तेज धूप में न उड़ जाए कपड़ों का रंग, गर्मी के मौसम में ध्यान रखें ये 5 बातें

तेज धूप में कपड़े सुखाने की वजह से इनका रंग खराब हो जाता है। अगर आप गर्मी की तेज धूप से अपने कपड़ों को सेफ रखना चाहती हैं तो अपनाएं ये 5 तरीके। 

How do you wash coloured clothes

गर्मी का मौसम शुरू होते ही अक्सर लोग अपनी स्किन को बचाने के लिए अलग-अलग तरीके निकालते हैं। तेज धूप न सिर्फ स्किन को नुकसान पहुंचाती है बल्कि कपड़ों की रंगत के लिए भी नुकसानदायक होता है। जी हां, अगर हम सर्दियों के मौसम में कपड़ों को धोकर दिनभर सूखने के लिए बाहर डाल देते हैं उसकी रंगत जस की तस बनी रहती हैं। लेकिन गर्मी के मौसम में उन्हीं कपड़ों को अधिक देर तक धूप में डालने पर इनकी रंगत खराब हो सकती है।

खासतौर से गहरे रंग जैसे काला, नीला, गुलाबी और लाल रंग के कपड़ों का रंग अजीब सा लगने लगता है। इसके अलावा कॉटन के कपड़ों को भी नुकसान हो सकता है। अगर आप आप चाहते हैं कि तेज धूप में कपड़ों का रंग फीका न पड़े तो इन पांच बातों का ध्यान अवश्य रखें।

कपड़ों को छांव में डालें

how to safe clothes in summer

गर्मी के मौसम में कपड़ों को अक्सर छांव वाली जगह पर फैलाएं। छांव में कपड़े को डालकर आप इन्हें लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। अक्सर गर्मी के मौसम सुबह 7 बजे ही हल्की धूप आ जाती है। ऐसे में आप कपड़ों को कुछ समय के लिए बाहर डालकर एक घंटे के बाद उठा लें। इस तरह से आप इन्हें नुकसान से बचा पाएंगी।

इसे भी पढ़ें-इस एक रुपये की चीज से सफेद कपड़ों पर लगे दाग को चुटकियों में कर सकते हैं साफ, जानें कैसे?

कपड़ों को उल्टा करके रस्सियों पर डालें

अक्सर कपड़े धुलने के बाद उन्हें छिटक कर जस का तस फैला देते हैं। गर्मियों में कपड़ों को लेकर इस बात का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि आप इन्हें उल्टा करके फैलाएं। उल्टा करके कपड़ा फैलाने से धूप डायरेक्ट कपड़े के रंग पर नहीं लगती।

कॉटन के कपड़े को धूप में डालते समय ध्यान रखें ये बात

कॉटन के कपड़े काफी पतले होते हैं। ऐसे में आप इन कपड़ों को धुलने के बाद कपड़े को अच्छे से छिटक कर पानी निकाल दें। उसके बाद इन्हें उल्टा करके धूप में डालें। लगभग 30-40 मिनट के बाद इन्हें हटा लें। कॉटन क्लॉथ की धुलाई छुट्टी वाले दिन करें। इन कपड़ों को प्रेस करने में काफी मेहनत लगती हैं। अगर आप कपड़ों को हल्के गीले में धूप से हटा कर प्रेस करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा समय देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

रात के समय धुले कपड़े

how to protect clothes in summer season

भाग-दौड़ भरी लाइफ में हम भी कई बार कपड़ों को सुबह धुलकर बाहर डाल देते हैं, जिसकी वजह से ये पूरा दिन धूप में पड़े रहते हैं। देर तक धूप में रहने की वजह से कपड़े अकड़ जाते हैं। ऐसे में आप कपड़ों को रात में धुलकर बाहर डालें और सुबह उठा लें। इससे कपड़े अच्छे से सूख जाएंगे और उनका रंग भी बरकरार रहेगा।

इसे भी पढ़ें-Remove Colour Stains: साथ धोने से कपड़ों पर चढ़ गया है एक दूसरे का रंग? इस एक आसान ट्रिक से तुरंत करें रिमूव


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP