लैपटॉप-टीवी साफ करने के लिए खत्म हो गया है Screen Cleaner, तो घर में रखी इन चीजों से बनाएं क्लीनर

स्क्रीन क्लीनर घर पर बनाने के लिए आप कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। लैपटॉप, फोन या टीवी की स्क्रीन को साफ करने के लिए आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
DIY Screen Cleaner

आज का समय डिजिटल उपकरणों के बिना अधूरा हो गया है। लैपटॉप-टीवी हो या फिर स्मार्टफोन, हम इनका इस्तेमाल हर रोज करते हैं। इन उपकरणों को लगातार यूज करने से उनकी स्क्रीन पर धूल, गंदगी और उंगलियों के निशान लग जाते हैं, जिससे स्क्रीन गंदी और धुंधली दिखाई देती है। ऐसे में, इसकी नियमित सफाई करना जरूरी होता है। इसके लिए कुछ लोग मार्केट वाले स्क्रीन क्लीनर रखते हैं, लेकिन स्क्रीन क्लीनर ही जब खत्म हो जाए तो फिर परेशानी बढ़ जाती है। हालांकि, आपको अब भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर में मौजूद कुछ सामान्य सामग्री से ही घर पर स्क्रीन क्लीनर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे

स्क्रीन साफ करने के लिए ऐसे बनाएं होममेड क्लीनर

laptop cleaning tips

विनेगर और पानी का मिश्रण

  • विनेगर और पानी का मिश्रण सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। इसमें विनेगर के एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्क्रीन को साफ और चमकदार बनाए रखते हैं।
  • एक स्प्रे बॉटल लें और उसमें आधा विनेगर और आधा पानी डालें।
  • दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को लैपटॉप या टीवी की स्क्रीन पर हल्के से स्प्रे करें।
  • ध्यान रखें कि स्क्रीन ज्यादा पानी न लगाएं।
  • फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से स्क्रीन को हल्के हाथों से साफ करें।

बेकिंग सोडा और विनेगर

cleaning tips

  • अगर स्क्रीन पर जिद्दी धब्बे या तेल के निशान हैं, तो आप बेकिंग सोडा का भी उपयोग कर सकते हैं। यह एक हल्का अपघर्षक होता है, जो बिना स्क्रैच के गंदगी हटाने में मदद करता है।
  • एक कप पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालें और इसे अच्छे से घोलें।
  • फिर इसमें 1 चम्मच विनेगर डालें और स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • अब इस मिश्रण को स्क्रीन पर हल्के से स्प्रे करें और माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें।

एलोवेरा जेल और पानी

  • अगर आप प्राकृतिक विकल्प पसंद करते हैं, तो एलोवेरा जेल का उपयोग भी किया जा सकता है। यह आपकी स्क्रीन को न सिर्फ साफ करता है, बल्कि उसे सुरक्षा भी प्रदान करता है।
  • आधे कप पानी में 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
  • इसे अच्छे से मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • फिर इस मिश्रण से लैपटॉप या टीवी की स्क्रीन को साफ करें।

इसे भी पढ़ें-मोबाइल की स्क्रीन हो गई है गंदी? इन तरीकों से करें सफाई

स्क्रीन साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Screen cleaning tips

  • माइक्रोफाइबर कपड़ा का उपयोग करें, क्योंकि यह स्क्रीन को खरोंचने से बचाता है और गंदगी को अच्छे से हटाता है।
  • बहुत अधिक न गीला करें: स्क्रीन पर अधिक पानी नहीं डालना चाहिए, क्योंकि यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • साफ करने का तरीका: स्क्रीन को हल्के हाथों से और गोलाकार गति में साफ करें ताकि कोई दाग न रह जाए और स्क्रीन पर कोई खरोंच न पड़े।

इसे भी पढ़ें-Laptop यूज करने के साथ-साथ फॉलो करें ये टिप्स, हमेशा दिखेगा नए जैसा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP