तुलसी का पौधा लगाते समय इस तरह तैयार करें मिट्टी, होगी अच्छी ग्रोथ 

अगर आप पहली बार घर में तुलसी का पौधा लगा रहे हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

Easy tips to prepare soil for tulsi plant

आजकल लोग घर के पर्यावरण की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए पौधे लगाने लगे हैं। क्योंकि पौधों से न सिर्फ आपके घर का एनवायरनमेंट स्वच्छ होता है बल्कि आपका घर खूबसूरत भी लगता है। लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घर में लगाना शुभ यानि अच्छा माना जाता है। ऐसे ही एक पौधा तुलसी का है, जिसे हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र पौधों में से एक माना जाता है। क्योंकि हिंदू ग्रंथों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि पूजा-पाठ इस पौधे के बिना संपन्न नहीं होती है।

इसलिए भारतीय घरों में ज्यादातर लोग तुलसी का पौधा लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, तुलसी का पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप इसकी ठीक से देखभाल नहीं करते हैं, तो आपका पौधा सूखने लग जाता है। वहीं, अगर आप पहली बार घर में तुलसी का पौधा लगा रहे हैं, तो आपको मिट्टी तैयार करते समय कुछ बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि अगर आप शुरुआत में मिट्टी अच्छी तरह से तैयार नहीं करेंगे, तो आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी तरह से नहीं होगी।

तुलसी लगाने से पहले करें मिट्टी की पहचान

Tulsi plant

तुलसी का पौधा लगाने से पहले आपको इस बात की जानकारी होना बहुत जरूरी है कि आप जिस मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी प्रकृति पौधे के हिसाब से ठीक है। क्योंकि मिट्टी की प्रकृति के ऊपर ही पौधे की ग्रोथ निर्भर करती है। इसलिए आप पौधे की प्रकृति के हिसाब से मिट्टी का चुनाव करना होना बहुत जरूरी है। (टमाटर का प्लांट तो मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का रखें ध्यान)

साथ ही, अगर आपको मिट्टी के बारे में जानकारी होगी, तो आपको मिट्टी तैयार करने में आसानी हो जाएगी जैसे आपको मिट्टी में खाद कितनी मात्रा में डालनी है, पानी का इस्तेमाल कितना करना है या फिर आप अन्य सामग्री मिट्टी में कितनी मात्रा में डाल सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-क्सपर्ट टिप्स: घर में आने वाली परेशानियों का संकेत दे सकता है तुलसी का पौधा, जानें कैसे

मिट्टी को अच्छी तरह से मिलाकर गमले में डालें

Tulsi plant soil prepration tips in hindi

कई रिसर्च के मुताबिक तुलसी का पौधा के लिए तुलसी को अतिरिक्त जैविक खाद के साथ वातित, झरझरा, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है। क्योंकि इस मिट्टी में पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। इसलिए जब भी आप घर पर तुलसी का पौधा लगाएं, तो कोशिश करें कि मिट्टी उपजाऊ हो क्योंकि चिपचिपी मिट्टी पौधों की जड़ों के लिए अच्छी नहीं होती है। (स्‍ट्रेस को नेचुरली कम करती हैं तुलसी की सिर्फ 5 पत्तियां)

इसके अलावा, मिट्टी को गमले में डालने से पहले उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। बता दें कि आप पॉटिंग बनाने के लिए खाद, पत्ती के सांचे और वृद्ध के लिए आप पुराने मिश्रण या फिर कूड़े की खाद का उपयोग कर सकते हैं। वर्ना आपको कई तरह के कार्बनिक पदार्थों बाजार से आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे मिट्टी की प्रकृति के हिसाब से खरीद सकते हैं।

तुलसी का बीज मिट्टी में इस तरह लगाएं

तुलसी के पौधे की ग्रोथ के लिए मिट्टी को सही तरीके से तैयार करने के अलावा, आप बीज को भी गमले में सही तरीके से लगाना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर बीज गमले या फिर मिट्टी में सही तरीके से नहीं लगता है, तो पौधे की ग्रोथ समय के अनुरूप नहीं होती है। इसकी वजह से पौधा वक्त से पहले ही मर जाता है। इसलिए आप बीज को लगाने से पहले मिट्टी को अच्छी तरह से खुरच लें। इसके बाद, आप बीज को मिट्टी में 4 से 5 इंच की गहराई में अच्छी तरह से दबा दें। इसके अलावा, आप तुलसी की कटिंग भी मिट्टी में लगा सकते हैं।

पौधा लगाने के बाद मिट्टी के पोषक तत्वों का रखें ध्यान

Soil prepration tips for tulsi plant

कई बार ऐसा होता है कि आपने बीज तो सही तरीके से लगाए होते हैं लेकिन इसके बाद भी पौधे की सही तरह ग्रोथ नहीं होती है? क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आपको बता दें कि ऐसा इसलिए होता है जब मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी रह जाती है। इसलिए आप मिट्टी के ph लेवल का ध्यान रखें साथ ही मिट्टी में निश्चित रूप से पोषक तत्व मिलाते रहें जैसे खाद, पीट, खाद, नाइट्रलाइज चूरा, या छाल चिप्स को शामिल करके सुधार किया जा सकता है। ये सामग्रियां नमी बनाए रखने, मिट्टी को अम्लीकृत करने और पौधों को पोषण प्रदान करने में मदद करती हैं।

पानी मिट्टी की जरूरत के हिसाब से डालें

तुलसी का प्लांट को अधिक पौधे में ज्यादा पानी डालने की वजह से उसकी जड़ों में फंगस लग जाती है और अधिक मात्रा में पानी डालना पौधे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए आप पौधे में पानी उतनी ही मात्रा में डालें, जितनी मिट्टी को आवश्यकता है जैसे मिट्टी न अधिक सुखी रहे और न अधिक गिली रहे। इसके अलावा, तुलसी के पौधे को हर दिन गर्मियों में और सर्दियों में हर दूसरे दिन पानी की जरूरत होती है। तुलसी के पौधे में आप शॉवर की मदद से हल्की धार से पानी दें।

इसे ज़रूर पढ़ें-तुलसी के पौधे को हरा-भरा रखने के सरल उपाय

तुलसी का पौधा लगाने का तरीका

tulsi soil planting prepration

हमने आपको बता दिया कि आप तुलसी के पौधे की मिट्टी तैयार करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। लेकिन अब जानते हैं कि आप घर पर तुलसीका पौधा कैसे लगा सकते हैं।

आवश्यक सामान

  • बीज या तुलसी के पौधे की कटिंग
  • गमला
  • मिट्टी
  • खाद
  • पानी

विधि

  • पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आप तुलसी के बीज या फिर कटिंग लें और फिर इसे गमले में लगाने के लिए मध्यम या बड़ा आकार के गमले का चुनाव करें।
  • अब आप गमले में 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे गमले में भर दें।
  • इसके बाद बीज को गमले में लगा दें और फिर इसमें पानी डाल दें। लेकिन आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें।
  • अब आपका गमला पूरी तरह से तैयार है। इन टिप्स की सहायता से आप मिट्टी तैयार कर सकती हैं।

अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Imagae Credit-(@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP