Small Study Table को मिनटों में ऑर्गेनाइज करने के लिए फॉलो करें ये हैक्स

एक छोटी सी स्टडी टेबल को व्यवस्थित रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, खासकर जब एक ही टेबल पर बहुत सारी चीजें हों, लेकिन इस आर्टिकल में बताए गए हैक्स की मदद से आप अपनी स्टडी टेबल को मिनटों में ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।
image

स्टडी टेबल, मन से पढ़ाई करने के लिए एक जरूरी सामानों में से एक है। शांति मन से आप अच्छे से पढ़ाई कर सकें, इसके लिए लगभग हर घर में एक स्टडी स्पेस बनाया जाता है, जहां आप या आपके बच्चे अपनी पढ़ाई बिना किसी डिस्टरबेंस के आराम से कर सकें। वो घंटो मन लगाकर आराम से पढ़ाई करने के लिए कई बार बच्चे छोटी सी टेबल पर ही ढेर सारे सामान रख लेते हैं।

कई बच्चे किताबों और पेन-पेंसिल की ढेर लगा लेते हैं, जिससे उनका पढ़ाई में ठीक से मन नहीं लग पाता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप उनके स्टडी टेबल को पूरी तरह से मैनेज और सजा हुए रखें, क्योंकि अव्यवस्थित स्टडी टेबल मन को भटकाने का काम करती हैं। ऐसे में, आपके बच्चे का पढ़ने में मन लगाए रखने के लिए जरूरी है कि आप उनकी छोटी सी स्टडी टेबल को सजाकर रखें। यह देखने में भी अच्छी लगेगा और आप चाहें तो पनी स्टडी टेबल की सजावट भी कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे छोटी सी स्टडी टेबल को व्यवस्थित और सुंदर सा बना सकते हैं।

सारी चीजें एक जगह इकट्ठा करें

सबसे पहले, टेबल पर मौजूद सभी चीजों को एक जगह इकट्ठा करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके पास क्या-क्या है और आपको क्या-क्या रखना है। नइकट्ठी की गई चीजों को दो हिस्सों में बांटें। जरूरी और गैर-जरूरी चीजें अलग करें।

जरूरी चीजों को व्यवस्थित करें

messy study table

जरूरी चीजों को अलग-अलग बॉक्स या ट्रे में रखें। जैसे, एक बॉक्स में किताबें, एक में नोट्स और एक में स्टेशनरी आइटम रखें। अगर आपकी टेबल में दराज है, तो उसमें कम इस्तेमाल वाली और छोटी-छोटी चीजें जैसे पेपर क्लिप्स, रबर बैंड आदि रख सकते हैं। दीवार पर एक छोटा शेल्फ लगाकर आप उस पर किताबें या अन्य भारी चीजें रख सकते हैं।

गैर-जरूरी चीजों को ऐसे रखें

जो चीजें आपको अब जरूरत नहीं हैं और फिर भी वह आपकी टेबल पर है, तो उन्हें फेंक दें। साथ ही, जो चीजें आपको कभी-कभी जरूरत होती हैं, उन्हें किसी अन्य जगह पर रखें, जैसे कि एक अलमारी या दराज में कम इस्तेमाल वाली चीजें रख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पुराने स्टडी टेबल को फेंके नहीं, इन कामों में दोबारा ऐसे करें इस्तेमाल

एक जगह सब कुछ रखने की आदत डालें

Maintain Your Hobby During Relationship

स्टडी टेबल को व्यवस्थित रखने के लिए जरूरी है कि आप एक जगह सब कुछ रखने की आदत डालें। जब आप कोई चीज इस्तेमाल कर लें, तो उसे वापस उसकी ही जगह पर रख दें। हर दिन थोड़ा समय निकालकर अपनी स्टडी टेबल को साफ करें।

इसे भी पढ़ें-इन अमेजिंग हैक्स की मदद से आप भी अपने स्टडी टेबल को रख सकते हैं साफ सुथरा

छोटी चीजों के लिए ऑर्गनाइजर

छोटी-छोटी चीजों को ऑर्गनाइज़ करने के लिए आप पेंसिल स्टैंड, पेन स्टैंड या अन्य ऑर्गनाइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक छोटा सा पौधा रखने से आपकी स्टडी टेबल अच्छी लग सकती है और आपका मूड भी अच्छा रहेगा।

इसे भी पढ़ें-बच्चों के लिए स्टडी रूम बनवाते समय नहीं करनी चाहिए ये वास्तु मिसटेक्स


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP