गर्मी और मानसून के मौसम में अक्सर चूहों से जुड़ी समस्या बनी रहती है। वहीं अब कार चालकों के लिए भी चूहे मुसीबत का सबब बने हुए हैं। चूहे का आतंक अब केवल घर में नहीं बल्कि कार में भी है। कार में चूहे वाहन के तारों को कुतर देते हैं। जिसके चलते वाहन चालकों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। अगर आप इन चूहे के आतंक से परेशान है तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने कार को इन चूहे से दूर रख सकती है।
पहले बात करते हैं कि आखिर क्यों चूहे कार में आते है। कई बार हम गलती से कार में खाने- पीने की चीजें रख देते हैं। चूहों की नाक काफी तेज होती हैं। वह खाने की तलाश में कार में कैसे भी करके आ जाते हैं। इसलिए अपनी कार में कभी भी खाने- पीने का सामान छोड़कर न जाएं। चूहे के दांत काफी तेज होते हैं वह कार में आने के कारण तार को काट देते हैं।
रेट रिपलेंट स्प्रे की मदद से आप चाहे तो चूहों को भगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। इसकी मदद से चूहे आसानी से भाग जाएंगे। इस स्प्रे को कार में डाल दें। इसकी महक से चूहे कार के अंदर नहीं आएंगे।
पिपरमिंट ऑयल का इस्तेमाल कर आप आसानी से चूहों को भगा सकती है। ऐसे में आप पिपरमिंट ऑयल को कॉटन में लगाकर कार के कोनों में रख सकते हैं। इसकी महक से ही चूहे गायब हो जाते है। (क्यों नहीं होना चाहिए आपकी गाड़ी में सनरूफ?)
इसे जरूर पढ़ें- चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम
आपने सुना तो होगा ही गंदगी वाले जगह पर ही चूहे आते हैं। ऐसे में अगर आप कार को साफ नहीं रखती हैं तो तुरंत इसकी सफाई करें और अगर कार में नमकीन का पैकेट रखा हुआ है तो इन्हें हटा दें। इन टिप्स को अगर आप भी फॉलो करती हैं तो आपको चूहों से निजात मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जरूर रखें इन बातों का ध्यान
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।