चाहे आप अखबार पढ़ते हैं, या रीडर डाइजेस्ट। आपके हाथों में अगर सारा टाइम बुक रहती है, तो उसके साथ आपको बुकमार्क की भी जरूरत पड़ती है। मान लीजिए, कभी कोई काम करना पड़ जाए और जो पढ़ रहे थे उसे बीच में छोड़ना पड़े, तो आप वापिस लौटकर ढूंढते हैं कि किस जगह से शुरू करना था। इसके लिए बुकमार्क आपकी मदद करता है आप उसे पन्नों के बीच में सेट कर दें, तो आप नहीं भूलेंगे कि आपको कहां से अपनी रीडिंग जारी रखनी है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि किसी पुस्तक के लिए बुकमार्क कैसे बनाया जाता है? अगर आपको यह सीखने में दिलचस्पी हो, तो हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।
DIY रिबन बुकमार्क
सामग्री
- रिबन
- बटन
- रबर बैंड
- सुई और धागा
- कैंची
ऐसे बनाएं-
स्टेप 1 : रिबन की स्ट्राइप्स काटें
रिबन की स्ट्राइप्स को 18 से 20 इंच लंबा काट लें। आप अपनी बुक में जितना लंबा बुकमार्क चाहे, उतना ही लंबा इसे काट सकते हैं।
स्टेप 2 : किनारों को फोल्ड करें, पिन लगाएं और प्रेस करें
अब अपने रिबन के एक-एक सिरे को आधा इंच फोल्ड करें और फिर आधा इंच फोल्ड करें। अब इसमें पिन लगाएं और इसे कड़क प्रेस कर लें।
स्टेप 3 : एक किनारे को रबर से बांधे
अब रिबन के एक छोर पर रबर बैंड लगाकर फोल्ड करें और उस जगह पर पिन लगाकर उसे सेट कर लें।
स्टेप 4 : एजेस को सिल लें
अब जिन किनारों को आपने फोल्ड किया है, उसे सिलाई मशीन की मदद से सिल लें। आप सुई धागे की मदद से भी उसे सिल लग सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Lockdown Challenge: कम खर्च में घर पर रखे सामान से बनाएं ये 21 DIY हैंड क्राफ्ट
स्टेप 5 : रिबन पर बटन लगाएं
अब आपको बस इतना करना है कि अपने रिबन पर बटन लगाकर उसे भी सिल दें। आपका बुकमार्क तैयार है। आप अपनी किताब पर इसे लगाकर सेट कर दीजिए और जब-जब पन्ना पलटकर कहीं, जाएं तो इसे भी सेट कर लें।
हार्ट कॉर्नर बुकमार्क
सामग्री
- ओरिगामी पेपर (लाल या पिंक रंग में)
- कैंची
ऐसे बनाएं-
- सबसे पहले पेपर को पकड़कर डायगोनली अपोजिट तरफ से फोल्ड कर लें। इसे ऐसे फोल्ड करें कि यह ट्राएंगल शेप में बनें।
- अब लेफ्ट और राइड एंगल को फोल्ड करके मिडल की तरफ लाएं। इसे अनफोल्ड करें। अब लेफ्ट और राइट एंगल को फोल्ड कर ऊपर की तरफ एक पॉकेट में टक कर लें।
- ऐसे में आपके पेपर में हार्ट शेप बन गई होगी। उसे कैंची की मदद से काट लें। आपका हार्ट कॉर्नर बुकमार्क तैयार है। (जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज)
सिंपल कार्ड बुकमार्क
सामग्री
- एक ग्लॉसी मोटा पेपर
- एक रिबन या कलरफुल धागा
- कैंची
- स्कैच पेन
- पेंसिल
- पेंसिल कलर
ऐसे बनाएं-
- सबसे पहले एक ग्लॉसी पेपर पर पेंसिल से कुछ ड्रॉ कर लें। अगर आप कुछ कोट्स लिखना चाहती हैं, तो भी लिख सकती है। कोटस लिखने के लिए स्टेंसिल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- अब आपने जो भी बनाया या लिखा है उसे ब्लैक पैन से आउटलाइन बना लें।
- अब अपनी ड्रॉ किए गए स्कैच को रंग बिरंगे स्कैच पेन से सजा सकते हैं। आपने जो लिखा है उसे भी कलर्ड पेन से सजा सकते हैं।
- ग्लॉसी पेपर को पूरा कलर करने की बजाय मेन एरिया पर ही पेंसिल कलर की मदद से कलर कर लें।
- अब ग्लॉसी पेपर को लंबा, बुक के हिसाब से काट लें। जो पार्ट आप बुक में रखना चाहें उसके ऊपर एक छेद बना दें और उसमें रिबन या कलरफुल धागों को डालकर उसे बांध लें।
- आपका सुंदर और सिंपल बुकमार्क तैयार है।
हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें और इस तरह के अन्य डीआई क्राफ्ट्स सीखने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों