घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए बनाएं ये कांच के डेकोरेशन आइटम

घर की सुदंरता को बढ़ाने के लिए अधिकतर लोग बाजार में मिलने वाले डेकोरेशन आइटम को खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन इसे परचेस कर पाना हर किसी के आसान नहीं होता है। ऐसे में आप इन कांच के डेकोरेशन आइटम को अपने हाथ से बना सकती हैं। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

 
glass decoration idea

DIY Glassware Home Decor Craft Ideas: जैम से लेकर पानी की बोतल और कॉफी मग का हम सभी इस्तेमाल करते हैं। चाय की चुस्की लेने से लेकर कॉफी और कोल्ड ड्रिंक के लिए सर्व करने के लिए कांच के अलग-अलग डिजाइन के जार और कप इस्तेमाल करते हैं। साथ ही बच्चों को जैम बहुत पसंद होता है, इसके लिए उन्हें रोटी से लेकर ब्रेड में इसे लगाकर देते हैं। हालांकि कुछ समय के बाद ये जार खाली हो जाते हैं और इन्हें बेकार समझकर फेक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन खाली बोतल या जार की मदद से बाजार में बिकने वाले डेकोरेशन आइटम बनाकर तैयार कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इसके बनाने का तरीका।

फ्लावर स्टैंड बनाने के लिए करें इस्तेमाल

How to make glass flower pot

तेल की खाली कांच की बोतल को फेंकने के बजाय इसे साफ कर फ्लावर स्टैंड बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बोतल को पानी और साबुन की मदद से साफ करें। अब इसे कपड़े की मदद से पोंछकर सुखाएं। इस पर अलग-अलग पेंट कलर की मदद से डिजाइन कर इसमें फूल रखें।

लाइटिंग कप से सजाएं घर

How to make lighting cup

बाजार में कॉफी और जूस पीने के लिए अलग-अलग डिजाइन के कप आते हैं। सुंदर और आकर्षक दिखने के कारण हम सभी इन्हें खरीद कर घर ले जाते हैं। लेकिन कुछ समय के बाद अधिकतर लोग इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं। आप इन कप का इस्तेमाल घर की सजावट के लिए कर सकती हैं। इन्हें साफ कर इसके अंदर झालर लाइट रखकर उसे कमरे की लाइट बंद कर ऑन करें।

शोपीस की तरह की करें उपयोग

How to make showpiece with bottle

बाजार में मिलने वाले शोपीस को खरीद कर इसका इस्तेमाल घर को सजाने के लिए करते हैं। बता दें कि आप इसे घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए बीयर बोतल से लेकर केचअप की बोतल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले ऊपर का लेवल निकाल कर उसे क्लीन कर धुलें। अब इसे सुखाकर पेंट कलर की मदद से बिंदी रख-रखकर सजाएं। सुखाने के बाद आप इसे मेन गेट के पास रखी टेबल या कमरे में रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Decoration Items साफ करने में आती है समस्या, तो ये क्लीनिंग हैक्स आएंगे काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP