चाहे आप अखबार पढ़ते हैं, या रीडर डाइजेस्ट। आपके हाथों में अगर सारा टाइम बुक रहती है, तो उसके साथ आपको बुकमार्क की भी जरूरत पड़ती है। मान लीजिए, कभी कोई काम करना पड़ जाए और जो पढ़ रहे थे उसे बीच में छोड़ना पड़े, तो आप वापिस लौटकर ढूंढते हैं कि किस जगह से शुरू करना था। इसके लिए बुकमार्क आपकी मदद करता है आप उसे पन्नों के बीच में सेट कर दें, तो आप नहीं भूलेंगे कि आपको कहां से अपनी रीडिंग जारी रखनी है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि किसी पुस्तक के लिए बुकमार्क कैसे बनाया जाता है? अगर आपको यह सीखने में दिलचस्पी हो, तो हमारा यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।
स्टेप 1 : रिबन की स्ट्राइप्स काटें
रिबन की स्ट्राइप्स को 18 से 20 इंच लंबा काट लें। आप अपनी बुक में जितना लंबा बुकमार्क चाहे, उतना ही लंबा इसे काट सकते हैं।
स्टेप 2 : किनारों को फोल्ड करें, पिन लगाएं और प्रेस करें
अब अपने रिबन के एक-एक सिरे को आधा इंच फोल्ड करें और फिर आधा इंच फोल्ड करें। अब इसमें पिन लगाएं और इसे कड़क प्रेस कर लें।
स्टेप 3 : एक किनारे को रबर से बांधे
अब रिबन के एक छोर पर रबर बैंड लगाकर फोल्ड करें और उस जगह पर पिन लगाकर उसे सेट कर लें।
स्टेप 4 : एजेस को सिल लें
अब जिन किनारों को आपने फोल्ड किया है, उसे सिलाई मशीन की मदद से सिल लें। आप सुई धागे की मदद से भी उसे सिल लग सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Lockdown Challenge: कम खर्च में घर पर रखे सामान से बनाएं ये 21 DIY हैंड क्राफ्ट
स्टेप 5 : रिबन पर बटन लगाएं
अब आपको बस इतना करना है कि अपने रिबन पर बटन लगाकर उसे भी सिल दें। आपका बुकमार्क तैयार है। आप अपनी किताब पर इसे लगाकर सेट कर दीजिए और जब-जब पन्ना पलटकर कहीं, जाएं तो इसे भी सेट कर लें।
इसे भी पढ़ें : Lockdown Challenge: क्रिएटिव क्राफ्ट आइडियाज से 21 दिन में घर को बनाएं बिल्कुल नए जैसा
हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें और इस तरह के अन्य डीआई क्राफ्ट्स सीखने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।