पुरानी बनारसी साड़ी से इस तरह बनाएं स्टाइलिश कुर्ती, जानिए कैसे 

अगर आपके पास ऐसी साड़ियों की भरमार है जिसे आप अब नहीं पहनती हैं, तो आप उन साड़ियो से स्टाइलिश कुर्ती बनता सकती हैं। 

how to make designer kurti from old banarasi saree in hindi

महिलाओं के वार्डरोब में आपको हर तरह के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे जैसे वेस्टर्न ड्रेसेस, ट्रेडिशनल आउटफिट्स आदि। लेकिन ज्यादातर महिलाओं के पास साड़ियों की भरमार होती है क्योंकि साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे महिलाएं हर फंक्शन में आसानी से वियर कर लेती हैं। हालांकि, महिलाएं फैशन ट्रेंड के हिसाब से बनारसी साड़ी, कॉटन की साड़ी, सिल्क की साड़ी आदि खरीदती रहती हैं।

लेकिन साड़ियों का फैशन बड़ी तेजी से बदलता रहता है। इसलिए महिलाएं नई नई साड़ियों को प्राथमिकता देती हैं और उनकी पुरानी साड़ी वार्डरोब में ऐसे ही रखी रह जाती हैं। अगर आपके पास भी ऐसी साड़ियों की भरमार है, जिसे आप अब नहीं पहनती हैं। अगर हां, तो आपको बता दें कि आप इन साड़ियों का कई दिलचस्प तरीकों से कर सकती हैं। आप साड़ी से कुर्ती, स्टोल और घर के कई सामान बना सकती हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप बनारसी साड़ी से एक स्टाइलिश कुर्ती बना लें लेकिन कैसे आइए जानते हैं।

आवश्यक सामान

how to make kurti from old saree

कुर्ती बनाने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत होगी, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

  • पुरानी बनारसी
  • साड़ी
  • सिलाई मशीन
  • चौक
  • कैंची
  • धागा
  • बुकरम
  • बैल

स्टेप-1

Banarasi saree

कुर्ती बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक साड़ी का चुनाव करना होगा, जिससे आप कुर्ती बनाना चाहती हैं। आप कोई भी साड़ी ले सकती हैं जैसे नेट की साड़ी, बनारसी साड़ीआदि लेकिन साड़ी का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी का कपड़ा लटकने वाला न हो। क्योंकि पतले कपड़े की कुर्ती में फिनिशिंग नहीं आएगी। साथ ही, पुरानी सिंपल साड़ी का भी चुनाव कर सकती हैं क्योंकि इसे आप जीन्स के साथ आसानी से वियर के सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-अपनी पुरानी साड़ी को इस तरह करें Transform, बना सकती हैं ये 4 चीजें

स्टेप-2

जब आप साड़ी सेलेक्ट कर लें, तो अब आप अपनी कुर्ती के हिसाब से साड़ी पर निशान लगा लें। निशान लगाने के लिए आप साड़ी के आगे के खूबसूरत पल्लू का चुनाव कुर्ती के दामन बनाने के लिए कर सकती हैं। क्योंकि साड़ी बहुत बड़ी होती है और कई साड़ियां आगे से प्लेन भी होती हैं। इसलिए आप पूरी साड़ी से कुर्ती नहीं बना सकती हैं। ऐसा करने के बाद, आप साड़ी के पल्लू को कुर्ती की लंबाई के हिसाब से निशान लगा लें। (खुद से करें साड़ी के पल्‍लू को ड्रेप) अगर आपको कुर्ती ज्यादा लंबी चाहिए, तो आप निशान उसी हिसाब से लगा सकती हैं।

स्टेप-3

Kurti ideas from old saree

जब आप अपनी साड़ी के पल्लू को अपनी लंबाई के हिसाब से मार्क कर लें, तो अब आप साड़ी की कटिंग करना शुरू कर दें। आप कटिंग करने के लिए साड़ी पर कुर्ती भी रखकर काट सकती हैं वर्ना आप निशान के हिसाब से कपड़ा काट लें। बस कटिंग करते वक्त आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जहां आपने निशान लगाए हैं, आप उससे थोड़ी जगह छोड़ कर ही साड़ी की कटिंग करें। इससे आपको यह सुविधा होगी कि आप अगर बाद में कुर्ती को खोलना चाहें, तो आप ऐसा आसानी से कर सकती हैं।

स्टेप-4

कपड़े की कटिंग करने के बाद अब आपको कुर्ती का गला और आस्तीन की भी कटिंग करनी होगी। इसके लिए, आपको बस अपनी पुरानी कुर्ती को कपड़े के साथ मिलाकर रखना है और फिर आपको उसी हिसाब से कटिंग करनी है। अगर आपकी साड़ी का कपड़ा थोड़ा पतला है, तो अस्तर भी लगा सकती हैं। (साड़ी को फेंकने की बजाय उससे बनाएं ये अमेजिंग क्राफ्ट्स) इसके लिए आपको अस्तर को भी कुर्ती के हिसाब से कट कर लें। लेकिन ध्यान रहे कि अस्तर कुर्ती की लंबाई से छोटे हो। क्योंकि अगर आप इसे बड़ा रखेंगी, तो अस्तर का कपड़ा नीचे से दिखेगा, जिससे आपकी कुर्ती का लुक खराब हो सकता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर पुरानी कुर्ती से इस तरह बनाएं डिजाइनर ब्लाउज, जानें आसान ट्रिक्स

स्टेप-5

banarasi saree in hindi

अब आखिर में आपको अपनी कुर्ती की सिलाई करनी है। कुर्ती की सिलाई करने के लिए सबसे पहले आप गला बना लें। फिर आस्तीन को कुर्ती के साथ जोड़े और साइड की फिटिंग कर लें। इसके बाद नीचे का दामन और साइड में कपड़े को फोल्ड कर लें। बस हो गया आपका स्टाइलिश कुर्ता तैयार, इसे और खूबसूरत लुक देने के लिए आप बेल भी लगा सकती हैं।

उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि आप कैसे पुरानी साड़ी से कुर्ती तैयार कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP