Gardening Tips: घर में गार्डनिंग करने के लिए जरूरी नहीं है कि हर बार महंगे गमले में ही पौधा उगाया जाए, इसके लिए आप घर में रखे पुराने समान जैसे टब, बाल्टी या मग जैसे बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लास्टिक के पुराने बर्तन में वाटर लिली का खूबसूरत पौधा उगाया जा सकता है। वाटर लिली एक खूबसूरत और आकर्षक जलीय पौधा होता है। यह पौधा दुनिया भर में उगाया जाता है और कई अलग-अलग प्रकार की वाटर लिली मौजूद हैं। वाटर लिली अपने सुंदर फूलों के लिए जानी जाती है। इन फूलों का आकार और रंग अलग-अलग हो सकते हैं। वाटर लिली का इस्तेमाल अक्सर तालाबों, झीलों और नदियों को सजाने के लिए किया जाता है।
यह पौधा घर के अंदर या बाहर दोनों जगह उगाया जा सकता है। ये पौधे पानी को शुद्ध करने, ऑक्सीजन देने और मछलियों के अलावा अन्य जलीय जीवों को रहने में मदद करते हैं। वहीं, वाटर लिली के फूल, फल, पत्ते और जड़ों में कई औषधीय गुण होते हैं। इनका इस्तेमाल कई प्रकार की बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है।अगर आप घर में रखी प्लास्टिक की बाल्टी में वाटर लिली उगाना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं:
प्लास्टिक की बाल्टी में वाटर लिली उगाने के लिए प्रक्रिया:
- सबसे पहले, प्लास्टिक की बाल्टी या टब को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- कोशिश करें ये टब 18 से 20 इंच का हो।
- इसके बाद दूसरा टब या फिर मिट्टी का कटोरा ले लें, जो 8 से 12 इंच का हो।
- इनमें से किसी एक में 50% रेत या मिट्टी का मिश्रण मिला कर लिली का पौधा लगा लें।
- बाल्टी या टब को एक ऐसी जगह पर रखें जहां उसे पर्याप्त धूप मिले।
- अब 50% पानी वाले टब में वाटर लेवल मेंटेन करके लिली का पौधा डुबो दें।
- या वाटर लिली के पौधे को बाल्टी या टब में रखें और उसे पानी से भर दें।
- पौधे की नियमित तौर पर देखभाल करें, क्योंकि वाटर लिली के पौधे में मच्छरों के होने का डर रहता है।

प्लास्टिक की बाल्टी में वाटर लिली की करें देखभाल:
- पौधे को हर दिन पानी दें और पौधे को हर 10 से 15 दिन में नए पानी से बदल दें।
- पौधे को कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें।
- वाटर लिली में मच्छर तेजी से फैलते हैं, इसलिए इसकी देखभाल में आप मोलीज़ और गप्पी दोनों ही पसंदीदा एक्वेरियम मछलियां होती हैं।
- इनको अपने गमले में डाल सकते हैं, जिससे आपका पौधा दिखने में आकर्षक लग सकता है। ये मछलियां साथ ही कीटों का सेवन करते हैं।
इसे भी पढ़ें: How to Grow Rain Lily Plant: घर पर ऐसे लगाएं रेन लिली का पौधा, खिल उठेगा आपका गार्डन
प्लास्टिक की बाल्टी में लगे वाटर लिली के लिए फॉलो करें ये टिप्स:
- वाटर लिली एक बहुत ही कम रखरखाव वाला पौधा होता है।
- अगर आप वाटर लिली के कई पौधे उगाना चाहते हैं, तो आप एक ही बाल्टी में कई पौधे लगा सकते हैं।
- आप वाटर लिली के पौधे को घर के अंदर एक बड़े बर्तन में भी उगा सकते हैं।
- अगर आप इन आसान तरीकों का पालन करेंगे, तो आप अपने घर में वाटर लिली का खूबसूरत पौधा उगा सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों