अखबार जब एक दिन पुराना हो जाता है तो लोग उसे रद्दी समझकर एक तरफ रख देते हैं। इस तरह महीनेभर में काफी रद्दी इकट्ठी हो जाती है। इतना ही नहीं, घर में पुरानी किताबें, कॉपियां व अन्य आइटम्स होती है। ये एक तरह का अतिरिक्त सामान होता है, जिसे हम पहले इकट्ठा करते हैं और फिर बाद में बेच देते हैं। हालांकि, जितने समय तक यह आइटम्स अपने घर में रखते हैं, इनका गहरा असर आपके जीवन पर पड़ता है।
इसलिए, यह कहा जाता है कि आप इन चीजों को सही जगह पर रखें, ताकि इनका नेगेटिव असर आप पर ना पड़े। वास्तु में इन पुरानी आइटम्स व रद्दी को रखने की एक सही जगह व तरीका बताया है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि आपको पुरानी किताबें व रद्दी आइटम्स को किस तरह रखना चाहिए-
यूं रखें पुराने अखबार
अगर आपको अखबार पढ़ने का शौक है और इसलिए आप अपने घर के लिए अखबार मंगवाते हैं तो ऐसे में आप उन्हें हमेशा पश्चिम दिशा के बिल्कुल मध्य में रखें। इन्हें कभी भी पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। अगर आप इन्हें सूर्य की दिशा में रखती हैं तो इससे घर में नेगेटिविटी क्रिएट होती है। इससे बच्चों के मानसिक विकास व पढ़ाई पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: घर में चाबियां रखते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
मैगजीन को रखें इस तरह
वहीं घर में कई तरह की मैगजीन अक्सर आती रहती हैं। वुमन मैगजीन से लेकर अन्य कई तरह की मैगजीन लोग घर में मंगवाते हैं और पढ़ने के बाद वे रद्दी बन जाती हैं। इस तरह की मैगजीन को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखा जा सकता है।
साउथ-ईस्ट में रखें रद्दी
अगर आपको अपने घर के पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में इस तरह रद्दी रखने की जगह नहीं मिल रही हैं तो आप साउथ-ईस्ट दिशा (दक्षिण-पूर्व दिशा में न रखें ये चीज़ें) में भी इन्हें रख सकती हैं। हालांकि, इस दिशा में पुरानी किताबें, अखबार व अन्य रद्दी रखते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप इन्हें बहुत लंबे समय के लिए यहां पर ना रखें।
धार्मिक पुस्तकों को बेचने से बचें
कई बार घर में कई तरह की धार्मिक पुस्तकें इकट्ठी हो जाती हैं और जब लोग अपने घर की रद्दी बेचते हैं तो ऐसे में वे उन धार्मिक पुस्तकों को भी रद्दी में बेच देते हैं। हालांकि, इन पुस्तकों को बेचने की सलाह नहीं दी जाती है। अगर आपके पास ऐसी किताबें हैं तो बेहतर होगा कि आप इन पुस्तकों को किसी धार्मिक संस्था को दान कर दें।
इसे भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार किचन को घर में कहां होना चाहिए
इन जगहों पर रखने से बचें रद्दी
रद्दी के सामान को अक्सर इकट्ठा किया जाता है और फिर उन्हें कुछ वक्त बाद बेचा जाता है। ऐसे सामान को भूलकर भी उत्तर-पूर्व दिशा के कोने में नहीं रखना चाहिए। अगर ऐसे सामान को उत्तर-पूर्व दिशा के कोने में रखा जाता है, तो इससे घर में हमेशा ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहती हैं। साथ ही, इन्हें दक्षिण-पश्चिम के कोने में भी नहीं रखना चाहिए। इस जगह पर रखने से रद्दी के बिकने का नंबर ही नहीं आएगा और आपके घर में धीरे-धीरे बहुत अधिक रद्दी जमा होती जाएगी।
तो अब आप भी अपने घर में रद्दी रखते समय इन नियमों का ध्यान रखें और अपने घर में नेगेटिविटी का संचार ना होने दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों