घर पर बैम्बू प्लांट लगाते समय इस तरह तैयार करें मिट्टी

अगर आप पहली बार अपने गार्डन में बैम्बू प्लांट लगा रहे हैं, तो आपको मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। 

how to prepare soil for bamboo plant in hindi

आजकल लोग अपने घर में पौधों को ज्यादा प्राथमिकता देने लगे हैं क्योंकि पौधे न सिर्फ आपके घर को एक खूबसूरत लुक देने का काम करते हैं बल्कि शांति और स्वच्छ वातावरण भी बनाए रखते हैं। क्योंकि कुछ पौधे घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का काम करते हैं और घर के लिए शुभ भी माने जाते हैं जैसे बैम्बू प्लांट, स्नेक प्लांट, तुलसी का प्लांट आदि। कहा जाता है कि बैम्बू प्लांट बहुत लकी होता है क्योंकि यह लोगों को सकारात्मक ऊर्जा का सही संदेश देने का काम करता है जैसे यह पौधा तमाम दिक्कतों को झेलकर सीधा खड़ा रहता है, उसी तरह इंसान को भी हर परेशानियों में सीधा खड़ा रहना चाहिए। इसलिए इसे गुड लक प्लांट भी कहा जाता है और फेंगशुई में सुख शांति और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है।

इसलिए कई लोग अपने घर में शांति और स्वच्छ वातावरण को बनाए रखने, कमरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए या फिर ड्राइंग रूम को बेहतरीन लुक देने के लिए भी बैम्बू का प्लांट को लगाने लगे हैं। लेकिन इसे लगाना आसान नहीं है इसको लगाने के लिए मिट्टी को सही तरीके से तैयार करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप सही तरीके से मिट्टी तैयार नहीं करते हैं, तो आपका पौधे की ग्रोथ ठीक तरीके से नहीं होगी और वह वक्त से पहले सूख या फिर खराब हो जाएगा। इसलिए अगर आप पहली बार बैम्बू प्लांट लगा रहे हैं, तो आपको इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

पहले यह सुनिश्चित करें

Bamboo plant Growing tips

यह बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि बैम्बू प्लांट को पानी या फिर मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है। इसलिए अगर आप घर पर बैम्बू प्लांट लगा रहे हैं, तो पहले यह सुनिश्चित करें कि आप पौधा किसमें लगाना चाहते हैं पानी या फिर मिट्टी। क्योंकि अगर आप इसे पानी में लगा रहे हैं, तो आपको इसे सीधा रखने के लिए कंकड़ों का इस्तेमाल करना होगा। वहीं, अगर मिट्टी में लगाना चाहते हैं, तो आपको पीट मॉस, बालू और नियमित मिट्टी का बराबर मात्रा में इस्तेमाल करना होगा। साथ ही, पौधे की देखभाल भी इसी प्रकार से करनी होगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-ये तरीका घर में रखे लकी बैम्बू प्लांट को ख़राब होने के बचायेगा, जानिए कैसे

मिट्टी की करें पहचान

बैम्बू प्लांट लगाने से पहले यह जानकारी होना भी बहुत जरूरी है कि आप जिस मिट्टी का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसकी प्रकृति क्या है। क्योंकि पौधे के हिसाब से मिट्टी का चुनाव करना बहुत जरूरी है। साथ ही, इससे आपको यह सुविधा भी हो जाएगी कि अब आपको मिट्टी किस तरह तैयार करनी है जैसे खाद कितनी डालनी है, पानी का इस्तेमाल कितना करना है या फिर आप अन्य सामग्री मिट्टी में इसकी प्रकृति के हिसाब से डाल सकते हैं। (सूखे पत्तों से बनायी जा सकती है पौधों के लिए खाद) इसलिए जब भी आप मिट्टी बाहर से खरीदने जाएं, तो मिट्टी की प्रकृति की जानकारी दुकानदार से ले लें।

मिट्टी को अच्छी तरह से करें मिक्स

how to prepare soil for bamboo plant at home

कई रिसर्च के मुताबिक बैम्बू प्लांट के लिए सुखी और उपजाऊ मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। क्योंकि इस मिट्टी में पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है। इसलिए जब भी आप घर पर बैम्बू प्लांट लगाएं, तो कोशिश करें कि मिट्टी उपजाऊ हो। साथ ही, मिट्टी को गमले में डालने से पहले उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें यानि मिला लें। इसके बाद गमले में मिट्टी डालें और खुदाई करने वाले कांटे से मिट्टी को खुरचें और मिट्टी को ढीला और अलग-अलग कर लें।

इसके बाद, आप मिट्टी के ऊपर कार्बनिक पदार्थों (पॉटिंग) की 2 से 3 इंच गहरी परत फैला दें। बता दें कि आप पॉटिंग बनाने के लिए खाद, पत्ती के सांचे और वृद्ध के लिए आप पुराने मिश्रण या फिर कूड़े की खाद का उपयोग कर सकते हैं। वर्ना आपको कई तरह के कार्बनिक पदार्थों बाजार से आसानी से मिल जाएंगे। आप इसे मिट्टी की प्रकृति के हिसाब से खरीद सकते हैं।

मिट्टी में बीज को सही तरीके से लगाएं

बैम्बू प्लांट की ग्रोथ के लिए मिट्टी को सही तरीके से तैयार करने के साथ बीज को भी गमले में सही तरीके से लगाना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर बीज गमले या फिर मिट्टी में सही तरीके से नहीं लगता है, तो पौधे की ग्रोथ समय के अनुरूप नहीं होती है। इसकी वजह से पौधा वक्त से पहले ही मर जाता है या फिर खराब होने लगता है। (अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान) इसलिए आप बीज को लगाने से पहले मिट्टी को अच्छी तरह से खुरच लें। इसके बाद, आप बीज को मिट्टी में 4 से 5 इंच की गहराई में अच्छी तरह से दबा दें। इसके अलावा, आप बैम्बू प्लांट की कटिंग भी मिट्टी में लगा सकते हैं।

मिट्टी के पोषक तत्वों का रखें ध्यान

How to grow Bamboo plant

कई बार ऐसा होता है कि आपने बीज तो सही तरीके से लगाए होते हैं लेकिन इसके बाद भी पौधे की सही तरह या फिर सही तरीके से ग्रोथ नहीं होती है? क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो आपको बता दें कि ऐसा इसलिए होता है जब मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी रह जाती है। (प्लांट्स को तेजी से करना है grow, तो काम आएंगे यह गार्डनिंग हैक्स) इसलिए आप मिट्टी के ph लेवल का ध्यान रखें साथ ही मिट्टी में निश्चित रूप से पोषक तत्व मिलाते रहें जैसे खाद, पीट, खाद, नाइट्रलाइज चूरा, या छाल चिप्स आदि को शामिल करके सुधार किया जा सकता है। ये सभी सामग्रियां मिट्टी में नमी बनाए रखने, मिट्टी को अम्लीकृत करने और पौधों को पोषण प्रदान करने में मदद करती हैं।

पानी सही मात्रा में इस्तेमाल करें

बैम्बू प्लांट को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है और अधिक मात्रा में पानी डालना पौधे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसलिए आप पौधे में पानी उतनी ही मात्रा में डालें, जितनी मिट्टी को आवश्यकता है जैसे मिट्टी न अधिक सुखी रहे और न अधिक गिली रहे। इसके अलावा, आप मिट्टी में पत्थरों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि पत्थरों से मिट्टी की और पानी के बीच तालमेल बना रहता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर में बैम्बू प्लांट लगाते समय इन वास्तु टिप्स का रखें ध्यान

बैम्बू प्लांट लगाने का तरीका

Plant growing tips in hindi

हमने आपको बता दिया किबैम्बू प्लांट की मिट्टी तैयार करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए अब जानते हैं कि आप घर पर बैम्बू का पौधा कैसे लगा सकते हैं।

आवश्यक सामान

  • बीज या बैम्बू की कटिंग
  • गमला
  • मिट्टी
  • खाद
  • पानी

बैम्बू प्लांट लगाने की विधि

  • पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आप बैम्बू के बीज या फिर कटिंग लें और फिर इसे गमले में लगाने के लिए मध्यम या बड़ा आकार के गमले का चुनाव करें।
  • अब आप गमले में 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे गमले में भर दें।
  • इसके बाद बीज को गमले में लगा दें और फिर इसमें पानी डाल दें। लेकिन आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें।
  • अब आपका गमला पूरी तरह से तैयार है।
इस तरह आप अपने गार्डन में बैम्बू का पौधा लगा सकते हैं लेकिन इस पौधे को अधिक देखभाल की आवयश्कता होती है इसलिए आप पौधे की सही देखभाल करें। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP