अगर अपने बच्चे की हैंड राइटिंग सुधारनी है, तो इन तरीकों को जानें

क्‍या आप आपने बच्‍चे की राइटिंग को लेकर परेशान हैं और समझ नहीं पा रही हैं कि किन बातों पर गौर किया जाए ताकि उनकी खराब राइटिंग सुधर जाएं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ आसान से टिप्‍स।

improve your childs handwriting main

बच्‍चे का पढ़ने में मन लग रहा है या नहीं, इस बात का पता ऐसे लगा सकती हैं कि अगर बच्‍चा पढ़ाई पर ध्‍यान दे रहा है तो वह बहुत मन लगाकर लिखेगा भी। हैंड राइटिंग भी पढ़ाई का अहम हिस्‍सा है। वहीं, बच्चों की राइटिंग गंदी होने के कई नुकसान हैं जैसे- अगर बच्चे की राइटिंग खराब होगी, तो टीचर से डांट पड़ सकती हैं। इसके अलावा खराबराइटिंगके चलते उन्हें उन्‍हें परीक्षा में कम अंक मिलेंगे। जब बच्‍चा नया-नया पढ़ना शुरू करता है तो यह उसके सीखने का सबसे अच्‍छा समय होता है। इस उम्र में बच्‍चा चीजों को आसानी से सीख लेता हैऔर उन पर की गई मेहनत बहुत जल्‍दी रंग लाती है। शुरू के दिनों में बच्‍चे से छोटे-छोटे शब्दों को लिखवाने की कोशिश करें। पेरेंट्स बच्चों को बहुत ही छोटी उम्र में अंग्रेजी के अक्षरों, हिंदी के वर्णमाला और गिनतियों को सिखाना शुरू कर देते हैं। साथ ही, इस बात पर भी ध्यान देते हैं कि बच्चे की हैंड राइटिंग अच्‍छी हो। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आपको अपने बच्‍चे की हैंड राइटिंग सुधारने के लिए क्‍या करना होगा।

improve your kids handwriting inside

इसे जरूर पढ़ें: बच्चे के वार्डरोब को आर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं यह आसान टिप्स

सही से पेन और पेंसिल पकड़ना सिखाएं

सबसे पहले बच्चे को पेन या पेंसिल सही से पकड़ना सिखाएं। बच्चों की राइटिंग सुधारने के लिए उन्हें पेन या पेंसिल हमेशा अंगुठे और उसके पास वाली अंगुली के बीच में पकड़ना सिखाएं। इसे पकड़ते समय या लिखते समय ज्यादा जोर देने से मना करें। इसके लिए आप ऐसी पेन या पेंसिल भी खरीद सकती हैं, जिसे खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए डिजाइन किया गया हो, इससे उन्‍हें सही ग्रिप मिलेगा।

how to improve your kids handwriting inside

होमवर्क का दबाव ना डालें

स्कूल से बच्चों को होमवर्क के लिए 5 से 6 शब्द या अक्षर लिखने के लिए दिए जाते हैं। जिन्हें लिखने में बच्चेशुरू में तो काफी ध्यान देते हैं, लेकिन आधा होमवर्क खत्म होने से पहले ही वे इस काम से बोर हो जाते हैं और जल्दी से इसे निपटाने के चक्कर राइटिंग खराब कर जाते हैं। उनकी इस आदत को बदलने के लिए और लिखावट सुधारने के लिए उनका होमवर्क खेल-खेल में करवाएं, जैसे- कोई शब्द लिखना है, तो उसे उस शब्द से जुड़ी कोई तस्‍वीर दिखाएं या किसी गेम के जरिए लिखने के लिए कहें।

चमकीले पेंसिल का इस्तेमाल करें

बच्चे को राइटिंग के लिए सिंपल पेंसिल की जगह स्केच पेन या फिर ग्लिटर पेन (स्टडी टेबल और कमरे को कैसे सजाएं) दें। इस तरह के पेन से लिखने में बच्‍चों का मन लगेगा और हैंड राइटिंग की प्रैक्टिस करना कम बोरिंग महसूस होगा।

धीरे-धीरे लिखने को कहें

बच्चे को सबसे पहले शब्दों और अक्षरों को धीरे-धीरे लिखना सिखाएं। बच्चे पर जल्दी से होमवर्क खत्म करने का दबाव ना बनाएं। इस बात को समझे की बच्चा जल्दबाजी में कभी भी अच्छी राइटिंग में नहीं लिख पाएगा।

know how to improve your kids handwriting inside

बार-बार एक ही शब्द ना लिखवाएं

बच्चे की हैंड राइटिंग सुधारने के लिए उन्‍हें प्रैक्टिस करवाते समय हर दिन अलग-अलग शब्दों को लिखने को कहें। बार-बार एक ही शब्द लिखकर बच्चा बोर हो सकता है और उसका ध्यान राइटिंग सुधारने से हट सकता है।

बहुत देर तक राइटिंग करने को ना कहें

बच्चे की राइटिंग सुधारने के लिए उसे बहुत देर तक पढ़ने या प्रैक्टिस करने के लिए फोर्स ना करें। इससे बेहतर है कि आप उसे एक दिन में दो बार थोड़े-थोड़े समय के लिए राइटिंग करवाएं।

किसी शीशे या मिट्टी पर लिखवाएं

बच्चे की राइटिंग सुधारने का सबसे अच्‍छा तरीका यह है की आप उसे पेपर पेंसिल से हटकर कुछ और चीजों पर भी लिखने को कहें, जैसे की शीशे या मिट्टी पर। ऐसा करने में बच्चे को मजा आएगा और वो खुद इसमें रूचि लेगा।

kids handwriting inside

अक्षरों के बनावट पर ध्यान दें

बच्चा जब राइटिंग कर रहा हो तो उसकी अक्षरों की बनावट पर ध्‍यान दें, अगर आपको लग रहा है कि बच्‍चा (बच्चों की स्टडीज नहीं होगी डिस्टर्ब, जानें कैसे) उस शब्‍द को सही से बनाकर नहीं लिख रहा तो आप उसे शब्‍द को सही तरीके से लिखना सिखाएं। शुरूआत में इस बात पर ध्‍यान दें कि बच्‍चा अक्षरों को बड़े-बड़े आकार में लिखे।

उनकी परेशानी को नोट करें

जब भी बच्चे को हैंड राइटिंग की प्रैक्टिस करवाएं, तो इस बात पर ध्‍यान दें कि उसे किस तरह की परेशानियां आ रही है। अगर बच्‍चे को यह सारी परेशानियां बार-बारआ रही हैं तो बातों पर ध्‍यान देकर उस परेशानी को खत्‍म करने की कोशिश करें - जैसे लगभग एक जैसे ही दिखने वाले शब्दों को लेकर कंफ्यूज होना इत्‍यादि।

इसे जरूर पढ़ें: Unlock 1.0: बच्चों के स्‍कूल अभी नहीं खुले है तो ऐसे में कैसे डालें उनमें e-learing की आदत

इन तरीकों से आप अपने बच्‍चे की राइटिंग को आसानी से सुधार सकती हैं। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।

Photo courtesy- (freepik.com)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP