परवल की बेल अगर आपने भी अपने गार्डन में लगा रखी है, लेकिन गर्मी में पौधों को सही पोषण न मिलने के कारण पैदावार कम हो पा रही है, तो इसका सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। कई बार लोग इसमें सिर्फ गोबर की खाद डालते हैं, जिससे पौधे को सभी आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं। पौधे में कई पोषक तत्वों की कमी होने से बेल पर फल भी कम आते हैं। फलों की गुणवत्ता और आकार में सुधार लाने के लिए जरूरी है कि आप इसमें सही खाद डालें। इसकी कमी से फूल झड़ने लगते हैं और फल कम लगते हैं।
अगर आप भी अपने खेत या बगीचे में परवल की भरपूर पैदावार चाहते हैं और अभी तक सिर्फ गोबर की खाद पर ही निर्भर हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। परवल की बेलों पर अधिक-से-अधिक फल पाने के लिए केवल गोबर की खाद पर्याप्त नहीं होती है। यहां हम आपको एक ऐसी साधारण सी चीज के बारे में बताते हैं, जिसे परवल की जड़ के पास डालने से आपकी बेलें फलों से लद सकती हैं। तो आइए इस जादुई चीज का नाम और इसके इस्तेमाल के बारे में जान लेते हैं।
गोबर की खाद के साथ आप एक जादुई चीज- सरसों की खली डाल सकती हैं। दरअसल, सरसों की खली जैविक खाद का एक बेहतरीन स्रोत है, जो पौधों को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश तीनों प्रमुख पोषक तत्व प्रदान करती है। गोबर की खाद पौधों को नाइट्रोजन और फास्फोरस तो देती है, लेकिन सरसों की खली इन सभी पोषक तत्वों का एक संतुलित मिश्रण प्रदान करती है, जो परवल की बेलों में फूलों को फलों में बदलने और फलों की संख्या बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरसों की खली मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाती है, मिट्टी की संरचना में सुधार करती है और मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की गतिविधियों को बढ़ावा देती है, जिससे पौधों को पोषक तत्व आसानी से उपलब्ध हो पाते हैं।
इसे भी पढ़ें- परवल का भरवां पसंद है तो गार्डन में ऐसे लगाएं उसका पौधा
इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: लौकी से भर जाएगी पूरी बेल...अगर जड़ में डाल दिया यह 1 सफेद घोल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।