टाइल्स और टाइल्स की दरारों से पेंट हटाना एक मुश्किल काम हो सकता है, क्योंकि अगर आपके पास इस मामले में अनुभव नहीं है तो आपसे टाइल्स की टूट-फूट भी हो सकती है। अगर पेंट गीला हो, तब उसे साफ करना आसान होता है, लेकिन सूख चुके पेंट को हटाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है। यह प्रक्रिया मुश्किल और समय लेने वाली है, लेकिन सही टूल और कुछ उपयोगी टिप्स के साथ, आप टाइल्स से पेंट के जिद्दी निशान को आसानी से हटा सकेंगे।
सूखे हुए पेंट को खुरचने के लिए स्क्रेपर का इस्तेमाल करें। आप प्लास्टिक स्क्रेपर या यूटिलिटी चाकू भी ले सकते हैं। पहले पेंट को छोटे-छोटे एरिया से धीरे-धीरे खुरचना शुरू करें। अगर टाइल्स में स्क्रैच पड़ रहा है, तो एकदम रुक जाएं, वरना पूरा पेंट निकलने तक उसे हटाते रहें। किसी साफ हल्के गीले कपड़े से पेंट को साफ कर लें।
अगर टाइल्स में लगा पेंट काफी पुराना हो चुका है, तो उसे लूज करने के लिए हीट गन का सहारा ले सकते हैं। एक हीट गन, प्लास्टिक स्क्रेपर, रबर के दस्ताने और एक साफ कपड़ा रख लें। पहले टाइल्स से धूल साफ कर लें और हीट गन से पेंट गर्म करें। पेंट के नरम होने तक हीट गन को आगे-पीछे कर चलाएं। फिर स्क्रेपर से पेंट को पहले किनारे से खुरचें। उसके बाद इसे साफ कपड़े से पोंछ लें। इसी तरह बाकी हिस्सों में भी पहले हीट गन से, फिर स्क्रेपर से और बाद में माइक्रोफाइबर कपड़े से पेंट साफ करें।
आप पेंट रिमूवर की मदद से भी पेंट हटा सकते हैं, लेकिन अगर आप रिमूवर नहीं इस्तेमाल करना चाहते तो पेंट थिनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेंट थिनर हार्श केमिकल होता है, इसलिए उसे इस्तेमाल करने से पहले रबर के दस्ताने जरूर पहनें। पेंट थिनर को टाइल्स पर पहले थोड़ी मात्रा में कॉटन स्वाब से लगाएं। ध्यान से स्क्रब करें, फिर साफ हो जाने पर उस एरिया को कपड़े से पोंछ लें। थिनर जैसे हार्श रसायन की महक को हटाने के लिए 2 चम्मच डिश सोप के साथ 3 कप पानी से बने घोल का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें :जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
नेल रिमूवर से पेंट हटाना एक आसान उपाय है, क्योंकि इसमें पाए जाना वाला एसिटोन दोनों सूखे और फ्रेश पेंट को हटाने के लिए प्रभावी है। पहले पेंट को स्क्रेपर से खुरच लें और बाद में एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े पर थोड़ी मात्रा में नेल पॉलिश रिमूवर डालें और इसे टाइल पर थपथपाएं। इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें ताकि पेंट नरम हो जाए। अतिरिक्त पेंट को हटाने के लिए बाकी टाइल्स को भी एसिटोन से भीगे कपड़े से स्क्रब करें। आखिर में, एसिटोन की महक को हटाने के लिए साबुन के पानी से उस एरिया को साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें :बीमारियों को रखना है घर से दूर, तो इन चीजों को करें हर दिन साफ
टाइल्स और दरारों से पेंट हटाने के लिए विनेगर एक आसान और प्रभावी तरीका है। यह एक प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल समाधान भी है। एक छोटे पैन में थोड़ा-सा सफेद सिरका और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर गर्म करें। मिश्रण में एक माइक्रोफाइबर कपड़ा डुबोएं और इसे सूखे हुए पेंट पर लगाएं। घोल को 10-15 मिनट तक पेंट पर बैठने दें। इसके बाद, पेंट को स्क्रेपर से हटा दें। उसके बाद, एक साफ कपड़े से पेंट को साफ कर लें।
इन आसान तरीकों से फर्श की टाइल्स पर लगे पेंट को आसानी से हटाया जा सकता है। आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : freepik & truevalue.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।