हेल्दी और फिट रहने के लिए बैलेंस डाइट के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी जाती है। पानी का सेवन जितना जरूरी माना गया है, उतना ही यह ध्यान रखने की जरूरत होती है कि कहीं आप दूषित पानी तो नहीं पी रहे। क्योंकि दूषित पानी, आपको बीमार कर सकता है। यही वजह है कि पानी को प्यूरिफाई करने के लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं।
पानी को प्यूरिफाई करने के लिए कई लोग RO या प्यूरीफायर का सहारा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं पीने का पानी बिना RO के भी साफ किया जा सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि पानी को घर पर कैसे आसान तरीकों से साफ किया जा सकता है।
RO के बिना पानी कैसे प्यूरिफाई कर सकते हैं?
मिट्टी का घड़ा
पहले के जमाने में RO या फ्रिज नहीं हुआ करता था, तब मिट्टी का घड़ा ही कारगर माना जाता था। पानी को साफ करने के लिए आप एक मिट्टी के घड़े में बालू, चारकोल डाल दें और फिर उसमें पानी भरें। अब घड़े के मुंह पर कपड़ा बांध दें और पानी को उसमें से छानें। यह तरीका काफी हद तक पानी को साफ कर सकता है। अगर पानी बहुत ज्यादा गंदा है तो आपको मुश्किल हो सकती है।
टमाटर और सेब के छिलके
हर घर में टमाटर और सेब के छिलके आसानी से मिल जाते हैं। यह पानी को साफ करने में काफी मददगारी साबित हो सकते हैं। इसके लिए आपको टमाटर और सेब के छिलकों को दो घंटे के लिए अल्कोहल में डुबोकर रखना है और फिर इन्हें निकालकर धूप में सुखाना है। जब छिलके सूख जाएं, तो इन्हें जिस पानी को साफ करना है उसमें डाल दें। यह पानी को साफ करने में मदद कर सकते हैं।
आंवला और पुदीना
पानी को साफ करने में आंवला और पुदीना भी मदद कर सकता है। पुदीना और आंवला में ऐसे प्राकृतिक गुण होते हैं, जो पानी को शुद्ध कर सकते हैं। साथ ही यह पानी के स्वाद को भी बेहतर करते हैं।
इसे भी पढ़ें- पानी का स्वाद नहीं पसंद तो उसमें मिलाएं ये चीजें, शरीर भी रहेगा Hydrated
एड्स और टेबलेट्स
पानी को साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के आयोडीन या क्लोरीन टेबलेट्स मिलती हैं। यह भी घर पर बिना RO के पानी को प्यूरिफाई करने में मदद कर सकती हैं।
ब्लीच
पीने का पानी साफ करने के लिए ब्लीच भी मददगारी साबित हो सकती है। पानी के बैक्टीरिया हटाने के लिए ब्लीच में सोडियम हाइपोक्लोराइड मौजूद होना चाहिए, साथ ही कोई रंग या खुशबू नहीं मिली होनी चाहिए। पानी को साफ करने के लिए एक लीटर पानी में एक या दो बूंद ही ब्लीच काफी हो सकती हैं।
नींबू और संतरा
पानी को प्यूरीफाई करने में खट्टे फल भी मददगारी साबित हो सकते हैं। पानी साफ करने के लिए लिए आप नींबू और संतरे का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह पानी के PH स्तर को सुधार सकता है और कुछ हद तक बैक्टीरिया को भी कंट्रोल कर सकता है। सिट्रिक फ्रूट्स का सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
सूरज की रोशनी
पानी को साफ करने का अगर कोई उपाय संभव नहीं है तो आप सूरज की रोशनी की भी मदद ले सकती हैं। इसके लिए पानी को ट्रांसपेरेंट बोतल में भरकर सूरज की रोशनी में रख दें। ध्यान रहे कि पानी को कम से कम 6 घंटे सूरज की रोशनी में रखना होता है, इससे पानी में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इस तरह के पानी से कीजिए अपने दिन की शुरुआत, मिलेंगे इतने सारे फायदे
फ्रिज में रखें
अगर पानी में क्लोरीन की स्मेल या स्वाद आ रहा है, तो इसके लिए पानी को 24 घंटे या कम से कम रात भर फ्रिज में रखकर छोड़ दें। क्लोरीन का असर समय के साथ कम होता जाता है।
RO के बिना पानी को कैसे साफ किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बता सकती हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों