Homemade Hand Wash: केवल 10 रुपये में घर बैठे तैयार करें नेचुरल हैंड वॉश

Homemade Hand Wash: फूड प्रोसेसर, चाकू या ग्रेटर का इस्तेमाल करके किसी 10 रुपये की साबुन की एक पट्टी को कद्दूकस कर लें या बारीक काट लें।

hand wash liquid made, How much hand soap to use

Homemade Hand Wash: अगर आप कुछ क्रिएटिव करने का सोच रहे हैं तो आइए आज हम जानेंगे कि कैसे केवल 10 रुपये में नेचुरल हैंड वॉश बना सकते हैं। हाथ धोने के लिए अब घर पर नेचुरल हैंडवाश बनाना आसान हुआ और यहां आपको केवल कुछ ही सामग्रियों से तैयार किया जा सकता है। नेचुरल हैंड वॉश की रेसिपी..

लिक्विड हैंड वॉश आम तौर पर पानी में कोकैमाइड प्रोफाइल बीटाइन (CAB) जैसे सर्फेक्टेंट के साथ सोडियम लॉरिल सल्फेट (SLS) या सोडियम लॉरेथ सल्फेट (SLES) जैसे सर्फेक्टेंट को मिलाकर बनाया जाता है। मिश्रण में अक्सर ग्लिसरीन भी शामिल होता है, जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है।

Which soap is best for hand wash

केवल 10 रुपये में नेचुरल हैंड वॉश बनाने की सामग्री

  • एक बड़ा कप पानी
  • दो बड़े चमचे शाम्पू
  • एक चम्मच एलोवेरा जेल
  • आधा चम्मच नीम तेल
  • एक चम्मच जैतून तेल
  • एक छोटी सी चम्मच नमक
  • या फिर एक साबुन बट्टी
  • एक खाली बोतल
Which soap best for hand wash

यहां घर पर साबुन से हैंडवाश बनाने का एक तरीका बताया गया है

  • फूड प्रोसेसर, चाकू या ग्रेटर का इस्तेमाल करके किसी 10 रुपये की साबुन की एक पट्टी को कद्दूकस कर लें या बारीक काट लें।
  • एक सॉस पैन में पानी डालें और उबाल लें।
  • इसके बाद आंच बंद कर दें और साबुन के टुकड़े को पानी में डाल लें।
  • जब तक साबुन पानी में घुल न जाए, तब तक लगातार इस घोल को हिलाते रहें।
  • इसमें फ्रेग्नेंस के लिए गुलाब की पंखुडिया भी डाल सकते हैं।
  • मिश्रण को कम से कम 15 मिनट तक ठंडा होने दें।
  • स्थिरता की जांच करने के लिए हिलाएं।
  • लिक्विड को साबुन डिस्पेंसर में डालें।

इसे भी पढ़ें: मानसून में साबुन से ना धोएं चेहरा, जानिए आपकी स्किन के लिए क्या है बेस्ट

आप हैंड वॉश बनाने के और भी तरीके आजमा सकते हैं

soap is best for hand wash

नॉन-टॉक्सिक फोमिंग हाथ से धोएं

एक बोतल में कैस्टिलो साबुन, नारियल तेल, और भी पसंदीदा तेल और पानी मिलाएं। बोतल को पूरी तरह ऊपर तक न भरें ताकि पंप और ढक्कन बिना गिरे फिट रहें।

तरल साबुन

एक कटोरे में लिक्विड कैसाइल साबुन, मीठे बादाम का तेल, शहद, नीलगिरी, soapतेल और पानी मिलाएं। अच्छी तरह फेंट और साबुन डिस्पेंसर में डालें। आप लगभग एक चौथाई साबुन की टिकिया से 400 मिलीलीटर हैंड वॉश बना सकते हैं।

आप अपनी पसंद के मुताबिक के तेल बदल सकते हैं। थोड़ा सा शहद या एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं, जो आपके हाथों को मॉइस्चराइज करने में मदद करेगा। आप इस हैंडवाश को 2-3 सप्ताह तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

अगर आप साबुन के इन सामग्री का इस्तेमाल करते हैं, तो यह हैंडवाश 100 फीसदी प्राकृतिक है और इसमें कोई हानिकारक रसायन नहीं है। यह आपके हाथों को साफ और नरम रखेगा। इसे केवल 10 रुपये में घर पर तैयार किया जा सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP