How To Grow Sun Loving Medicinal Plants: आजकल गार्डनिंग करना लगभग हर किसी को पसंद होता है। घर के गार्डन से लेकर बालकनी में खूबसूरत और औषधीय पौधे लगाना कई लोग पसंद करते हैं।
अगर आपके घर में ठंड के समय अच्छी धूप आती है, तो आप गमले में कई खूबसूरत और औषधीय पौधे लगा सकते हैं। धूप में उगाने वाले औषधीय प्लांट न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाने में काम करते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाने का काम करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे औषधीय प्लांट को उगाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बालकनी, छत, खिड़की के पास या आंगन में (जहां धूप आती है) गमले में उगा सकते हैं। इन पौधों को आप कई बीमारियों के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
धूप में उगने वाले औषधीय प्लांट
- तुलसी
- एलोवेरा
- हल्दी
- मुलेठी
- सर्पगंधा
- लेमनग्रास
धूप में उगने वाले औषधीय प्लांट के लिए सामग्री
- बीज
- खाद
- गमला (मिट्टी का)
- मिट्टी
- पानी
औषधीय पौधों का बीज सही होना चाहिए
अगर आप चाहते हैं कि धूप में उगने वाले पौधे सही से उगे, तो फिर सबसे पहले आपको सही बीज खरीदना चाहिए। अगर आप बीच सही नहीं खरीदते हैं, तो पौधे अच्छी धूप में भी ग्रोथ नहीं करेंगे।
औषधीय प्लांट्स का सही बीज खरीदने के लिए बीज भंडार की दुकान में या फिर किसी नर्सरी में जा सकते हैं। इन दोनों ही जगह प्लांट के अच्छे बीच मिलने के अधिक चांस रहते हैं। बीज भंडार की दुकान से आप प्लांट्स के लिए जैविक खाद भी खरीद सकते हैं।
पौधों के लिए मिट्टी तैयार करें
गमले में औषधीय प्लांट लगाने से पहले आपको मिट्टी तैयार करने की जरूरत है। अगर आप सही से मिट्टी तैयार नहीं करते हैं, तो प्लांट खराब भी हो सकता है। फॉलो करें ये टेप्स-
- सबसे पहले 2-3 मग फ्रेश मिट्टी लीजिए। फ्रेश मिट्टी का मतलब कीड़े या खार-पतवार न हो।
- मिट्टी को कुछ समय के लिए धूप में रखे दें ताकि मिट्टी में मौजूद कीड़े भाग जाए और नमी भी दू हो जाए।
- अब मिट्टी में 1-2 कप जैविक खाद डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
- नोट: औषधीय प्लांट के लिए जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। केमिकल खाद के कारण कई प्लांट खराब हो जाते हैं।
औषधीय प्लांट को लगाने का तारीख
औषधीय प्लांट को गमले में लगाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की जरूरत नहीं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले खाद युक्त मिट्टी को गमले में डालें।
- अब मिट्टी में करीब 1-2 इंच गहरा बीज को दबाकर मिट्टी को बराबर कर लें।
- मिट्टी बराबर करने के बाद गमले में 1 मग पानी डालकर धूप में रख दें।
- नोट: अगर बीज पौधे के रूप में है, तो बीज को गमले में बीच में डालिए और साइड-साइड से मिट्टी डालकर बराबर कार लें। इसके बाद 1 मग पानी डालकर धूप में रख दें।
इसे भी पढ़ें:कड़ी धूप में भी हरे-भरे रहेंगे पौधे, घर के बगीचे में लगाएं ये 5 एवरग्रीन प्लांट्स
औषधीय पौधे लगाने का बाद इन टिप्स का ध्यान रखें
गमले में औषधीय पौधों का बीज लगा देना ही काफी नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि पौधे की ग्रोथ अच्छी हो तो फिर आपको कुछ जरूरी गार्डनिंग ट्रिप फॉलो करने की जरूरत है। जैसे-
- औषधीय पौधे लगाने के बाद आपको नियमित कीटनाशक स्प्रे करते रहना चाहिए ताकि कोई कीड़ा न लगें। इसके लिए आप नींबू, बेकिंग सोडा आदि चीजों से होममेड कीटनाशक स्प्रे बना सकते हैं।
- ठंड के मौसम में भी पौधों में पानी डालना न भूलें। इसके लिए आप सप्ताह में 1-2 बार पानी डाल सकते हैं।
- पौधे की ग्रोथ अच्छी है, इसके लिए आपको समय-समय पर खाद भी जरूर डालना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों