Janmashtami 2023: पुरानी टोकरी से बनाएं लड्डू गोपाल के लिए झूला, जानें कैसे

कुछ ही दिनों में लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव यानी जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। इस त्यौहार को लेकर लोग पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। ऐसे में आज हम आपको कान्हा जी के लिए टोकरी झूला बनाना सिखाएं।

 
how to decorate tokri for laddu gopal

Krishna Janmashtami special: कान्हा जी की भक्ति में पूरी दुनिया डुबू हुई है, तभी तो देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए वृन्दावन मथुरा आते हैं। ये तो रही बात भक्ति की, लेकिन आपको बता दें कि कान्हा जी के भक्त उनके साज-श्रृंगार में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। चाहे बात हो उनके कपड़े की या गहने की लोग खूबसूरत से खूबसूरत गहने और कपड़े अपने घर में रखे लड्डू गोपाल के लिए लाते हैं और उनसे उनका श्रृंगार करते हैं।

जन्माष्टमी के अवसर पर लोग लड्डू गोपाल को झूला झुलाते हैं और उनकी सेवा करते हैं। ऐसे में जब आपके पास लड्डू गोपाल के लिए झूला नहीं है, तो घर पर रखी टोकरी से भी लड्डू गोपाल के लिए झूला बना सकती हैं। चलिए जानें कि कैसे करना है लड्डू गोपाल जी के लिए टोकरी डेकोरेट।

लड्डू गोपाल के लिए कैसे करें टोकरी डेकोरेट ( Laddu Gopal Jhula)

laddu gopal decoration at home

लड्डू गोपाल के लिए आप बेहद खूबसूरती से घर पर रखे प्लास्टिक या लकड़ी के टोकरी को डेकोरेट कर सकते हैं। टोकरी डेकोरेट करने के लिए आप मार्केट से कुछ सामान ले आएं जैसे ऊन के रंग बिरंगे धागे, मखमल के कपड़े, स्टोन, मोती, नग और दूसरी सजावट के सामान। अब इन चीजों से आपको अपने लड्डू गोपाल के लिए टोकरी सजाना है।

कैसे सजाएं लड्डू गोपाल के लिए टोकरी ( Laddu Gopal Tokri Jhula)

laddu gopal basket decoration ideas

  • आप खूबसूरत रंग बिरंगे ऊनी धागा लें इससे आप पॉम पॉम और लटकन बनाएं।
  • अब उन के रंग बिरंगे धागो को बड़े सुई में फंसाएं और उसे टोकरी के छेद में लाइन से घुसाते हुए सभी छेद को ऊन के धागों से बंद करें।
  • अब टोकरी का हैंगर बनाएं इसके लिए आप बाजार से कोई एल्युमीनियम (एल्युमीनियम फॉयल के उपयोग)के तार लें और उसे टोकी में हैंगर की तरह फंसाएं, ताकि झूला बनाने के लिए इसमें डोरी बांध सकें।
  • आप चाहें तो बिना हैंगर के धागों से ही किसी विशेष स्थान में टोकरी को बांधकर लड्डू गोपाल के लिए झूला झुला सकती हैं।
  • अब टोकरी में जगह जगह रंग बिरंगी ऊनी पॉम पॉम और लटकन को चिपकाते जाएं। आपका खूबसूरत झूला बनकर तैयार हो गया है।
  • ऐसे ही आप दूसरे फैब्रिक और एक्सेसरीज का उपयोग कर लड्डू गोपाल(ऐसे करें लड्डू गोपाल के कपड़ों की सफाई) के लिए टोकरी झूला बना सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Instagram and Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP