बारिश का मौसम शुरू होते ही जहां एक ओर गर्मी से राहत मिलती है, वहीं दूसरी ओर कुछ परेशानियां भी साथ आ जाती हैं। खासतौर पर कीड़े-मकोड़ों से जुड़ी समस्याएं इस मौसम में काफी बढ़ जाती हैं। बारिश के दौरान कई ऐसे कीड़े घर में घुस आते हैं, जो न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं बल्कि उनमें से कुछ से पूरे घर में असहनीय दुर्गंध भी फैलने लगती है। खासकर एक खास किस्म का कीड़ा तो इतना बदबूदार होता है कि जहां भी वह बैठता है, वहां से खराब दुर्गंध आने लगती है, जिससे घर में रहना मुश्किल हो जाता है।
इससे छुटकारा पाने के लिए अक्सर हम बाजार से महंगे कीटनाशक खरीदते हैं, जो हर बार असरदार साबित नहीं होते। साथ ही ये प्रोडक्ट्स केमिकल से भरे होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में क्यों न एक ऐसा घरेलू तरीका अपनाया जाए, जो सस्ता, असरदार और पूरी तरह से प्राकृतिक हो?
आपके किचन में मौजूद प्याज और लहसुन के छिलके इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं। इन छिलकों में मौजूद तीव्र गंध और प्राकृतिक रसायन ऐसे कीड़ों को दूर भगाने में सक्षम होते हैं। इनसे बना हुआ स्प्रे न सिर्फ बदबूदार कीड़े भगाने में कारगर है, बल्कि यह मच्छरों, कॉकरोच और छिपकलियों को भी दूर रखने में मदद करता है।
इस स्प्रे को बनाना बेहद आसान है और इसके लिए किसी महंगे सामान की जरूरत नहीं होती। अगली बार जब आप प्याज और लहसुन छीलें, तो उनके छिलके फेंकने की बजाय बचाकर रखें और एक असरदार प्राकृतिक कीटनाशक तैयार करें।
बदबू वाले कीड़े को मारने की दवा कैसे बनाएं?
आप घर में फ्री में और बिना ज्यादा मेहनत के एक ऐसा स्प्रे तैयार कर सकती हैं, जो आपको घर में तरह-तरह के कीड़े मकौड़ों को भगाने में मदद करेगा। इस बनने के सामग्री और विधि इस प्रकार है-
इसे जरूर पढ़ें-बगीचे में दिखने वाले जहरीले कीड़ों ने बैठना कर दिया है मुश्किल? इस सफेद पाउडर के छिड़काव से पा सकती हैं राहत
सामग्री
- 1 मुट्ठी प्याज का छिलका
- 1 मुट्ठी लहसुन का छिलका
- 1 एलोवेरा की पत्ती
- 1 मग पानी
विधि
- एक कंटेनर में पानी भरें और उसमें प्याज का छिलका, लहसुन का छिलका और एलोवेरा का पत्ती काट कर डालें और 4 से 5 दिन तक इस पानी को ढक कर रख दें।
- 4 से 5 दिन बाद आप इस पानी को देखेंगी कि यह पीला हो गया है। फिर आप इस पानी को छान लें या फिर इसे मिक्सर में पीस लें।
- इस मिश्रण को पीसने के बाद आप छन्नी से छान लें और एक स्प्रे बॉटल में भर लें। फिर आप इसे कहीं भी स्प्रे कर सकती हैं।
- इस मिश्रण की गंध से सभी तरह के कीड़े मकौड़े भाग जाते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि इसे अपने आंख या मुंह में न लगने दें।
कीड़े मारने वाले स्प्रे का इस्तेमाल कहां करें?
वैसे तो यह स्प्रे हर तरह के कीड़े मकौड़ो को मारे में सक्षम है, मगर आप यदि केवल बदबू वाले कीड़ों को घर में घुसने से रोकना चाहती हैं, तो आपको घर के बाहर लगे पेड़-पौधे पर इन स्प्रे को छिड़क देना चाहिए। इसके साथ ही आपको घर के खिड़की-दरवाजों में भी इस स्प्रे को डाल देना चाहिए। इस स्प्रे के तेज गंध से बदबू वाला कीड़ा कभी भी आपके घर के आसपास नहीं फटकेगा और आपको अन्य कीट-पतंगों से भी छुटकारा मिल जाएगा।
उम्मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों