गर्मी एक ऐसा मौसम है, जब हमें सिर्फ घर से बाहर ही नहीं, बल्कि अंदर भी अक्सर चिलचिलाती धूप का अहसास होता है। जब घर के अंदर सूरज की तेज किरणें आती हैं तो वह आपके घर को किसी ओवन में बदल देती हैं और अक्सर हम ठंडक पाने के लिए हरवक्त एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं। जबकि वास्तव में आपको उस तेज धूप को घर के अंदर आने से रोकने की कोशिश करनी चाहिए और इसके लिए आपको महंगे ब्लाइंड्स या फैंसी कूलिंग सिस्टम की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए आप खुद घर पर ही आसान सन ब्लॉकर हैक्स आजमा सकती हैं।
इन सन ब्लॉकर हैक्स की मदद से आप अपने कमरों को ठंडा रख सकती हैं और बिजली के बिलों में भी बचत कर सकती हैं। खिड़कियों पर एल्युमिनियम फॉयल से लेकर बबल रैप का उपयोग करने तक ऐसे कई बजट फ्रेंडली तरीके हैं, जो आपके घर को धूप से बचा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही सन ब्लॉकर हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जो गर्मी के मौसम में आपके घर को तपती धूप से बचाएंगे-
बेडशीट का करें इस्तेमाल
घर में धूप को रोकने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल करें। अगर आप इसे पूरी तरह से ब्लॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में आप ब्लैकआउट फैब्रिक की मदद लें। आपको बस इतना करना है कि बेडशीट को क्लिप या सिलाई लूप का उपयोग करके कर्टेन रॉड से जोड़ें। अब आप इससे खिड़की को ढकने के लिए लटका दें। यह जहां एक ओर गर्मी और लाइट को रोकता है, लेकिन एयर सर्कुलेशन को बनाए रखता है।
एल्युमिनियम फॉयल और कार्डबोर्ड की लें मदद
एल्युमिनियम फॉयल और कार्डबोर्ड की मदद से भी सन ब्लॉकर बनाया जा सकता है। इस हैक का फायदा यह है कि यह 95 प्रतिशत तक सनलाइट को रिफलेक्ट करता है, जिससे आपका घर ठंडा रहता है। इसके लिए सबसे पहले अपनी खिड़की के साइज को मापें। अब कार्डबोर्ड को खिड़की के आकार के अनुसार काटें। कार्डबोर्ड के चारों ओर एल्युमिनियम फॉयल लपेटें। ध्यान दें कि शाइनी साइड बाहर की ओर हो। अब टेप या ग्लू की मदद से इसे सिक्योर करें। इसे खिड़की के फ्रेम के अंदर रखें ताकि सनलाइट रिफलेक्ट हो सके।
हैंगिंग प्लांट्स आएंगे काम
आपको शायद पता ना हो, लेकिन हैंगिंग प्लांट्स भी सन ब्लॉकर की तरह काम आ सकते हैं। इसके लिए आप खिड़कियों या बालकनी के पास गमलों में लगे पौधों को हैंग करें। शेड के लिए आप बालकनी पर मनी प्लांट या बोगनविलिया जैसे प्लांट्स को लगा सकते हैं। जब आप बालकनी या खिड़की के पास हैंगिंग प्लांटर्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे घर में गर्मी भी कम होती है और आपको ठंडक का अहसास होता है।
इसे भी पढ़ें-Gardening Tips: हैंगिंग प्लांट्स के लिए बेस्ट हैं ये 3 खाद, सर्दियों में भी होगी अच्छी ग्रोथ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों