herzindagi
ways to make mold remover at home in hindi

कपड़ों से लेकर बाथरूम की टाइल्स पर लगी फफूंद को हटाने के लिए घर पर बनाएं रिमूवर

फफूंद की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सिरका से लेकर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही, दीवार और चीजों को पानी से दूर रखें, ताकि नमी न बने।
Editorial
Updated:- 2023-09-15, 20:11 IST

नमी के कारण घर के दीवारों और चीजों पर फफूंद लग जाती है। फफूंद को समय रहते ही बढ़ने से रोकना चाहिए। फफूंद होने के कारण फिसलन भी रहती है। फफूंद से छुटकारा पाने के लिए बाजार में तरह-तरह के मोल्ड रिमूवल क्लीनर मिलते हैं। हालांकि, यह क्लीनर महंगे भी होते हैं।

आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से मोल्ड रिमूवल क्लीनर बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन चीजों पर फफूंद लगती है। साथ ही, क्लीनर कैसे बनाते हैं। 

 फफूंद क्यों लगती है?

causes of mold

  • जिस जगह पर नमी होती है, वहां फफूंद की समस्या होने लगती है। ज्यादातर बाथरूम, घर की दीवार और कपड़ों पर फफूंद हो जाती है। 
  • पेपर प्रोडक्ट्स कार्डबोर्ड,  सीलिंग टाइल्स और लकड़ी से बनी चीजों पर फफूंद लग जाती है। 

सिरका से कैसे बनाएं मोल्ड रिमूवर?

how to make vinegar mold cleaner

नमी के कारण अगर आपकी दीवारों पर फफूंद लग गई है, तो इसे हटाने के लिए आप मोल्ड रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब आपको लग रहा होगा कि यह क्लीनर आपको बाजार से खरीदना पड़ेगा। ऐसा नहीं है। आप घर पर ही कुछ घरेलू चीजों की मदद से आसानी से मोल्ड रिमूवर बना सकती हैं।

मोल्ड रिमूवर बनाने के लिए आपको सिरका चाहिए होगा। सिरका एक क्लीनिंग एजेंट है। इसमें एसिड पाया जाता है, जिसकी मदद से दाग-धब्बे से लेकर कीड़ों तक को मारा जा सकता है। क्लीनर बनाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • एक स्प्रे बोतल में एक कप सिरका, एक कप पानी और पांच बूंद पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल मिला की मिला लें।
  • अब बोतल को अच्छे से शेक कर लें, ताकि सभी चीज मिक्स हो जाए डीजे बन गया आपका होममेड मोड रिमूवर।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम की दीवारों पर लगी फफूंदी के दाग को हटाने के आसान उपाय

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से कैसे बनाएं मोल्ड रिमूवर

how to make mold removal at home

क्या नमी के कारण आपके लकड़ी के सामान पर फफूंद लग गई है, तो आप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का उपयोग कर सकती हैं। यह केमिकल है, जिसकी मदद से फफूंद की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

लकड़ी के सामान पर लगी फफूंद को हटाने के लिए इस तरह करें हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल-

  • एक स्प्रे बोतल में एक भाग हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और पानी मिला लें।
  • लीजिए बन गया मोल्ड रिमूवर।
  • अब इसे फफूंद वाली जगह पर स्प्रे करें। आप पाएंगी कि इस रिमूवर के उपयोग से फफूंद हट चुकी है।

इसे भी पढ़ें: छत पर लगी फफूंद को चुटकियों में इन घरेलू नुस्खों से करें साफ

बेकिंग सोडा से क्लीनर बनाने का तरीका

क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा बेहद फायदेमंद होता है। बेकिंग सोडा की मदद से आप घर के कई सामान की आसानी से सफाई कर सकती हैं। यहां तक की दाग-धब्बे हटाने के लिए भी बेकिंग सोडा बेहद कारगर घरेलू उपाय है। क्या आपके कपड़ों पर फफूंद लग गई है? इसके कारण आप वह कपड़ा नहीं पहन पा रही हैं, तो फफूंद को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। ऐसे बनाएं मोल्ड रिमूवल क्लीनर-

  • स्प्रे बोतल में 3 चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाएं। (बेकिंग सोडा के फायदे)
  • अब इसमें पानी भी मिक्स कर लें। 
  • बोतल को अच्छे से हिला लें, ताकि सभी चीजें मिल जाएं।





 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।