बारिश के मौसम में बच्चों को पार्क भेजने के लिए इस तरीके से करें तैयार

बारश का मौसम बच्चों के लिए खेलने और मजे करने का खास होता है, पर इस मौसम में उन्हें पार्क भेजते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

rainy weather precautions for kids

छोटे बच्चों को ऐसे भी पानी के साथ खेलने में बहुत मजा आता है। बारिश का मौसम तो उनके लिए तहलका मचाने का होता है। बच्चे बरसात के पानी में खेलने और मजे करने का एक भी समय नहीं छोड़ते हैं। हालांकि, पानी में ज्यादा भींगने से उनकी सेहत पर भी असर पड़ती है।

बच्चे बारिश के मौसम में घर के बाहर या पार्क में घूमने की जिद करते हैं, ताकि उन्हें पानी में खेलने को मिले। अगर आपके बच्चे भी इस मौसम में पार्क जाने की जिद करते हैं, तो भेजने से पहले आपको कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। बारिश के पानी से बचाने और बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

रबर के सोल वाले जूते पहनाएं

children outdoor safety during rain

बच्चों को पार्क भेज रहे हैं, तो सबसे पहले उनके लिए बारिश के मौसम के अनुसार फुटवियर को चुनें। ऐसे जूते ही पहनाएं जिसके सोल रबर के हों। इससे बच्चे गीली मिट्टी या कीचड़ में गिरेंगे और न ही उन्हें कहीं चोट लगेगी। साथ ही, ये जूते पानी से जल्दी खराब भी नहीं होते हैं। इस तरह के जूते पहनकर बच्चे सेफ रहने के साथ-साथ मजे से खेल भी पाएंगे।

मौसम के अनुसार पहनाएं कपड़े

बारिश के मौसम में बच्चों के कपड़ों का ध्यान रखना जरूरी होता है। इस दौरान ऐसे ही कपड़े चुनें जो हल्के हों और पूरे शरीर को ढक दे। हल्के कपड़े में बच्चे आराम से खेल पाएंगे। यह बच्चे को कीड़े-मकोड़े से बचाने में मदद करेंगे। ध्यान रहे बच्चों के लिए कपड़े ऐसे होने चाहिए, जो जल्दी सूखने वाले और आरामदायक भी हों। साथ में रेनकोट भी दे दें, ताकि बारिश से खुद को बचा सकें।

इसे भी पढ़ें-बारिश के मौसम में सेहतमंद रहने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

मॉस्किटो रिपेलेंट लगाकर भेजें बाहर

kids rain protection ideas

बारिश के मौसम में मच्छर बढ़ जाते हैं। ऐसे में, बीमारियों के बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए बच्चों को पार्क के लिए भेजने से पहले उनके हाथ-पैर में मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे जरूर लगाएं। इससे बच्चे की स्किन पर मच्छर नहीं बैठेंगे और वह आराम से खेल भी पाएंगे।

इसे भी पढ़ें-मच्छरों से छुटकारा दिलाने में कारगर है ये घास, आप भी लगा सकते हैं घर के आसपास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP