Tips To Clean Shirt Collar: शर्ट रंगीन हो या सफेद, दोनों को पहनने का मन तभी करता है जब एकदाम क्लीन और आयरन हो। अगर तोड़ा भी गंदा होता है तो कई बार सामने वाले पर इम्प्रेशन भी खराब पड़ता है।
शर्ट को लेकर यह कई बार देखा जाता है कि शर्ट का बाकी हिस्सा तो चमकता है, लेकिन शर्ट का कॉलर गंदा ही रहता है। कई बार की सफाई के बाद भी कॉलर पर मौजूद तेल, पाउडर या क्रीम का निशान नहीं हटता है।
इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके कॉलर के आसपास मौजूद दाग या निशान को 5 मिनट में साफ करके चमका सकते हैं। आइए जानते हैं।
कॉलर के साइड-साइड पर मौजूद गंदगी को साफ करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन उसे साफ करने से पहले आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है। इसके लिए सबसे पहले 1 कप पानी में 2-3 चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। अब इस मिश्रण को कॉलर पर डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दीजिए। इससे कॉलर पर मौजूद गंदगी नरम हो जाती है और बाद में सफाई करना आसान होता है।
इसे भी पढ़ें:White Curtain में लगे जिद्दी दाग को हटाने के आसान टिप्स
जिस चीज के इस्तेमाल से कॉलर पर मौजूद गंदगी को साफ करने की बात हो रही उस चीज का नाम है सिरका है। वैसे तो खाना बनाने या किसी अन्य काम में आपने कई बार सिरके का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में इसके इस्तेमाल से शर्ट के कॉलर को भी साफ करने चमका सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
सिरका और अमोनिया पाउडर के इस्तेमाल से कॉलर पर मौजूद तेल, पाउडर या क्रीम के जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से शर्ट पर लगे सब्जी का दाग, चाय-कॉफी और फ्रूट्स जूस का दाग ही साफ कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:Easy Hacks: सफ़ेद कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
सिरका, बेकिंग सोडा और अमोनिया पाउडर के अलावा अन्य कई चीजों के इस्तेमाल से भी कॉलर पर मौजूद जिद्दी दाग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप सिरका और ब्लीच पाउडर का मिश्रण भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।