टेबल पर जमी वैक्स को दो आसान तरीकों से करें साफ

आज हम आपको इस लेख में टेबल पर जमी वैक्स को साफ करने के दो आसान तरीकों के बारे में बताने वाले हैं। इस लेख को जरूर पढ़ें।

how to remove candle wax

जब भी हम टेबल पर मोमबत्ती जलाते हैं तो मोम वही चिपक जाती है और हम अक्सर उसे साफ करना भूल जाते हैं। इससे यह होता ही की मोम वही जम जाती है और टेबल पर निशान रह जाते हैं।

ऐसे में अगर हम उन्हें साफ भी करते हैं तो टेबल पर खरोंच आ जाती हैं जिसकी वजह से वह खराब जो जाता है। इसलिए आज हम आपको टेबल पर जमी मोमबत्ती की वैक्स को साफ करने का तरीका बताने वाले हैं।

हेयर ड्रायर से साफ करें टेबल की वैक्स

hair dryer

जिस ड्रायर से आप कपड़े साफ करती हैं उसी से टेबल पर जमी वैक्स को भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए आपको दो चीजों की जरूरत होगी पहला हेयर ड्रायर और दूसरा पेपर टॉवल। वैक्स निकलने के लिए आपको हमारे बताएं 3 स्टेप्स को फॉलो करना होगा।(हेयर ड्रायर के अनोखे इस्तेमाल)

स्टेप 1- सबसे पहले हेयरड्रायर की हीट वेव से वैक्स को अच्छे से पिघला दें। अगर आप बिना पिघलाए वैक्स को साफ करने की कोशिश करते हैं तो वह सही से साफ नहीं होता है बल्कि और भी ज्यादा खराब हो जाता है।

स्टेप 2- जब वैक्स अच्छे से पिघल जाए तो इसे एक पेपर टॉवल से साफ कर दें। पेपर टॉवल का इस्तेमाल(खराब टॉवल का ऐसे करें इस्तेमाल) इसलिए किया जाता है क्योंकि जब आप पिघली हुई वैक्स को इस से साफ करते हैं तो यह वैक्स को सोख लेता है। अगर आप के पास पेपर टॉवल नहीं है तो आप टिशू पेपर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। आप इसी तरह एक क्रम में वैक्स को साफ करते रहें।

इसे जरूर पढ़ें-घर की सफाई करते वक्त न करें ये गलतियां, वरना आपकी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

प्रेस से साफ करें वैक्स

remove candle wax with iron

प्रेस का इस्तेमाल कपड़ों की सिलवटें निकलने के लिए किया जाता है लेकिन आप इससे टेबल पर जमी वैक्स को भी साफ कर सकती हैं। प्रेस से वैक्स को साफ करना आसान है बीएस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1- सबसे पहले प्रेस को गर्म कर दें और एक ब्राउन पेपर को वैक्स के ऊपर रखकर प्रेस को भी उसके ऊपर रख दें। ऐसा करने से हीट पेपर से वैक्स तक जाएगी और पिघल जाएगी।(आयरन करते वक्त न करें ये गलतियां)

स्टेप 2- जब आप पेपर पर प्रेस रखकर उसे पिघला रहे हो तो साइड से चेक भी करते रहें की वैक्स पिघल रही है या नहीं। आप चाहें तो प्रेस की हीट को जरुरत पड़ने पर बढ़ा भी सकती है।

इसे जरूर पढ़ें-Easy Tips: कार के फ्लोर मैट्स की सफाई करने के आसान हैक्स

आप के टेबल पर किस चीज के दाग जमे हुए हैं? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP