एक पत्ते से उगने वाले स्नेक प्लांट में डालें मसालेदानी में रखी यह 1 सस्ती चीज, बेबी प्लांट से भर जाएगा गमला

Snake Plant Care Tips: इंडोर प्लांट का नाम लेते ही पहला नाम जिस पौधे का आता है वह है स्नेक प्लांट। इसे उगाने के लिए एक पत्ती या एक कटिंग काफी है। अगर आपके घर में लगे स्नेक प्लांट में बेबी प्लांट नहीं निकल रहे हैं, तो आप किचन में रखे इस 1 सस्ती चीज का घोल डाल सकती हैं। चलिए जानते हैं इस चीज के बारे में
image

How To Make Snake Plants Grow Babies: बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपनी बगिया में तमाम तरह के पौधे लगाते हैं। लेकिन कई बार कुछ लोगों को प्लांट लगाना मेहनत और मुश्किल का काम लगता है। खासकर बात जब इंडोर प्लांट को लगाने की हो। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों को समझ नहीं आता कि उन्हें कितनी धूप, कितना पानी या कितनी खाद की जरूरत होगी। ऐसे में लोग खुद बेबी प्लांट से ग्रो करने के बजाय नर्सरी से तैयार इंडोर पौधा खरीद कर ले आते हैं।

स्नेक प्लांट, जिसे सेंसवेरिया भी कहा जाता है। आज के समय लोग आउटडोर प्लांट के साथ-साथ इंडोर प्लांट्स को भी खूब पसंद कर रहे हैं। इसकी पीछे की खास वजह न केवल घर को हरा-भरा रखना है बल्कि ये पौधा प्रदूषित हवा को भी शुद्ध करने का काम करता है। साथ ही इनकी देखभाल अन्य पौधे की अपेक्षा कम करनी पड़ती है। ये पौधा उन लोगों के लिए भी बेहतर है, जो अधिकतर समय घर से बाहर बिताते हैं।

बता दें कि इन पौधों की खास बात यह है कि इन्हें कम पानी और रोशनी की जरूरत होती है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके स्नेक प्लांट में ढेरों बेबी प्लांट से भर जाए, तो यहां आज हम आपको आसान और सस्ते तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नुस्खे को अपनाकर आप गमले में लगी एक पत्ती को अनेक पत्तियां उगा सकती हैं।

स्नेक प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कौन सी चीज का घोल डालें

How to multiply a snake plants

स्नेक प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए नॉर्मल पानी के बजाय चावल के पानी का इस्तेमाल करें। बता दें कि यह हैक आसान और प्रभावी तरीका है। ऐसा इसलिए क्योंकि चावल के पानी में तमाम प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होता है,जिसमें नाइट्रोजन,फास्फोरस और पोटेशियम के साथ-साथ विटामिन और खनिज होते हैं। इसके पानी को जब आप मिट्टी में डालते हैं, तो जड़ों को पोषक तत्व आसानी से मिलते हैं।

चावल को धोने के बाद पानी को फेंकने के बजाय इसे स्टोर करें। अगर आप इसे ज्यादा इफेक्टिव बनाना चाहती हैं, तो चावल के पानी को 10-15 दिनों के लिए ढक कर रख दें। जब इसमें खमीर की महक आए, तो इस पानी में 1:1 या 1:2 के रेसिव में पानी डालकर पतला करें। अब इस पानी को पौधे में डालें। इस पानी को आप हफ्ते में 2-4 बार डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-घर पर लगाएं ये लंबा दिखने वाला पौधा, फायदे जान दंग रह जाएंगे आप

प्याज के छिलके का करें इस्तेमाल

How to multiply a snake plant

पौधे में प्याज के छिलका डाल सकती हैं। बता दें कि प्याज के छिलकों में पोटेशियम, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। ये तत्व पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देते हैं और उसे मजबूत बनाता है। इसके अलावा आप प्याज के छिलके को पानी में उबालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। अब इसे नॉर्मल पानी में इस पानी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा प्याज के छिलके को 2 दिन पानी में भिगोकर रखें। समय पूरा होने के बाद पानी को छानकर इसमें पानी की बराबर मात्रा मिलाकर पतला करके स्नेक प्लांट में डालें।

इसे भी पढ़ें-स्नेक प्लांट से जुड़े इन मिथ्स को कहीं आप भी तो नहीं मानती सच

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP