Room Cooling Hacks : मोटे पर्दे और हरा कपड़ा लगाने के बाद भी भट्टी की तरह तप रहा है कमरा, तो यह 1 नुस्‍खा कर देगा आपके कमरे को खूब ठंडा

गर्मी की वजह से आपका कमरा आग जैसा गरम हो रहा है और आप उसे ठंडा करने का कोई घरेलू उपाय तलाश रही हैं, तो आपको एक बार इस एक देसी उपाय पर जरूर गौर फरमाना चाहिए। यह उपाय किफायती और असरदार दोनों है। 
room cooling tips

गर्मी का मौसम चरम पर है। बेशक कभी-कभी पानी बरस जाता है और ठंडी हवा भी चल जाती है, मगर घर के अंदर उमस का माहोल रहता है। ऐसे में पूरे दिन ऐसी और कूलर चलाने पर बिजली का बिल भी तगड़ा आ रहा है। जाहिर है, कोई नहीं चाहता कि उसका बजट हिल जाए। फिर कूलर और ऐसी चलाने के बावजूद कमरा उतना ठंडा नहीं हो पाता है, जितना होने से पसीना सूख जाए। कई लोग तो कमरों के खिड़की और दरवाजों पर हरे कपड़े या मोटे पर्दे भी लगाते हैं। फिर कमरा भट्टी की तरह तप रहा है, तो जाहिर है कि गर्मी के कारण आपका किसी काम में मन नहीं लगता होगा। ऐसे में केवल एक देसी नुस्‍खा आपके आग उगलते कमरे को ठंडा कर सकता है। जी हां, यह नुस्‍खा दादी-नानी के जमाने का है। आपके कूलर और ऐसी कमरा को ठंडा करने में फेल हो सकते हैं, मगर यह नुस्‍खा आजमाया हुआ है और बहुत ही किफायती भी है। आपने खस-खस के बारे में सुना होगा। आप इसके पर्दे बनवा सकती हैं। इन्‍हें कमरे के खिड़की और दरवाजों पर लटकाने से कमरे में हमेशा ठंडी हवा ही आएगी। इसेस आपके कमरे की जमीन और दीवारें दोनों ही ठंडी रहेंगी। चलिए हम आपको इस खास तरह के पर्दे से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं।

cool your room without ac and cooler

कैसे होते हैं 'खस के पर्दे ' ?

आपको बता दें कि खस एक तरह की घास होती है। इसमें जब पानी पड़ता है तो यह बहुत ठंडाती है और सोंधी खुशबू भी देती है। इस घास को कपड़ों के टुकड़ों और धागों से बांध कर पर्दे तैयार किए जाते हैं। यह पर्दे आप घर में कहीं भी लगा सकती हैं। खिड़की-दरवाजों या आप इसे कमरे की छत पर भी पड़वा सकती हैं। इससे कमरे की छत भी ठंडी रहेगी । आपको बता दें कि खस के पर्दों को 'खस की टटी' भी बोला जाता है। टटी यानि जिसे बिछाया जा सके। पहले के जमाने में खस की टटी पर लोग सोते थें, ताकि गर्मियों में शरीर को ठंडक मिल सके। वर्तमान समय में सभी को सोने के लिए मुलायम गद्दा चाहिए। इसलिए अब खस की टटी का इस्‍तेमाल पर्दे के रूप में किया जाता है।

घर पर कैसे बनाएं खस के पर्दे ?

आपको किलो के हिसाब से खस की घास बाजार से मिल जाएगी। आप इसे घर लाएं और जमीन पर बिछाकर मोटे धागे से इसे गुथें। फिर आप कपड़े की मदद से इसका बॉर्डर बनाएं। आप पर्दे की मजबूती के लिए बिच-बीच में भी कपड़ा लगा सकती हैं। इससे आपका पर्दा दिखने में भी सुंदर लगने लगता है। इसे टांगने के लिए भी आपको एक मोटे नाड़े की जरूरत पड़ सकती है।

इसे जरूर पढ़ें- Fan Slow Speed Problem: फुल स्‍पीड में होने के बावजूद पंखा दे रहा है धीमी हवा, तो हो सकती हैं ये 5 बड़ी गड़बड़ियां

कैसे करें खस के पर्द को ठंडा ?

खस के पर्दे को ठंडा करने के लिए आपको उसमें पानी का छिड़काव करना पड़ेगा। इसके बाद आप पर्दे के आगे एक टेबल फैन लगा लें। इतना करने के बाद आपको ठंडी हवा लगना शुरू हो जाएगी। वहीं आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि हर 3 से 4 घंटे में आपको घास गीली करनी है। इतना ही नहीं, घांस से मचलान न आए इसके लिए आपको सेंट या इत्र की दो बूंदें घास में डालनी है। इससे आपको हवा के साथ-साथ्‍ खुशबू भी आती रहेगी।

gharelu nuskhe for room cooling

कब तक चलते हैं खस के पर्दे?

आप 2 साल तक खस के पर्दों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं, इसके बाद आपको घास बदलनी पड़ेगी। आप अगर इसे गर्मी भर इस्‍तेमाल करने के बाद निकाल कर रख देती हैं, तो आप 2 की जगह तीन साल तक एक पर्दे का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आपको बता दें कि बाजार में अपको बने बनाए पर्दे मिल जाएंगे। आप घर पर नहीं बनाना चाहती हैं, तो बाहर से खरीद भी सकती हैं। मगर वह शुद्ध खस की घास के पर्दे ही होंगे इस पर संदेह किया जा सकता है।

तो अगर इस मौसम में आपको भी बहुत ज्‍यादा गर्मी लग रही है और हद से ज्‍यादा पसीना आ रहा है। ऐसी और कूलर लगातार चलाने पर बहुत अधिक बिल आ रहा है, तो आप भी खस की टटी को अपने कमरे के खिड़ी दरवाजों पर लगा सकती हैं। इससे बेतहाशा गर्मी में भी आपके शरीर को ठंडक मिलेगी।

इसे जरूर पढ़ें- Room Cooling Tips: 45°C तापमान में कमरे की जमीन और दीवारों से निकलता है गरम भपका, तो रात में सोने के 2 घंटे पहले करें ये 5 काम, मिलेगी बहुत राहत

ऊपर बताई गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसे ही और लाइफ हैक्‍स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP