How To Grow Vegetable Plants In PVC Pipe: शहरों में बहुत ही छोटे घर होते हैं। यहां लोगों के पास रहने के लिए ही जगह पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में गार्डनिंग लवर्स अपने शौक को पूरा नहीं कर पाते। गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोगों को अपनी पसंद के फूल और पौधे लगाने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है, लेकिन शहरों में और छोटे घरों में ये सपना अधूरा रह जाता है। हालांकि, सही तरीके से गार्डनिंग करने पर आपकी यह समस्या आसानी से हल हो सकती है।
अगर आप 50-60 गज के मकान में रहते हैं और आपके पास छोटी-सी छत है, तो आप इतने ही एरिया में तरह-तरह की सब्जियां ग्रो कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीवीसी पाइप वाली खास गार्डनिंग ट्रिक को आजमाना होगा। आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे, पीवीसी पाइप वाले गार्डनिंग ट्रिक के बारे में बताएंगे। आइए जानें, पीवीसी पाइप में एक साथ ढेर सारे पौधे कैसे उगाएं?
पीवीसी गार्डनिंग के लिए क्या चाहिए
- PVC पाइप
- पाइप कटर
- ड्रिल और ड्रिल बिट
- पेंट या वार्निश
- पौधे और मिट्टी
पाइप को ऐसे करें तैयार
सबसे पहले 4 इंच के पाइप में 6 से 8 इंच लंबे अलग-अलग कट लगा लें, जहां भी आपको पौधे लगाने हैं। पाइप में छेद करने के लिए ड्रिल करें। ये काम आपको बहुत ही सावधानी से करना है। छेद करने के बाद मेटल फाइल की मदद से रफ किनारों को चिकना कर लें। पाइप क चिकना करने के लिए आप पेंट या वार्निश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
पाइप की मदद से पौधे कैसे लगाएं?
पीवीसी पाइप की मदद से टेरेस गार्डन बनाने के लिए पाइप को कट कर रस्सी करके रस्सी की मदद से दीवारों में बांध लें। इसे अच्छे से फिक्स करने के बाद इसमें आप आसानी से पसंद के पौधे लगा सकते हैं। आप चाहें, तो पाइप को खड़ा करके भी रख सकते हैं। इस तरीके से भी आपके बहुत सारे पौधे तैयार हो जाएंगे।
पाइप में पौधे कैसे लगाएं?
सबसे पहले कोकोपीट और वर्मी कंपोस्ट को मिक्स करके अच्छा-सा मिश्रण बनाएं। इसमें 20% मिट्टी मिलाकर इन मिश्रण को पाइप में भरें। इसके बाद छेद वाली जगहों पर अपनी पसंद के सब्जी वाले पौधे लगा लें। इसमें आप हर तरह के पौधे लगा सकते हैं। ध्यान रहे, पानी की निकासी के लिए भी उसमें छेद करें। पौधे वाले होल की मदद से आप रोजाना प्लांट्स में पानी भी डाल सकते हैं।
यह भी देखें- Gardening Hacks: घर पर बेकार पड़े पीवीसी पाइप का करें गार्डन में इस्तेमाल, नहीं पड़ेगी फ्लावर पॉट की जरुरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों