How To Remove Stains: सर्दियों के मौसम में फर्श पर चलने से पैरों में काफी ठंड लगती है, इसलिए कई लोग फर्श पर वुलेन कारपेट बिछाते हैं। कारपेट सिर्फ सर्दियों से बचाने का काम ही नहीं करता है, बल्कि घर को सजाने में भी इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि कई लोग खाना खाने के लिए कारपेट पर ही बैठ जाते हैं। कारपेट पर बैठकर खाने के कारण कई बार सब्जी, दाल या चाय-कॉफ़ी गिर जाते हैं, जिसके दाग आसानी से साफ नहीं होते हैं। दाग लगने की वजह से वुलेन कारपेट गंदा नजर आता है।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से वुलेन कारपेट में लगे किसी भी दाग को साफ कर सकते हैं।
आपके घर में ऐसा कोई न कोई व्यक्ति जरूर होगा जो दाढ़ी बनाने के लिए शेविंग फोम का इस्तेमाल करते होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि शेविंग क्रीम के इस्तेमाल से वुलेन कारपेट पर लगाने किसी भी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। दाग को हटाने के लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: कारपेट खरीदते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान
खाना बनाने या टाइल्स और कपड़ों से दाग को साफ करने के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से वुलेन कारपेट में लगे चाय-कॉफ़ी या हल्दी आदि के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
शायद आपको मालूम हो, अगर आपको नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के इस्तेमाल से जिद्दी से जिद्दी दाग को चंद मिनटों में साफ करने चमका सकते हैं। इसके इस्तेमाल से कारपेट में लगे किसी भी दाग को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: ऑफिस के लिए कारपेट चुनते समय इन बातों का रखें खास ख्याल
वुलेन कारपेट से दाग को साफ करने के लिए आप अन्य कई चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप सिरका, ब्लीच पाउडर या फिर अमोनिया पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू और नमक का मिश्रण भी दाग साफ करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-preepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।