herzindagi
remove sticking to a rolling pin

चकला-बेलन पर चिपका आटा छुड़ाए नहीं छूट रहा? आज ही अपना लें ये 5 ट्रिक्स

कुछ महिलाएं चकला बेलन पर चिपके आटे से काफी परेशान रहती हैं। यदि आप भी उनमें से एक तो यहां दिए गए कुछ घरेलू उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं। जानते हैं, इनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 18:02 IST

Kitchen Hacks in Hindi: महिला जब खाना बनाती हैं तो इस दौरान वो रोटी पराठा बेलने के लिए चकला बेलन का भी इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, कुछ महिलाएं आजकल स्लैप पर भी रोटा-परांठा बेल रही हैं। लेकिन हिंदू मान्यताओं के अनुसार, चकला बेलन पूजनीय है और रात को सोने से पहले महिलाओं को चकला और बेलन साफ करके सोना चाहिए वरना घर से बरकत चली जाती है। लेकिन बेलन चकले पर चिपका आटा कभी-कभी सही से हटता नहीं है। ऐसे में बता दें कि कुछ उपायों को अपनाकर आप चकला बेलन पर चिपके आटे को हटा सकती हैं। यहां इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कैसे चकला बेलन पर चिपके आटे को दूर कर सकते हैं। जानते हैं इसके बारे में...

ये उपाय चकला-बेलन पर आटे को नहीं देंगे चिपकने

  • जब भी आप चकला व बेलन का इस्तेमाल करें या उस पर आटे की लोई रखें तो उससे पहले आप थोड़ा-सा आटा या मैदा दोनों पर छिड़क दें और उसके बाद रोटी-पराठा बेलें। ऐसा करने से आटा चकला या बेलन पर नहीं चिपकेगा। साथ ही रोटी या पराठा भी अच्छा से बिल जाएगा

chakla belan clean

  • अगर आप रोटी या पराठा बना रही हैं तो सबसे पहले आप चकला बेलन पर थोड़ा सा तेल लगा लें। इससे भी इन पर आटा नहीं चिपकेगा। हालांकि, इसका इस्तेमाल करने के बाद हो सकता है आपकी रोटी ना फूले। ऐसे में आप रोटी को बेलते वक्त तेल का इस्तेमाल सोच समझकर करें। लेकिन पूरी बनाने के दौरान भी आप तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आप जब भी चकला बेलन पर रोटी या पराठा बनाएं तो उसके बाद उसे सूखे कपड़े से साफ करें। उदहारण के तौर पर आपने एक रोटी बेली उसके बाद तुरंत दूसरी रोटी न बेलें बल्कि पहले आप कॉटन के कपड़े से चकला-बेलन को साफ करें, जिससे ताजा चिपका आटा तुरंत ही हट जाएगा और ऐसा करने से चकला बेलन भी चमकदार नजर आएगा। 

इसे भी पढ़ें - चावल, गेहूं और मैदा ही नहीं ये भी हैं आटे की वैरायटी

  • जब भी आप चकला व बेलन का इस्तेमाल करें तो सबसे पहले गर्म पानी से दोनों को अच्छे से साफ करें। वहीं, इस्तेमाल करने के बाद भी आपको गर्म पानी से चकला बेलन धोना होगा। ऐसा करने से चकला-बेलन पर आटा नहीं चिपकेगा और चिपका हुआ आटा भी हट जाएगा।

chakla belan cleanning tips

  • कभी-कभी महिलाएं आटा ज्यादा मुलायम गूंथती हैं, जिसके कारण वो चकला-बेलन पर चिपकने लगता है और सही से बिलता भी नहीं है। ऐसे में आप आटे को थोड़ा सा सख्त गूंथें या मुलायम आटे की लोई को हाथों में लेकर उसमें थोड़ा सा सूखा आटा मिला लें, जिससे आटा बेलन पर न चिपके। 

इसे भी पढ़ें - रातभर फ्रिज में रखे आटे की नहीं बनानी चाहिए रोटियां, जानें वजह

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।