Mother's Day Handmade Cards: मदर्स डे पर मां को इन खूबसूरत हैंडमेड कार्ड्स के साथ करें विश, यहां सीखें बनाने का तरीका

How to make mother's day card at home: अगर आप भी अपनी मम्मी को मदर्स डे पर हाथों से बना हुआ कार्ड देना चाहती हैं, तो आज हम आपको हैंडमेड कार्ड बनाना सिखाने जा रहे हैं। जिसको आप भी ट्राई कर सकती हैं।
DIY Mother's Day Gifts

DIY Mother's Day Gift: मदर्स डे आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में आप भी अपनी मम्मी को इस खास दिन पर स्पेशल फील कराने के लिए कुछ सरप्राइज देने का जरूर सोच रहे होंगे। इस साल मदर्स डे (Mother's Day 2025) 11 मई, 2025 को मनाया जा रहा है। इस खास दिन और हर बच्चा अपनी मां को कुछ भी उपहार जरूर देता है। ऐसे में आप यदि अपनी मम्मी को मदर्स डे के मौके पर हाथों से बना हुआ तोहफा देना चाहती है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ हैंडमेड कार्ड्स बनाना सिखाने जा रहे हैं। जिनको आप खुद घर पर ही आसानी से बनाकर तैयार कर सकती हैं। इन हैंडमेड कार्ड्स को देखने के बाद आपकी मम्मी बेहद खुश हो जाएगी। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए फिर देर किस बात की जल्दी से सीख लेने इन कार्ड्स को बनाने का तरीका।

मदर्स डे पर बनाएं ऐसे हैंडमेड कार्ड्स

1 पेपर फ्लावर कार्ड बनाने का तरीका

paper flower card

आवश्यक सामग्री

  • कलरफुल पेपर शीट
  • फेविकॉल
  • कैंची
  • पेंसिल
  • स्केच पेन

बनाने का तरीका

  • आपको सबसे पहले एक व्हाइट पेपर की स्क्वेयर शीट लेनी है।
  • अब आप इसको कार्ड की शेप में फोल्ड करें।
  • इसके बाद आपको कलरफुल शीट लेनी है।
  • उसके ऊपर आपको अपनी पसंद का फ्लावर ड्रॉ करना है।
  • दूसरे कलर की शीट पर पत्तियों की आकृति बनाएं।
  • अब कैंची की मदद से फूल और पत्तियों की कटिंग कर लें।
  • पेंसिल की मदद से फ्लॉवर के कॉर्नर को मोड़ दें।
  • अब एक के ऊपर एक को चिपका दें।
  • इसके बाद तैयार फ्लावर को कार्ड के ऊपरी हिस्से पर फेविकोल की मदद से चिपकाएं।
  • नीचे की ओर पत्तियों को भी स्टिक करें।
  • अब आप कॉर्नर में स्केच पेन की मदद से मदर्स डे और कोई मैसेज भी लिख सकती हैं।

2 मदर डॉटर फोटो कार्ड

mother daughter card

आवश्यक सामग्री

  • कलरफुल पेपर शीट
  • रेडीमेड फैब्रिक फ्लोवेर
  • कलरफुल स्टोन बीड्स
  • आइसक्रीम स्टिक
  • फेविकॉल
  • प्लास्टिक की पत्तियां
  • मम्मी-बेटी की फोटो

बनाने का तरीका

  • आपको अपनी पसंद की शीट लेनी है और उसको फोल्ड करना है।
  • ऊपर की तरफ आपको आइसक्रीम स्टिक लेकर उसको चौकोर शेप में चिपका देना है।
  • अब इन स्टिक के ऊपर आपको रेडीमेड फैब्रिक वाले फ्लावर चिपकाने हैं।
  • इसके बाद आपको फूलों के नीचे पत्तियां चिपकानी हैं।
  • और बीच में मम्मी के साथ अपनी कोई भी कलरफुल फोटो का प्रिंट निकलवाकर चिपका देना है।
  • टॉप पर आप ग्लिटर पेन से हैप्पी मदर्स डे लिखें।
  • आपका खूबसूरत सा मदर्स डे कार्ड बनकर तैयार है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP