Ceiling Fan की सफाई के लिए घर पर ही इन 3 चीजों से बनाएं क्लीनिंग स्प्रे

सीलिंग फैन पर धूल-मिट्टी का जमना तो आम बात है। ऐसे में, जरूरी है कि समय-समय पर इसकी सफाई होते रहे। इसके लिए आप घर पर ही बना सकती हैं सीलिंग फैन क्लीनर, जानिए कैसे?

fan cleaning spray

घरों में दरवाजे और खिड़कियों से धूल भरी हवाएं भी एंटर कर जाती है। इसकी वजह से सिर्फ घर के फर्श और फर्नीचर ही नहीं बल्कि सीलिंग फैन पर भी गंदगी जम जाती है, जिसके कारण पंखे से निकलने वाली हवा काफी धीमी लगती है। ऐसे में गर्मियों में पंखों की खास केयर की जरूरत होती है। इसके लिए बाजार में आपको यूं तो कई सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे। पर, आप चाहें तो इसके लिए केमिकल मुक्त घर पर ही क्लीनिंग स्प्रे तैयार कर सकती हैं। तो चलिए इसे तैयार करने की विधि जान लेते हैं।

फैन क्लीनर स्प्रे बनाने की सामग्री

how to make ceiling fan cleaning spray

  • 1 कप सफेद सिरका/डिशवॉशिंग लिक्विड
  • 2 कप पानी
  • ऑलिव ऑयल
  • 2 चम्मच नींबू का रस
  • 1 स्प्रे बोतल

घर पर सीलिंग फैन क्लीनर कैसे बनाएं?

  • फैन क्लीनर तैयार करने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में सफेद सिरका और पानी डालें। आप चाहें तो सिरके की जगह नींबू का रस भी डाल सकती हैं।
  • अब इसमें 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल डालें। यह आपके पंखे पर पॉलिश का काम करेगा।
  • इसके बाद, बोतल को अच्छी तरह हिलाएं।
  • बस लीजिए, आपका फैन क्लीनिंग स्प्रे तैयार है।

फैन क्लीनर का कैसे करें इस्तेमाल?

diy cleaning ceiling fan

  • स्प्रे बोतल को अच्छी तरह से हिलाकर मिक्स कर लें।
  • इसके बाद, एक सॉफ्ट कपड़े पर स्प्रे डालकर इसे गीला करें।
  • अब, सीलिंग फैन की पंखियों को उस कपड़े की मदद से अच्छी तरह पोंछ लें।
  • अगर दाग एक बार में न मिटे, तो इसे फिर से दोहराएं।
  • 2-3 बार में आप देखेंगे कि आपका पंखा बिल्कुल चमकने लगा है।

सीलिंग फैन स्प्रे बनाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आप एक स्ट्रॉन्ग क्लीनर चाहते हैं, तो आप इसमें सिरके की मात्रा को 1/2 कप तक बढ़ा सकते हैं।
  • स्प्रे को सुगंधित बनाने के लिए आप नींबू का रस या चंदन के तेल की मात्रा को 20 बूंद तक डाल सकते हैं।
  • यदि आप एक चमकदार फिनिशिंग चाहते हैं, तो ऑलिव ऑयल की मात्रा को भी 2 बड़े चम्मच तक बढ़ा सकते हैं।
  • बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।

पंखों को कैसे रखें साफ?

  • धूल और मिट्टी को जमा होने से रोकने के लिए आप अपने फर्नीचर को नियमित रूप से साफ करते रहें।
  • कम से कम सप्ताह में दो दिन तो इसकी सफाई जरूर करें।
  • ऐसा करने से न सिर्फ पंखे की सफाई होगी बल्कि आपको इससे निकलने वाली हवा भी फ्रेश होगी।

इसे भी पढ़ें-किचन के एग्जॉस्ट को मिनटों में साफ कर देगा ये स्प्रे, घर पर यूं करें तैयार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP