हम सब के घर में कभी ना कभी प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास का इस्तेमाल होता है। एक बार गिलास को इस्तेमाल करने के बाद हम कूड़े में फेंक देते हैं, लेकिन आप इसे फेंकने के बजाए खूबसूरत फ्लावर पॉट में बदल सकते हैं। यह न सिर्फ पर्यावरण के लिए अच्छा है बल्कि आपके घर की सजावट में भी चार चांद लगा सकता है। इसमें आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगा। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पुराने प्लास्टिक गिलास से एक सुंदर और उपयोगी फ्लावर पॉट बना सकते हैं।
सामग्री
- दो- प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास
- ब्लैक पेंट- एक छोटी डिब्बी
- चाकू या कटर
- सफेद पेंट-एक छोटी डिब्बी
- न्यूजपेपर या नॉर्मल पेपर
- वाइट टेप
- फेविकोल
- लकड़ी की पतली पतली टहनियां
- कलरफुल पेपर
विधि
- सबसे पहले दोनों गिलास को पेंदे से काट कर पेंदा अलग कर लें।
- अब एक गिलास पर ग्लू लाकर दूसरे गिलास पर उसे चिपका दें।
- इसे सूखने के लिए कुछ देर हवा में रख दें।
- जब यह सूख जाए तो जहां पर गिलास का ज्वाइंट है वहां पर वाइट टेप लगाकर और मजबूती दें।
- डिस्पोजल के ऊपर वाले पार्ट पर भी टेप लगाकर मजबूत करें।
- अब एक कटोरे में फेविकोल निकाल लें।
- न्यूजपेपर में फेविकोल लगाकर बारी बारी से गिलास को कवर कर दें,इससे एक मोटी परत बन जाएगी।
- अब फेविकोल को पूरे गिलास पर अच्छी तरह से लगा दें।
यह भी पढ़ें-टॉयलेट की गंदी बदबू से लेकर पीले दाग तक सब साफ कर देगा यह 1 नीला घोल, इंटरनेट पर वायरल है ट्रिक
- गिलास के पेंदे को मजबूती देने के लिए गत्ते को गोल आकार में काट कर नीचे हॉट गन ग्लू से चिपका दें।
- जब यह पूरी तरह से सूख जाए तो इसपर ब्लैक पेंट करके सूखने के लिए रख दें।
- आप अपने पसंद का कोई भी कलर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब आप वाइट पेंट की मदद से गिलास पर डिजाइन बना लें।
- लकड़ी की पतली पतली टहनियों को भी काले रंग से रंग कर गिलास के अंदर डाल दें।
- यह बिल्कुल पेट की शक्ल का नजर आएगा।
- अब रंगीन गुलाबी पेपर से फूल का डिजाइन बनाकर काटें और एक एक करके टहनियों पर चिपका दें।
- तैयार है आपका खूबसूरत फ्लावर पॉट, आप इसे घर के किसी भी कोने में सजा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-घर के पुराने सामान से कुछ इस तरह सजाएं अपना आईना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों