समय-समय पर हम आपको कुछ ऐसी सब्जी और ऐसे फल के पेड़-पौधे उगाने के बारे में बताते रहते हैं जिन्हें आप आसानी से गार्डन में उगा सके। इस लेख से पहले खीरा, टमाटर, नींबू, अदरक, तेजपत्ता का पौधा, लेमनग्रास के साथ-साथ अन्य कई पेड़-पौधे को गार्डन में लगाने के बारे में बता चुके हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको परवल का पौधा लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं।
अगर आपको भरवां परवल पसंद या फिर परवल की भुजिया पसंद है तो फिर आप भी आसानी से गार्डन में उगा सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके गमला में भी परवल का पौधा उगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
परवल का पौधा लगाने के लिए सामग्री
- बीज
- खाद
- मिट्टी
- गमला (ऑप्शनल)
- पानी
बीज का करें सही चुनाव
गार्डन में किसी भी पेड़ और पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले ज़रूरी ये है कि बीज सही होना चाहिए। अगर बीज सही नहीं है तो आप और हम कितना भी मेहनत कर ले पौधा कभी फल नहीं देगा। इसलिए परवल का पौधा लगाने के लिए सही बीज का होना बहुत ज़रूरी है। परवल का सही बीज खरीदने के लिए आप किसी बीज भंडार का रुख कर सकते हैं। बीज भंडार में एक से एक अच्छे किस्म के बीज आसानी से मिल जाते हैं। यहां आप सीड और पौधे, दोनों में से किसी भी बीज का चुनाव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर के गार्डन में उगाती हैं सब्जियां तो फॉलो करें ये टिप्स
बीज लगाने के लिए मिट्टी करें तैयार
अगर बीज सीड के रूप में है तो उसे एक दिन के लिए पानी में भिगोकर रख दें। आप जिस मिट्टी को गमले में डालना चाहते हैं उस मिट्टी को एक से दो बार अच्छे से फोड़कर एक दिन के लिए धूप में रख दें। अगले दिन मिट्टी के एक मग खाद डालकर अच्छे से मिक्स कर दें। (हरी मिर्च का पौधा) मिट्टी में खाद मिक्स करने के बाद मिट्टी को गमले में डालें और मिट्टी में लगभग 1-2 इंच गहरा बीज दबाकर ऊपर से थोड़ी मिट्टी डाल दें। बीज लगाने के बाद एक से दो मग पानी डालना न भूलें।
अगर बीज पौधे के रूप में है तो फिर उसे गमले में लगाने का तरीका दूसरा है। इसके लिए सबसे पहले पौधे को गमले के बीचों-बीच डालें और एक हाथ पकड़े रहे। अब दूसरी हाथ से खाद युक्त मिट्टी गमला में डालकर बराबर कर लें। मिट्टी बराबर करने के बाद ऊपर से खाद और पानी डालकर छोड़ दें।
पौधे के लिए खाद
परवल के पौधे के सही विकास के लिए ज़रूरी है सही खाद का चुनाव करना। अगर केमिकल युक्त खाद का इस्तेमाल करते हैं तो पौधा कभी भी मर सकता है। ऐसे में पौधे के लिए आप जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। गाय, भैंस आदि जानवर के गोबर को भी खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। घर में बचे हुए अतिरिक्त भोजन को भी खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। लगभग एक से दो महीने बाद बीज पौधे के रूप ले लेता है।
नेचुरल कीटनाशक स्प्रे करते रहे छिड़काव
जैसे-जैसे बीज बड़ा होता है वैसे-वैसे कीड़े भी लगने लगते हैं। ऐसे में पौधे से कीड़ों को दूर रखने के लिए नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहे। नेचुरल कीटनाशक स्प्रे आप नीम, पुदीना, बेकिंग सोडा या फिर सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब पौधा बड़ा हो जाए (4-5 फीट बड़ा) तो उसके आसपास कुछ लकड़ियाँ लगाकर रस्सी बांध दें ताकि पौधा अच्छे से फ़ैल सके। कई बार पौधे के आसपास जंगली घास भी उगने लगते हैं ऐसे में उन्हें से समय-मसय पर ज़रूर हटाएं।
इसे भी पढ़ें:वेस्ट चीजों से क्रिएटिव आइडिया अपनाएं और अपने गार्डन को खूबसूरत बनाएं
मौसम और सिंचाई का रखें ध्यान
जब तक परवल का पौधा 4-5 फीट बड़ा नहीं हो जाता तब तक आप उसे तेज धूप से बचाकर ही रखें। जब पौधा बड़ा हो जाए तो आप सप्ताह में दो से तीन बार पानी ज़रूर डालें। इसके अलावा समय-समय पर खाद युक्त मिट्टी को भी गमले में ज़रूर डालें। लगभग आठ से नौ महीने बाद पौधे में फल दिखाई देने लगते हैं। जब परवल खाने योग्य हो जाए तो आप परवल का भरवां या फिर परवल की भुजिया आसानी से बना सकते हैं। इस तरह घर पर उगा परवल का पौधा एकदम केमिकल फ्री होता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@indiagardening.com,myecobin.in)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों