Turai Growing Tips: बाजार जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अगर इस तरह से घर में उगाएंगी तोरई

बीमारियों से बचने के लिए अधिकतर लोग अपने घर, छत और बालकनी में सब्जी के पौधे, जैसे तोरई, लौकी, भिंडी, गाजर, मूली, पालक वगैरह उगाना पसंद करते हैं। अगर आप भी घर पर तोरई उगाना चाहती हैं, तो इन टिप्स से आप टोकरी भर-भर के सब्जी पा सकती हैं।
image

How To Grow Tori: बागवानी का शौक न रखने वाले लोगों को सब्जी और फल का पौधा उगाना मुश्किल लगता है। लेकिन, आपको बता दें,कि आप कुछ समय निकालकर पौधों की देखभाल कर सकती हैं। अगर आप अपने छोटे से बगीचे में तोरई उगाना चाहती हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप ढेर सारी सब्जी पा सकती हैं। चलिए जानते हैं, तोरई या नेनुआ उगाने का तरीका।

घर पर तोरई उगाना न केवल एक मजेदार काम है बल्कि इससे आपको ताजी और हेल्दी तोराई भी मिल सकती है। इससे आप बाजार जाने की झंझट से बचने के साथ-साथ क्वालिटी वाली सब्जी पा सकती हैं।

तोरई लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (How to grow ridge gourd from seed)

How to grow ridge gourd from seeds

  • तोरई को उगाने के लिए आप किसी भी गमले या कंटेनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए यह सुनिश्चित करें कि उसमें पर्याप्त जगह हो ताकि पौधे अच्छे से फैल सकें।
  • पौधों को ग्रो करने के लिए अच्छी क्वालिटी वालीमिट्टीका उपयोग करें। इसके लिए आप नर्सरी से तैयार मिट्टी ला सकती हैं।
  • अब सबसे जरूरी काम, जिससे पौधे की पैदावार तय होती है, वह है बीज। तोरई के बीज आप किसी भी नर्सरी या ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। ध्यान रखें कि बीज अच्छी क्वालिटी के हों।
  • पौधों को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी ज्यादा गीली न हो।
  • तोरई को धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहां उसे पर्याप्त धूप मिले।
  • पौधों में समय-समय पर खाद डालते रहें ताकि प्लांट स्वस्थ रहे।

इसे भी पढ़ें-सब्जियां उगाने के लिए घर पर ऐसे तैयार करें वेजिटेबल ग्रोइंग बॉक्स

घर की छत पर कैसे उगाएं तोरई (How to grow turai from seed)

  • तोरई का पौधा लगाने के लिए गमले में मिट्टी भरें।
  • अब इसमें छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर प्रत्येक गड्ढे में एक-एक बीज डालें और मिट्टी से ढक दें।
  • बीज बोने के बाद स्प्रे बोतल की मदद से मिट्टी को हल्का सा गीला करें।
  • कुछ दिनों बाद आपको बीज अंकुरित होते हुए नजर आएंगे।
  • अंकुरित होने के बाद पौधे को नियमित रूप से पानी और खाद दें।
  • जब पौधा बड़ा होने लगे तो उसे किसी लकड़ी, रस्सी या दीवार के सहारे से बांध दें।

तोरई पौधे की कैसे करें देखभाल (How to take care turai)

How long does it take for Tori seeds to germinate

  • पौधे को रोग से बचाने के लिए समय-समय पर निरीक्षण कर उसका उपचार करें।
  • तोरई के पौधे को कीटों से बचाने के लिए नीम तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • तोरई जब पूरी तरह से पक जाए तो उसे तोड़ लें।

इसे भी पढ़ें-बीजों की मदद ऐसे ग्रो करें वेजिटेबल प्लांट्स, टोकरी भर मिलेगी सब्जी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP