Lotus Flowers: बीज की मदद से घर पर भी उगा सकते हैं कमल के फूल, यहां जानें सबसे आसान तरीका

Lotus Flower Growing Tips At Home: अगर आप घर पर ही कमल का पौधा लगाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल से हेल्प ले सकते हैं। यहां हमने बीज की मदद से पौधा उगाने के एक-एक स्टेप्स विस्तार से बताया है। 
image

Lotus Flower Growing Tips At Home: अमूमन घर पर लोग गुलाब, गुड़हल, चमेली और गेंदे जैसे फूल उगाए जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों को घर में ही कमल उगाने का भी शौक होता है। आमतौर पर कमल का पौधा पोखर या तालाब में ही देखा जाता है। इसीलिए कई लोगों को लगता है कि कमल के फूल को घर में उगाना संभव ही नहीं है, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप इसे भी आम फूलों के पौधे की तरह घर में उगा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। घर पर कमल के पौधे को बड़े पॉट या टब में उगाया जा सकता है।
कमल का पौधा दो तरीकों से उगाया जा सकता है। एक किसी नर्सरी से पौधा लाकर घर के किसी पॉट में उगाने का। वहीं दूसरा तरीका है- इसके बीज का इस्तेमाल करके। आज हम आपको बीज से घर पर कमल के पौधे उगाने की सही विधि और एक-एक स्टेप्स बताएंगे। तो चलिए इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानते हैं।

कमल के बीज कहां मिलेंगे?

lotus seeds

कमल के बीजों को कमल गट्टा भी कहा जाता है। आप इन्हें किराना स्टोर या ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी खरीद सकते हैं। यदि आप किराना स्टोर से इसके बीज खरीद रहे हैं, तो थोड़ी ज्यादा मात्रा में लें, क्योंकि कई बीज इसके डैमेज भी होते हैं। वे अंकुरित नहीं होते हैं और इससे पौधे नहीं लगाए जा सकते हैं। खराब बीजों को चेक करने के लिए उनको पानी में डालकर चेक करना होता है। पानी में डालने पर अगर बीज सतह पर बैठ जाए, तो समझ जाइए कि वे अंकुरण के लिए सही हैं और इससे पौधे उगाए जा सकते हैं। वहीं, अगर यह ऊपर ही रहे तो समझिए बीज डैमेज है और इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं है।

कमल के बीज बोने से पहले करें ये काम

lotus seeds growing process

कमल के बीज का बाहरी कोट भारी और सख्त होता है। इसके दो छोर होते हैं। एक तरफ छेद दिखता है और दूसरे साइड पॉइंटेड टिप जैसा होता है। कमल के बीज को लेकर छेद के तरफ से उसे किसी खुरदरे सतह पर घिसना है। ऐसा तब तक करें जब तक इसका सफेद हिस्सा न दिखने लगे। घिसने वक्त ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में बीज डैमेज न हो।

इसे भी पढ़ें-कमल के फूल से दूर करें अपनी ये परेशानियां, ऐसे करें इस्‍तेमाल

बीज से कैसे उगाएं कमल के फूल?

lotus flower growing at home

  • कमल के बीजों को घिसने के बाद बीज को ग्रो होने के लिए एक पारदर्शी गिलास में पानी रखकर उसमें सीड्स डाल दें।
  • बीजों को दो-तीन दिनों तक रखने के लिए इसका पानी बदलते रहें। इसे गर्मी की आवश्यकता होती है, तो गिलास को धूप वाले स्थान पर रखें।
  • एक हफ्ते या 10 दिनों के भीतर कमल के बीज अंकुरित हो जाते हैं और करीब 20 दिनों में ये चार से छह इंच लंबे हो जाते हैं।
  • अब, इसे एक बड़े बर्तन में 50 प्रतिशत भाग में मिट्टी और गोबर की खाद को बराबर मात्रा में मिलाकर भरें।
  • फिर, अंकुरित बीज को हल्के हाथ से 2-3 इंच नीचे दबा दें।
  • इस बर्तन में मिट्टी की सतह से 1-2 इंच ऊपर तक पानी भर दें।
  • आपको एक महीने के भितर इसमें पत्तियां और जड़ें दिखने लगेंगे। धीरे-धीरे कुछ ही दिनों में पौधे में कलियां भी खिलने लगेंगी।
  • बीज अंकुरण से लेकर फूल खिलने में पांच से छह महीने का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें-कमल के फूल से बढ़ाएं बाल और चेहरे की ख़ूबसूरती, इस तरह करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP