घर पर ऐसे बनाएं तेज पत्ते का तेल

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर पर तेज पत्ते का तेल बना सकती हैं। 

benefits of bay leaves oil in hindi

तेज पत्ते का तेल कई प्रकार से लाभदायक होता है। आपको बता दें कि इससे शरीर की कई बीमारियों को दूर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा अपने बालों को बढ़ाने के लिए भी इसका यूज किया जाता है। इसमें शरीर के लिए फायदेमंद एंटीबायोटिक, एंटीसेप्टिक और कीटनाशक गुण होते हैं।

अगर आप भी हर बार मार्केट से तेज पत्ते का तेल खरीद कर लाती हैं तो आपको बता दें कि आप आसानी से घर पर ही तेज पत्ते का तेल बना सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से तेज पत्ते का तेल बना सकती हैं।

इन सामग्रियों को करें एकत्रित

HOW TO PREPARE BAY LEAVES OIL

आपको तेज पत्ते का तेल बनाने के लिए 20 ग्राम तेज पत्ते, 1 कप बादाम तेल और एक छोटी प्लास्टिक बॉटल एकत्रित करनी होगी।

इसे ज़रूर पढ़ें- सर्दियों में बादाम के तेल को इन 5 तरीकों से करें इस्‍तेमाल

कैसे बनाएं तेज पत्ते का तेल?

सबसे पहले आपको तेज पत्ते को अच्छी तरह से धोना होगा और उसके बाद उसे सूखने के लिए रखना होगा। इसके बाद आपको यह जरूर चेक करना होगा कि इन पत्तों पर किसी भी प्रकार का कोई कण न मौजूद हो। जब आप इन पत्तों को चेक कर लें तो फिर इन पत्तों को एक छोटी प्लास्टिक बॉटल के अंदर रख दें। ध्यान रखें की छोटी प्लास्टिक बॉटल भी साफ होना चाहिए।

उसके बाद उस जार में बादाम का तेल डाल दीजिए। अब आपको इस प्लास्टिक बॉटल को सही से बंद करके लगभग 40 दिनों के लिए रखना होगा। इसके बाद तेज पत्ते का तेल बनकर तैयार हो जाएगा। ध्यान रखें कि प्लास्टिक बॉटल सही तरह से 40 दिनों के लिए बंद रहे और एयरटाइट बॉटल का ही प्रयोग करें। आपको बता दें कि तेज पत्ते के तेल से मांसपेशियों को आराम भी मिलता है और इसका यूज आप खाने के लिए भी कर सकती हैं।

इसके अलावा जुकाम या सर्दी होने पर भी आप इसका यूज कर सकती हैं क्योंकि यह जुकाम से जुड़े हुए संक्रमण को कम करता है। आपको बता दें कि यह तेल कई प्रकार के विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है।

इसे ज़रूर पढ़ें- गर्मियों में 1 चम्मच नारियल तेल हल कर सकता है आपकी ये समस्याएं

आप अगर मार्केट से महंगा तेज पत्ते का तेल नहीं खरीदना चाहती हैं तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस तेल को आसानी से घर पर बना सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP