आज के समय में मास्क और हैंड सैनिटाइजर हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं। इनके बिना बाहर जाने में डर लगता है। ये दोनों ही चीजें आपको हर घर में आंखों के एकदम आगे दिखेंगी। मास्क तो फिर भी ठीक है, मगर हैंड सैनिटाइजर कई बार इस्तेमाल करने पर इधर-उधर बहुत गिरता है। अगर लकड़ी के फर्नीचर पर ये गिर जाए तो दाग-धब्बे छोड़ता है। इन दागों को निकालना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आपके फर्नीचर पर भी हैंड सैनिटाइजर के दाग लग गए हैं, तो उन्हें हटाने के लिए हम कुछ ऐसे आसान तरीके लाएं हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। ये घरेलू टिप्स वुड से स्टेन चुटकियों में हटा देंगे।
राख से हटाएं निशान
आपको सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन सिगरेट, कोयले या सिगार की राख से भी सैनिटाइजर के दाग को हटाया जा सकता है।
आपको चाहिए-
- गीला कपड़ा
- साफ सूखा हुआ सूती कपड़ा
- सिगरेट या सिगार की ऐश
- लेमन ऑयल
- वुड पॉलिश
क्या करें-
- सबसे पहले एक गीले कपड़े में एक चम्मच ऐश डालकर 2 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब इस ऐश वाले कपड़े को दाग वाली जगह पर टैप करें और ऐश से दाग को 30 मिनट के लिए ढक दें।
- कुछ देर बाद उसे रगड़ लें और उसमें लेमन ऑयल लगाकर फिर कुछ देर रखें।
- अब साफ कपड़े की मदद से लेमन ऑयल को भी साफ कर लें।
- आखिर में वुड पॉलिश से लकड़ी के मॉइश्चर को रिटेन करें। एक्सेस पॉलिश को साफ करें।
मेयोनेज से हटाएं निशान
लकड़ी पर लगे सैनिटाइजर के दाग को पानी, किसी तरह के क्लीनर या रबिंग अल्कोहल से हटाना, उसे और बुरा बना सकता है, इसके लिए आप मेयोनेज ट्राई कर सकते हैं।
आपको चाहिए-
- मेयोनेज
- गीला कपड़ा
- साफ सूखा कपड़ा
क्या करें-
- सबसे पहले दाग वाले एरिया को साफ करें। उसके बाद दाग को मेयोनेज से ढक दें।
- अब कुछ मिनट बाद गीले कपड़े से हल्के-हल्के हाथों से इसे रगड़ें।
- उसके बाद साफ कपड़े से अच्छी तरह पूरे फर्नीचर को, खासतौर से मेयोनेज वाली जगह को, साफ करें।
- आप चाहें तो वुड पॉलिश से लकड़ी के फर्नीचर को पॉलिश भी कर सकती हैं।
कुकिंग ऑयल से हटाएं निशान
बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि लकड़ी से जिद्दी दाग को हटाने के लिए कुकिंग ऑयल बड़े काम आते हैं। ये दाग हटाने के साथ-साथ मॉइश्चर को भी रिटेन करते हैं।
आपको चाहिए-
- कुकिंग ऑयल
- साफ कपड़ा
क्या करें
- आप कुकिंग ऑयल की दाग वाले एरिया पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें।
- उसके बाद उसे रब करते हुए साफ करें।
- दाग पूरी तरह से गायब होने में तेल को रगड़ने में एक मिनट लग सकता है। यदि आवश्यक हो तो कपड़े में और तेल डालें।
- एक बार दाग निकल जाने के बाद, अतिरिक्त तेल को कपड़े के सूखे हिस्से से पोंछ लें।
- कुकिंग ऑयल की जगह आप बेबी ऑयल, लेमन ऑयल, ऑलिव ऑयल भी ले सकते हैं।
विनेगर से हटाएं निशान
हैंड सैनिटाइजर में अल्कोहल होता है, जिसकी वजह से सफेद-सफेद सा दाग लकड़ी पर रह जाता है। इसे हटाने का सबसे आसान नुस्खा विनेगर है।
आपको चाहिए-
- विनेगर
- गर्म पानी
- साफ कपड़ा
क्या करें-
- एक कप गर्म पानी में एक कप सिरका डालें और मिक्स करके इसे दाग वाले हिस्से पर लगाएं।
- फिर साफ कपड़े से इसे साफ करें।
- अगर आपकी हार्डवुड या लैमिनेटेड वुड है, तो उस पर सफेद सिरके का इस्तेमाल करें।
- आपक जिद्दी दाग जल्दी गायब हो जाएगा।
वैसे तो हैंड सैनिटाइजर के दाग इन तरीकों से निकल जाते हैं, लेकिन कई बार दाग न हटे तो मतलब है कि फिर आपको अपने फर्नीचर को रिफिनिश करवाना होगा। आप स्टेन रिमूवर की सहायता भी ले सकते हैं।
फर्नीचर में दाग लगते रहना आम बात है, इसलिए हमें उनसे निपटने के तरीके भी मालूम होने चाहिए। अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें। साफ-सफाई के ऐसे आसान टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों