साल का वो समय आ गया है जब अप्रेजल फीवर सभी के सिर चढ़कर बोलने लगा है। लगभग हर कंपनी में धीरे-धीरे अप्रेजल्स की बात हो रही है और कई जगह तो रिव्यू भी शुरू हो गया है। इस दौरान कर्मचारियों को जो चीज सबसे ज्यादा परेशान करती है वह रिव्यू ही तो है। आपके काम को लेकर क्या पूछ लिया जाएगा और क्या आप अपने काम को श्योर हो पाएंगे। भले ही आपने साल भर बहुत मेहनत की हो, लेकिन अप्रेजल इंटरव्यू में थोड़ी सी भी झिझक आपको परेशान कर सकती है। यकीनन आपको एक बात ध्यान रखने की जरूरत है कि इस दौरान कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी होता है।
अगर आपको भी जल्द ही अपनी रिव्यू मीटिंग में जाना है, तो क्यों ना कुछ ऐसी चीजें की जाएं जिनकी मदद से आप अपने बॉस को इम्प्रेस कर पाएं। चलिए आज आपको इसके बारे में ही बताते हैं।
क्या आप मुझे इसके बारे में और बता सकते हैं?
यह सवाल आपके परफॉर्मेंस रिव्यू में बहुत काम आ सकता है। दरअसल, मैनेजर के पास आपकी परफॉर्मेंस का लेखा-जोखा पहले से ही मौजूद रहता है। ऐसे में अगर आपके रिव्यू के बाद वह फिर भी आपके काम को लेकर सवाल करता है, तो आप यह सवाल पूछ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Govt Jobs Without Exam: बिना लिखित परीक्षा सरकारी नौकरी पाने के लिए HAL में ऐसे करें अप्लाई
दरअसल, सवाल पूछने का अंदाज ही सब कुछ कह सकता है। इस सवाल के साथ आप पूछें, " मुझे लगता है मैंने अपने काम के बारे में आपको सब कुछ बता दिया है, लेकिन अगर आपको और जानना है, तो क्या आप मुझे इसके बारे में और बता सकते हैं?"
यह सवाल उन्हें समझाएगा कि आपकी अंडरस्टैंडिंग बहुत है और आप अपने काम को लेकर ज्यादा इंटरेस्टेड हैं। आपको यह पता है कि किस तरह से आप अपने काम की रिपोर्ट दे सकते हैं।
मैं इसके बारे में आपको थोड़ी और जानकारी देना चाहता हूं...
यह जवाब तब दिया जा सकता है जब मैनेजर को आपके रोजाना के काम के बारे में ज्यादा जानकारी ना हो। मैनेजर अगर रोजाना आना जाना नहीं करता है या किसी और लोकेशन पर बैठता है, तो यह लाइन उसे इम्प्रेस करने के लिए काफी है।
यह लाइन आपके काम को हाइलाइट करने का मौका होगी और आप अपने जवाब उनके सवाल के पहले ही दे देंगे।
इसे जरूर पढ़ें- इन टिप्स से मिलेगी अच्छी नौकरी
अपने टारगेट और गोल्स को अच्छे से याद करके जाएं
कई लोग साल भर अपनी परफॉर्मेंस तो सही करते हैं, लेकिन फिर भी अपने टार्गेट्स के बारे मं बताना
भूल जाते हैं। अगर आपको सभी नंबर्स ठीक से याद हैं, तो इससे साबित होता है कि आपको अपना जॉब डिस्क्रिप्शन भी ठीक से पता है और आप आगे भी ठीक से काम कर सकते हैं।
आपकी कोशिश अगर बहुत ज्यादा रही है, तो उसी हिसाब से आपका रिजल्ट भी होगा। यही चीज आपको मैनेजर को समझानी है। आपको अपना प्लान पहले से ही तैयार करके रखना है।
अगले साल की प्लानिंग के बारे में थोड़ी जानकारी दें...
आपको मैनेजर को यह बताना होगा कि आप अभी इस कंपनी को छोड़ने की तैयार नहीं कर रहे हैं। यह तरीका मैनेजर को बताएगा कि आप आगे भी कंपनी के बारे में सोच रहे हैं। अपने फ्यूचर प्लान डिस्कस करें और बताएं कि किस तरह से आप कंपनी की ग्रोथ में भागीदारी करेंगे। आप ऐसी चीजों का भी ध्यान रखें जिससे बेहतर इम्प्रूवमेंट हो पाए।
आपने सवाल जरूर तैयार करके जाएं
परफॉर्मेंस रिव्यू वन वे प्रोसेस नहीं होता है। आपको भी सवाल पूछने की कोशिश करनी चाहिए। टीम का गोल, अचीवमेंट, टास्क आदि सब कुछ जानने के बाद ही आपको आगे बढ़ना चाहिए। मैनेजर से सवाल करने पर आपको उनका गोल भी समझ आएगा और चीजें स्ट्रीमलाइन होंगी।
पॉजिटिव और प्रोफेशनल बने रहें...
आपको अपने मैनेजर के साथ पॉजिटिव अप्रोच रखना होगा। अगर आप पॉजिटिव नहीं बने रहेंगे, तो मैनेजर को लगेगा कि आप कॉन्फिडेंट नहीं हैं। इसी के साथ, हमेशा ध्यान रखें कि आप ऑफिस में हैं। रिव्यू मीट कई बार गलत ट्रैक पर जा सकती है जिससे परेशानी आपको ही होगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना प्रोफेशनल बिहेवियर ना छोड़ें। किसी भी तरह की बहस ना सिर्फ आपके अप्रेजल को खराब कर सकती है, बल्कि आगे कंपनी में आपकी जगह को भी खराब कर सकती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों