आजकल देश में लगातार गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके चलते पार्किंग समस्या भी काफी हो रही है। कई बार लोगों के घरों में कार पार्किंग की जगह नहीं होती है, लेकिन उनके पास गाड़ी जरूर होती है। ऐसे में, गाड़ी के मालिक पैसे देकर पार्किंग लॉट में अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं। कई बार लोग पार्किंग स्थल में गाड़ी पार्क करते समय कुछ गलतियां भी कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान भी झेलना पड़ता है।
आज हम इस आर्टिकल में आपको पार्किंग लॉट में कार को सही तरीके से पार्क करने के कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके आप नुकसान से बच सकते हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि पार्किंग के दौरान, अपनी कार को अलग-अलग एंगल से पार्क करने के 7 तरीके हैं। हालांकि, भारत में Angle, Perpendicular और Parallel Parking सबसे ज्यादा की जाती है। ड्राइविंग और पार्किंग केवल नियमों पर आधारित नहीं हैं, बल्कि यह दुर्घटना से बचाने के काम भी आती है। अगर आप डिफेंसिव ड्राइविंग की ट्रेनिंग लेते हैं, तो बहुत- सी चीजें आसान हो सकती हैं। हम आपके लिए पार्किंग से जुड़े कुछ सुझाव लेकर आए हैं, जिसको आपको अपनाना चाहिए।
लाइनों के बीच पार्क करें
पार्किंग स्थल पर अपनी कार को सीधा करके अपने पार्किंग स्पॉट की लाइनों के बीच समान रूप से पार्क करें। ऐसा पार्क करने से आपकी कार में अंदर और बाहर जाना या बैग लोड करना आसान हो जाता है। यह आपको और आपके बगल वाली गाड़ी के दरवाजे पर खरोंच से बचाने में मदद कर सकता है।
सही जगह पार्क करें
कभी भी अपनी कार को विकलांग ड्राइवरों, गर्भवती महिलाओं, EV या कर्मचारियों के लिए आरक्षित पार्किंग में पार्क ना करें। हमेशा अपने ही पार्किंग स्पॉट पर गाड़ी को पार्क करें।
इसे भी पढ़ें - Driving Car: ड्राइविंग आसान बनाने के लिए कार में पहले से ही होते हैं ये 9 फीचर
एक से ज्यादा पार्किंग स्पॉट का इस्तेमाल नहीं करें
हमेशा गाड़ी पार्क करने के लिए एक ही पार्किंग स्पॉट लें। अपनी ही पार्किंग स्पॉट में गाड़ी को खड़ा करें और Perpendicular Parking Spot पर कभी भी तिरछा पार्क नहीं करें। अगर आप चाहते हैं कि दूसरी गाड़ियां आपकी कार के बहुत करीब पार्क न हो, तो पार्किंग स्थल के पीछे पार्क करें।
पार्किंग स्थलों के नियमों का पालन करें
जिस तरह सड़क पर गाड़ी चलाते समय कई नियमों का पालन किया जाता है, उसी तरह दुर्घटना से बचने के लिए पार्किंग स्थलों में भी नियम-कानून होते हैं। उदाहरण के तौर पर, पार्किंग स्थल से बाहर निकलते समय आने वाले ट्रैफिक के लिए रास्ता देना चाहिए। आपको पार्किंग लॉट में सभी ट्रैफिक सिग्नल्स और स्पीड लिमिट्स का पालन करना चाहिए।
कार की स्पीड धीमी रखें
पार्किंग के दौरान, अपनी कार के स्पीडोमीटर को कंट्रोल में रखना चाहिए। गाड़ी पार्क करते समय जल्दबाजी करना न केवल जोखिम भरा हो सकता है, बल्कि आप अच्छे पार्किंग स्लॉट्स को भी खो सकते हैं।
सतर्क रहें
चाहे आप गाड़ी को खुले में पार्क कर रहे हों या किसी पार्किंग स्लॉट में, हमेशा पार्क करते समय ध्यान रखें कि दूसरी गाड़ियों से आप सुरक्षित दूरी बनाकर चल रहे हों। वहीं, खुले में पार्क करते समय आपको बच्चों, बुजुर्गों, आवारा जानवरों और पैदल चलने वालों पर नजर रखनी चाहिए।
कार के मिरर की पोजीशन सही रखें
हमेशा सुनिश्चित करें कि आपके कार का रियर-व्यू और साइड-व्यू मिरर सही पोजीशन में रहे, ताकि पार्किंग करते समय आपको क्लियर व्यू मिल सके।
इसे भी पढ़ें - पहली बार खरीदने जा रही हैं कार तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान
कैमरे लगवाएं
आजकल सभी कारों में कैमरे लगे होते हैं, जो कार को आसानी से पार्क करने में मदद करते हैं। ये कैमरे कार को पीछे की तरफ पार्क करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
कार में कोई सामान नहीं छोड़ें
पार्किंग में गाड़ी खड़ी करते समय हमेशा ध्यान रखें कि कार में कोई कीमती सामान न छूट जाए। हमेशा कीमती सामान को डिग्गी या सीट के नीचे छिपाकर रखें।
धूप में गाड़ी खड़ी नहीं करें
अगर आप खुले में गाड़ी पार्क कर रहे हैं, तो हमेशा गाड़ी को धूप में पार्क करने से बचें। आप कार के एक शीशे को थोड़ा नीचे कर सकते हैं, ताकि कार में वेंटिलेशन होती रहे।
पार्किंग के रेट चेक करें
किसी भी जगह पार्किंग करते समय हमेशा रेट लिस्ट चेक कर लें, ताकि बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों