क्या आपकी लोहे की अलमारी काफी पुरानी हो गई है? जिसकी वजह से आपकी अलमारी ऊपर से बेहद भद्दी नजर आने लगी है? अगर हां, तो क्या आप अपनी लोहे की अलमारी को हटाने और दूसरी अलमारी लाने के बारे में सोच रही हैं? सिर्फ इसलिए कि आपकी अलमारी का लुक पुराना लगने लगा है या वह ऊपर से पूरी तरह से बेकार हो गई है। लेकिन आपको बता दें कि अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है।
क्योंकि आज इस लेख में हम आपके साथ पुरानी लोहे की अलमारी को नया लुक देने के कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स साझा कर रहे हैं। जिसकी सहायता से आप अपनी पुरानी लोहे की अलमारी को आसानी से साफ और नया लुक दे सकती हैं। क्योंकि जब लोहे की अलमारी काफी पुरानी हो जाती है, तो वह दिखने में भद्दी और खराब तो लगती ही है।
साथ ही, आपके कमरे का लुक भी बिगाड़ देती है। इसलिए बहुत-सी महिलाएं अलमारी को रिप्लेस करने की सोचती हैं। लेकिन अगर आपकी अलमारी की बॉडी ठीक है, तो आप इसे रिप्लेस करने की बजाय अलमारी को साफ करके एक नया लुक दे सकती हैं कैसे, आइए जानते हैं।
अलमारी को वॉलपेपर से करें डेकोरेट
अगर आपकी अलमारी की बॉडी बिल्कुल सही है लेकिन अलमारी का कलर खराब हो गया है, तो आपको इसे बदलने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि आजकल बाजार में कई तरह के अलमारी को डेकोरेट करने के लिए पेपर मिलने लगे हैं। आप अपनी अलमारी को खूबसूरत लुक देने के लिए डिजाइनर या फिर कलरफुल पेपर का इस्तेमालकर सकती हैं। इसके अलावा, आप अलमारी को अपने कमरे के लुक के हिसाब से भी डेकोरेट कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-इन आसान तरीकों से करें लकड़ी की अलमारी को साफ, हमेशा दिखेगी नई
अलमारी पर करवा सकती हैं पैंट
आजकल बाजार में कई तरह के पैंट मिलने लगे हैं लेकिन कई पैंट ऐसे होते हैं, जिनका इस्तेमाल लोहे की अलमारी को कलर करने के लिए किया जाता है। अगर आपकी अलमारी बिल्कुल सही है और ऊपर से भी ज्यादा खराब नहीं है, तो आप अपनी अलमारी पर ऑयल पैंट कर सकती हैं। पैंट के साथ आप अलमारी पर पोलिश भी करवा सकती हैं पोलिश से आपकी अलमारी का लुक एकदम नया जैसा लगेगा।
डिजाइनर छापे से करें डेकोरेट
अगर आपकी अलमारी बिल्कुल सही कंडीशन में हैं, तो आप अलमारी पर पैंट करवाने के बजाय इसे छापे से डिफरेंट तरीके से डेकोरेट कर सकती हैं। आपको बाजार में कई तरह के छापे मिल जाएंगे आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं। लेकिन अगर आप अपने कमरे को एक डिफरेंट लुक देना चाहती हैं, तो आप फ्लावर वाले छापे को सेलेक्ट कर सकती हैं। इससे आपकी अलमारी खूबसूरत भी लगेगी और आपको नई लाने की भी जरूरत नहीं होगी।
अलमारी के दरवाजों पर लगवाएं शीशे
आजकल वुडन अलमारी का ट्रेंड काफी बढ़ गया है क्योंकि लकड़ी की अलमारी में शीशे लगे हुए आते हैं। शीशे लगे होने के कारण लोगों को अपना ड्रेसिंग सेंस सुधारने में आसानी होती है। लेकिन पुरानी लोहे की अलमारी में यह सुविधा नहीं होती है लेकिन क्या आपको पता है कि आप लोहे की अलमारी को डेकोरेट करनेया फिर सुविधाजनक बनाने के लिए शीशे भी लगवा सकती हैं।
जी हां, अगर आपकी अलमारी खराब हो गई है या इसके दरवाजों का लुक बेकार हो गया है, तो यह आइडिया आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसके लिए बस आपको अलमारी के गेट पर लोहे का स्टैंड लगाना और बैक शीट लगानी होगी।
दाग को एरोसोल से करें साफ
अगर आपकी अलमारी नई जैसी है लेकिन इसपर किसी तरह का दाग या फिर निशान लग गया है, तो आप उसे हटाने के लिए एरोसोल का छिड़काव कर सकती हैं। आपको बता दें कि एरोसोल की सहायता से अलमारी पर लगे किसी भी दाग को आसानी हटाया जा सकता है। इसके लिए एरोसोल को स्प्रे बॉटल में भर लें और दाग वाले स्थान पर छिड़क दें। कुछ देर बाद किसी साफ कपड़े से पोंछ लें बस हो गया आपका काम।
इसे ज़रूर पढ़ें-लोहे की अलमारी पर लगाने लगा है जंग तो अपनाएं यह आसान टिप्स
इसके अलावा, अगर आप चाहें तो अलमारी में सनमाइका भी लगा सकती हैं हालांकि यह सुनने में आपके थोड़ा अजीब लग सकता है क्योंकि सनमाइका लकड़ी की अलमारी में लगी हुई होती है। लेकिन आजकल बाजार में कई तरह की ऐसी सनमाइका मिलने लगी हैं, जिसे आप लोहे की अलमारी पर भी लगवा सकती हैं।
लोहे की अलमारी को साफ करने या फिर इसे नया लुक देने के लिए आप इन सभी टिप्स को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Google and Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों