हाथों को साफ करने के लिए सबसे आसान और बेस्ट ट्रेडिशन है-साबुन और पानी का इस्तेमाल करना। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम और आप किसी ऐसी जगह होते हैं जहां न ही साबुन मिलता है और न ही पानी। ऐसे में हाथों को तुरंत साफ करने के लिए सबसे आसान तरीका है हैण्ड सैनिटाइजर का उपयोग करना। कहीं भी हो, किसी भी परिस्थिति में हो, हैण्ड सैनिटाइजर की मदद से हाथों को बैक्टीरिया फ्री किया जा सकता है। एक तरह से हाथों को साफ करने के लिए हैण्ड सैनिटाइजर पोर्टेबल सलूशन है।
हैण्ड सैनिटाइजर आजकल बाज़ार में कई प्रकार के आसानी से मिल जाते हैं। अपने हाथ को बार-बार धोए जाएं या किसी जेल एल्कोहॉल आधारित हैंड सैनिटाइजर से उन्हें बार-बार साफ किया जाएं तो संक्रमण से फ़ैलने वाली कई बीमारी को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आज इस लेख में हम आपको जेल अल्कोहल सैनिटाइज़र बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप भी आसानी से जेल अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।
जेल अल्कोहल सैनिटाइजर बनाने के लिए सामग्री
जेल अल्कोहल हैंड सैनिटाइजर बनाने के लिए ज्यादातर घरेलू सामग्री का ही इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से कई चीजें पहले से ही आपके घर में होंगी। अगर घर पर कुछ सामग्री मौजूद नहीं है तो आप बाज़ार से भी खरीद सकती हैं। चूंकि, इसमें अल्कोहल का इस्तेमाल होता है। ऐसे में सैनिटाइजर बनाने के लिए आप किसी मेडिकल स्टोर से अल्कोहल खरीद सकती हैं। कहा जाता है कि लगभग 150-200 मिली ग्राम सैनिटाइजर में कम से कम 65% प्रतिशत अल्कोकल का इस्तेमाल होता है।
सामग्री
- अल्कोहल-50 मिली
- एलोवेरा जेल-2 कप
- एसेंशियल ऑयल-लैवेंडर
- सैनिटाइजर बोतल-1
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक बर्तन में अल्कोकल को डालें।
- अब अल्कोहल में एलोवेरा जेल को डालकर अच्छे से मिक्स कर दीजिए और लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए।
- 10 मिनट बाद मिश्रण को सैनिटाइजर बोतल में डालकर ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें।
- कुछ देर बाद एसेंशियल ऑयल को भी डालकर बोतल को एक से दो बार अच्छे से हिला-डुला लें।
- नोट: जेल अल्कोहल हैण्ड सैनिटाइजर बनाने वक्त आप अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल का चुनाव कर सकती हैं। कई लोग एसेंशियल ऑयल्स की सुगंध को सहन नहीं कर पाते हैं ऐसे में आप बिना एसेंशियल ऑयल डालें भी जेल अल्कोहल हैण्ड सैनिटाइजर बना सकती हैं।
बिना खुशबू वाला जेल अल्कोहल हैण्ड सैनीटाइज़र बनाएं
आपको किसी भी तरह की खुशबू पसंद नहीं है तो आप बिना खुशबू वाला जेल अल्कोहल हैण्ड सैनिटाइजर भी आसानी से घर पर बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ चीजों की ज़रूरत पड़ेगी।
सामग्री
- एलोवेरा जेल-100 ग्राम
- आइसो प्रोपाइल अल्कोहल-2 चम्मच
- सैनिटाइजर बोतल-1
बनाने का तरीका
- सबसे पहले एलोवेरा जेल को किसी बर्तन में रखकर दो चम्मच पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
- लगभग 10 मिनट छोड़ने के बाद आइसोप्रोपाइल अल्कोहल को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब इसे सैनिटाइजर बोतल में डालकर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़े दीजिए।
जेल अल्कोहल सैनिटाइजर इस्तेमाल करने के तरीके
- जेल अल्कोहल सैनिटाइजर का मैक्सिमम इफेक्टिवनेस पाने के लिए इसके इस्तेमाल का एक सही तरीका भी होता है। अगर हाथों में पर अधिक धूल-मिट्टी है तो इस्तेमाल करने से पहले एक बार हाथों को पानी से साफ कर लें।
- हथेली पर सैनिटाइज़र की बूंदे डालने के बाद लगभग 30 सेकंड तक ज़रूर मलें।
- अंगुलियों और नाखूनों के नीचे, अंगुलियों के बीच में, हाथों के पिछले हिस्से में और कलाइयों में भी अच्छी तरह से मलें।
- हाथों को बिना पोंछें या पानी से धोये बिना ही सैनीटाइज़र को पूरी तरह से सूखने दीजिए।
इन बातों का रखें ध्यान
- कई बार एसेंशियल ऑयल्स और अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में इन चीजों से तैयार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए।
- अगर आप पहले से ही स्किन की समस्या से परेशान है तो इसके इस्तेमाल से पहले किसी डॉक्टर से ज़रूर सलाह लें।
- हालांकि, अल्कोकल युक्त सैनिटाइज़र को छोटे बच्चों से दूर ही रखना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों