अगर आपको लैपटॉप या पीसी का बटन बाहर निकल गया है तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हैं। आपको करना र्सिफ इतना है कि फेविकॉल या ग्लू लाकर उस बटन का चिपका दें।

ग्लू का इस्तेमाल ध्यान से करें

ग्लू का इस्तेमाल करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि आप कम मात्रा में ही ग्लू का प्रयोग करें, क्योंकि इससे ज्यादा मात्रा में लगाने पर की-बोर्ड में लगी चिप ब्लॉक हो सकती है। ऐसे में आपका बटन पूरे तरीके से खराब भी हो सकता हैं।

इसे भी पढ़ें-जानिए अल्फाबेटिक ऑर्डर में क्यों नहीं होते की-बोर्ड के लेटर्स

बटन खराब हो जाएं तो क्या करें

कई बार अचानक से लैपटॉप या पीसी का की- बोर्ड खराब हो जाता है। ऐसा होने पर आप किसी पीसी रिपेयरिंग शॉप में जाकर खराब की-बोर्ड का सेम मॉडल खरीद सकते हैं। जो भी बटन आपका खराब है उससे आप इसे रिप्लेस कर सकते हैं। इससे आपके पैसो की बचत हो जाएगी और आपका काम भी आसानी से हो जाएंगा।

इसे भी पढ़ें-इस तरह करें कंप्यूटर के कीबोर्ड keys और माउस की सफाई

लैपटॉप है वारंटी में तो उठाए फायदा

अगर आपके नए लैपटॉप के साथ ये समस्या आ रही हैं तो आपको की-बोर्ड सही करने की जरूरत नहीं है, आप सीधे लैपटॉप को सर्विस सेंटर में ले जाएं। वहां वारंटी का फायदा उठाते हुए आपका काम फ्री में हो जाएंगा।

लैपटॉप रखें साफ

कई बार लैपटॉप गद्दा होने के कारण भी हमारा की-बोर्ड खराब हो जाता है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि लैपटॉप पर धूल न बैठे। कभी- कभी हम गिले हाथों से ही लैपटॉप पर काम करने लगते हैं ऐसे में हमारा लैपटॉप का की-बोर्ड खराब हो सकता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP