How Do I Make My Money Plant Grow Faster: मनी प्लांट इंडियन घरों में लगाए जाने वाला सबसे कॉमन प्लांट है। बहुत कम लोग जानते हैं कि इसे पोथोस के नाम से भी जाना जाता है। यह पौधा कम देखभाल में भी हरा-भरा बना रहता है। मनी प्लांट की बेल देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है। अक्सर कुछ गलतियों की वजह से मनी प्लांट की ग्रोथ धीमी हो जाती है और इसके पत्ते भी पीले पड़ने लगते हैं। ऐसे में अगर पौधे को सही ट्रीटमेंट ना दिया जाए, तो उसकी पत्तियां सूखने लगती हैं।
मनी प्लांट का घर में सूखना शास्त्रों में अच्छा नहीं माना जाता। अगर आपके मनी प्लांट की भी ग्रोथ स्लो हो गई है, तो आप एक पानी की मदद से उसे फिर से घना बना सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बताएंगे, जिससे मनी प्लांट की ढेर सारी लताएं उगेंगी और वो घना भी होगा। आइए जानें, मनी प्लांट को घना करने के लिए क्या करें?
यह भी देखें- Money Plant Care Tips: जानिए क्या है मनी प्लांट के बार-बार सूखने का कारण
मनी प्लांट के लिए चावल का पानी किसी अमृत से कम नहीं है। चावल के पानी में पोषक तत्व होते हैं, जो मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए अच्छे माने जाते हैं। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, विटामिन बी और स्टार्च होता है, जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
मनी प्लांट की ग्रोथ के लिए चावल को धोने के बाद उसके पानी को फेंक नहीं। इसके पहले पानी को अलग से स्टोर कर लें। इसके लिए आपको चावल को कुछ देर पानी में भिगोना होगा। आप चाहें, तो चावल को पकाने के बाद बचने वाले मांड को ठंडा करके भी मनी प्लांट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको चावल के पानी को सीधा मनी प्लांट की मिट्टी में डालना है। ध्यान रहे पानी ज्यादा नहीं डालना है। केवल इतना पानी डालें, जिससे मिट्टी की नमी बने रहे। चावल का पानी मनी प्लांट की जड़ में 15 दिन में केवल एक बार डालना चाहिए।
यह भी देखें- गर्मी आने से पहले ही सूखने लगा है मनी प्लांट, 10 रुपये वाले इस ट्रिक से हो सकता है हरा-भरा...माली ने बताया सीक्रेट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her Zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।