कार्पेट पर चिपके बालों को हटाने के आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

Tips To Remove Hair From Carpet: इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कार्पेट पर चिपके बाल को आप भी आसानी से हटा सकते हैं।

 

how to remove hair from carpet

Easy Ways to Remove Hair From Carpet: घर के सभी हिस्सों को साफ-सुथरा रखना लगभग हर कोई पसंद करता है। इसलिए कई लोग सुबह-शाम घर की सफाई करते रहते हैं।

लेकिन यह अक्सर देखा जाता है कि कार्पेट पर शरीर के बाल इस कदर चिपक जाते हैं जो सफाई के दौरान भी हटते नहीं है। खासकर जिनके घर में पालतू जानवर होते हैं उन घरों में यह समस्या कुछ अधिक ही होती है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से कार्पेट पर चिपके बालों हटा सकते हैं। आइए जानते हैं।

टेप का इस्तेमाल करें

how to remove hair from carpet tips

घर के किसी भी हिस्से में चिपके बालों को आसानी से हटाने के लिए टेप का इस्तेमाल करना एक बेस्ट तरीका हो सकता है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं है।

सबसे पहले टेप के कुछ हिस्से को काटकर हाथ में अच्छे से लपेट लीजिए। अब टेप को कार्पेट पर टच करें। इससे फर्श पर चिपके बाल आसानी से टेप में चिपक जाते हैं।

  • नोट: ध्यान रहें टेप का चिपचिपा साइड ऊपर की ओर हो तभी टेप में बाल चिपकेंगे। इसके लिए आप अधिक चौड़ाई वाला टेप इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:Tiles Cleaning Tips: बालकनी टाइल्स से जिद्दी दाग को आसानी से साफ करते हैं ये 3 नुस्खे

गीले स्क्रब का इस्तेमाल करें

ways to remove hair from carpet

बर्तन को साफ करने के लिए आप हर रोज स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से लिविंग रूम, बेडरूम या बाथरूम की टाइल्स में चिपके बालों को आसानी से हटा सकते हैं।

इसके लिए गीले स्क्रब को उन स्थानों पर रगड़े जहां सबसे अधिक बाल दिखाई दे रहे हैं। स्क्रब में बाल आसानी से चिपक जाते हैं। आपको बता दें कि स्क्रब अमूमन खुरदरा होता है और इस वजह से बाल इसमें आसानी से चिपक जाते हैं। स्क्रब को बाद में साफ कर सकते हैं।(सीमेंटेड फ्लोर की सफाई)

लिंट रोलर का करें इस्तेमाल

know how to remove hair from carpet

टाइल्स या बेड पर चिपके बालों को हटाने के लिए लिंट रोलर का इस्तेमाल करना भी एक बेस्ट तरीका हो सकता है। इसके इस्तेमाल से टाइल्स पर चिपके छोटे से छोटे बाल आसानी से निकल जाते हैं।

कार्पेट पर चिपके बालों को हटाने के लिए लिंट रोलर को कार्पेट पर प्रेस करते हुए आगे-पीछे करें। बाल आसानी से लिंट रोलर में चिपक जाते हैं। लिंट रोलर के अलावा शूज पॉलिश ब्रश के इस्तेमाल से भी बालों का हटा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:White Curtain में लगे जिद्दी दाग को हटाने के आसान टिप्स


वैक्यूम क्लीनर का करें उपयोग

beast ways to remove hair from carpet

किचन, बाथरूम, लिविंग रूम आदि घर के किसी भी हिस्से में चिपके बालों को चंद मिनटों में हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर सबसे बेस्ट और सबसे आसान तरीका है। इसके लिए वैक्यूम क्लीनर को उन स्थानों पर प्रेस कर सकते हैं जहां आपको अधिक बाल दिखाई दे रहे हो।(ये गलतियां कर सकती हैं वुडन फ्लोर को खराब)

सोफा सेट, बेड शीट, पर्दें आदि कपड़े में चिपके बाल को भी हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके आसानी से हटा सकते हैं।

  • नोट: वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते समय फर्स को गीला नहीं रखना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP