आपने लेमन ग्रास के बारे में तो ज़रूर हो सुना होगा। लेमन ग्रास वो पौधा है जिसकी पत्तियां कई बीमारियों को दूर करने के लिए उपयोग की जाती है। इसके अलावा चाय के फ्लेवर में भी लेमन ग्रास का इस्तेमाल किया जाता है। नींबू की सुगंध लिए लेमन ग्रास सिर्फ चाय या बीमारी में ही नहीं बल्कि अन्य कई कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि लेमन ग्रास से निर्मित कई कीटनाशक स्प्रे बाजार में मिलते हैं। लेकिन, जब आप घर पर ही नेचुरल तरीके से कीटनाशक स्प्रे बनती सकती हैं, तो फिर केमिकल युक्त कीटनाशक स्प्रे के लिए अधिक पैसे खर्च करने की क्या ज़रूरत है। जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से घर पर ही नेचुरल कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
गार्डन और घर से कीटों को रखें दूर
गार्डन से कीटों को भगाने के लिए आज कई तरह के कीटनाशक स्प्रे मिलते हैं। इन स्प्रे से कीड़े भागते तो नहीं है, पर पौधे ज़रूर मर जाते हैं। क्योंकि, बाज़ार से ख़रीदे ज्यादातर स्प्रे केमिकल युक्त होते हैं, जो पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में लेमन ग्रास से तैयार नेचुरल कीटनाशक स्प्रे से कीड़े चंद मिनटों में भाग खड़े होते हैं। इस स्प्रे के इस्तेमाल से बरसाती कीड़े-मकोड़े भी भाग खड़े होते हैं।
गार्डन के साथ-साथ बाथरूम, स्टोर, किचन आदि जगहों से कीटों को भगाने के लिए भी इस स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्प्रे से कोई नुकसान भी नहीं होता है और देखते ही देखते घर से कीड़े गायब हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर में आसानी से लगा सकती हैं सिंगोनियम का पौधा, अपनाएं ये आसान टिप्स
कीटनाशक स्प्रे बनाने के लिए सामग्री
- लेमन ग्रास की पत्तियां-3 कप
- पानी-1 लीटर
- बेकिंग सोडा/ नीम का तेल-1 चम्मच
- स्प्रे बोतल-1
- हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड-2 चम्मच
बनाने का तरीका
- इसके लिए सबसे पहले आप लेमन ग्रास की पत्तियों को सफा करके जार में डालें।
- अब जार दो से तीन कप पानी डालकर अच्छे से पीस लीजिए और छानकर स्प्रे बोतल में भर लीजिए।
- अब स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा/नीम का तेल और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
- इसके बाद अतिरिक्त पानी को भी डालकर अच्छे से मिला लीजिए।
स्प्रे बनाने का दूसरा तरीका
- इसके लिए आप एक बर्तन में दो से तीन कप पानी में लेमन ग्रास की पत्तियों को डालकर अच्छे से उबाल लें।
- पानी ठंडा होने के बाद स्प्रे बोतल में भर लें और बेकिंग सोडा आदि सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- सभी सामग्री मिक्स करने के बाद आप अतिरिक्त पानी भी डालकर मिक्स कर सकती हैं।
इस तरह करें स्प्रे का उपयोग
- अन्य मौसम के साथ-साथ बरसात के मौसम में शतावरी भृंग, मक्खियों, मच्छर, चींटी इत्यादि कीटों से परेशान रहती हैं, तो इसका छिड़काव कर दीजिए। इसकी तेज गंध के चलते सभी कीड़े चंद मिनटों में भाग खड़े होंगे।
- लेमन ग्रास स्प्रे का उपयोग फूल, पौधे या पत्तियों को कीटों को दूर रखने के लिए भी इसका उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए पौधे और आसपास की जगहों पर इसका छिड़काव कर दीजिए।
- बाथरूम, स्टोर आदि जगहों पर लगने वाले कीटों को दूर भगाने के लिए भी स्प्रे की मदद ले सकती है।
- लेमन ग्रास स्प्रे के छिड़काव से छोटे से लेकर बड़े कीड़े भी भाग खड़े होते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@freeepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों