इन 3 हैक्स को करें फॉलो, कपड़े पर लगे आयरन के दाग हो जाएंगे गायब

अक्सर कपड़ों को जल्दी में प्रेस किया जाए, तो प्रेस के दाग को हटाने में बहुत मुश्किल होती है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे सिर्फ कुछ हैक्स की मदद से कपड़े पर लगे आयरन के दाग साफ कर सकती हैं। 

hacks to remove iron rust stain from clothes

अधिक गर्म प्रेस करने के कारण या फिर जल्दी में प्रेस करने पर हमारे कपड़ों पर प्रेस के कुछ दाग रह जाते हैं। ऐसे में आप प्रेस के दाग को हटाने की बहुत कोशिश करती होंगी लेकिन यह दाग धोने के बाद गहरे हो जाते हैं। सिर्फ यही नहीं, अगर यह दाग सफेद कपड़े पर लग जाए, तो उन्हें छुड़वाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। चलिए बताते हैं कि आप कपड़ों से प्रेस के दाग निकाल सकती है।

1)नींबू का करें यूज

आपको नींबू का यूज कपड़े से प्रेस के भूरे दाग को हटाने के लिए करना होगा। इसके लिए आपको कपड़ो पर लगे दागों पर नींबू और काला नमक डालना होगा और फिर एक पुराने ब्रश से कपड़े पर रगड़ना होगा। इसके बाद पानी से इसे धुलना होगा। ऐसा करने से प्रेस का दाग कपड़ों से हट जाएगा। और आपको दाग साफ करने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

2)बेकिंग सोडा का यूज करें

tips to remove iron rust stain from clothes

कपड़ों से जल्दी प्रेस के दाग हटाने से तो आपको इसके लिए बेकिंग सोडा का यूज करना होगा। पानी की आधी बाल्टी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला कर उसमें कपड़ों को 15 मिनट के लिए भिगो दें। बाद में कपड़ों को निकाल कर साबुन या सर्फ से साफ कर लें। इस तरह से कपड़े पर लगा प्रेस का दाग चुटकियों में गायब हो जाएगा। ध्यान रखें कि कभी भी प्रेस के दाग को हटाने के लिए ड्रायर से कपड़े को न सुखाएं। ड्रायर के कारण कपड़े पर लगा दाग और भी गहरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-इन पांच चीजों को भूल से भी बेकिंग सोडा से ना करें साफ

3)दही से करें साफ

कपड़े से प्रेस के निशान छुड़ाने के लिए खट्टी दही का इस्तेमाल आप कर सकती हैं। इसके लिए कपड़े को खट्टी दही या छाछ में भिगो दें और फिर 10-15 मिनट बाद कपड़े को रब करने से निशान साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

इस बात का भी रखें ध्यान

बार बार प्रेस से कपड़े पर लगे जंग वाले दाग हटाने के लिए आपको प्रेस को साफ करने के लिए चूना और नमक का आप उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच चूना और एक चम्मच नमक को साथ में मिलाकर, हल्का गीला सा घोल बनाना होगा। पूरी प्रेस पर अच्छी तरह लगाएं और कुछ समय बाद कपड़े से साफ करें, जंग हट जाएगी तो आपके

इन टिप्स की मदद से आप कपड़ों से प्रेस के दाग हटा सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP