आपने लेमन ग्रास के बारे में तो ज़रूर हो सुना होगा। लेमन ग्रास वो पौधा है जिसकी पत्तियां कई बीमारियों को दूर करने के लिए उपयोग की जाती है। इसके अलावा चाय के फ्लेवर में भी लेमन ग्रास का इस्तेमाल किया जाता है। नींबू की सुगंध लिए लेमन ग्रास सिर्फ चाय या बीमारी में ही नहीं बल्कि अन्य कई कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि लेमन ग्रास से निर्मित कई कीटनाशक स्प्रे बाजार में मिलते हैं। लेकिन, जब आप घर पर ही नेचुरल तरीके से कीटनाशक स्प्रे बनती सकती हैं, तो फिर केमिकल युक्त कीटनाशक स्प्रे के लिए अधिक पैसे खर्च करने की क्या ज़रूरत है। जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से घर पर ही नेचुरल कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।
गार्डन से कीटों को भगाने के लिए आज कई तरह के कीटनाशक स्प्रे मिलते हैं। इन स्प्रे से कीड़े भागते तो नहीं है, पर पौधे ज़रूर मर जाते हैं। क्योंकि, बाज़ार से ख़रीदे ज्यादातर स्प्रे केमिकल युक्त होते हैं, जो पौधे को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में लेमन ग्रास से तैयार नेचुरल कीटनाशक स्प्रे से कीड़े चंद मिनटों में भाग खड़े होते हैं। इस स्प्रे के इस्तेमाल से बरसाती कीड़े-मकोड़े भी भाग खड़े होते हैं।
गार्डन के साथ-साथ बाथरूम, स्टोर, किचन आदि जगहों से कीटों को भगाने के लिए भी इस स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस स्प्रे से कोई नुकसान भी नहीं होता है और देखते ही देखते घर से कीड़े गायब हो जाते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर में आसानी से लगा सकती हैं सिंगोनियम का पौधा, अपनाएं ये आसान टिप्स
इसे भी पढ़ें:घर के गार्डन से घोंघे दूर भगाने के लिए ट्राई करें ये आसान टिप्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freeepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।